ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च किया 11.12 लाख रुपए की क्रूज़र बाइक - जानें क्या है खास

By Abhishek Dubey

2018 ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ब्रिटिश मोटरसाइकिल मेकर ट्रायम्फ ने भारत में इस क्रूज़र बोनेविल स्पीडमास्टर की कीमत 11.12 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी है। नई बोनेविल स्पीडमास्टर ट्रायम्फ के बॉबर बाइक के प्लेटफार्म पर आधारित है, जिसे भारत में पिछले साल 9.56 लाख रुपए एक्स-शोरुम की प्राइस पर लॉन्च किया गया था।

ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च कीया 11.12 लाख रुपए की क्रूज़र बाइक - जानें क्या है खास

ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर में 1,200cc पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है जो 6,100rpm पर 76bhp की पावर और 4,000rpm पर 106Nm का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च कीया 11.12 लाख रुपए की क्रूज़र बाइक - जानें क्या है खास

नए 2018 ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर में LED हेडलैम्प्स, राइड-बाय-वायर, एबीएस, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल, हैंडलबार्स, फॉर्वार्ड-सेट फुटपेग्स और इंजन इममोबलाइजर जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एलसीडी मल्टी इन्फो डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, टू राइडिंग मोड्स और टार्क असिस्ट क्लच दिए गए हैं।

ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च कीया 11.12 लाख रुपए की क्रूज़र बाइक - जानें क्या है खास

नए ट्रायम्फ में 16-इंच के स्पोक व्हील्स, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोक्स और रियर मोनो-शॉक दिए गए हैं। इस क्रूज़र मोटरसाइकिल में 12-लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है और कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 27kpl का एवरेज देती है।

ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च कीया 11.12 लाख रुपए की क्रूज़र बाइक - जानें क्या है खास

नई ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर भारत में हार्ले डेविडसन और इंडियन स्काउट सिक्सटी को कड़ी टक्कर देगी। भारत में ट्रायम्फ स्पीडमास्टर लाल, काले और सफ़ेद कुल तीन रंगों में उपलब्ध होगी।

ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च कीया 11.12 लाख रुपए की क्रूज़र बाइक - जानें क्या है खास

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर विमल ने कहा, " हम बस भारतीय बाइक मार्केट पर प्रभुत्व जमाना नहीं बल्कि भारत में पुरे बाइक एक्सपीरियंस को अपग्रेड करना चाहते है। हम इस केटेगरी को लगातार और मजबूत और ट्रायम्फ जिस बाइक राइड के लिए जाना जाता है, भारतीय लोगों को उसका अनुभव कराना चाहते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Triumph Bonneville Speedmaster launched in India. The new Triumph Bonneville Speedmaster is priced at Rs 11.12 lakh ex-showroom (India). The price includes the recent 5 percent hike for Completely Knocked Down (CKD) bikes. The Bonneville Speedmaster is based on the Triumph Bonneville Bobber, which was launched last year at Rs 9.56 lakh ex-showroom (India). Read all about new Triumph Bonneville Speedmaster in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X