देश में लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 बेहतरीन एडवेंचर बाइकें

एक समय कम्यूटर सेग्मेंट तक सीमित रहने वाला भारतीय दोपहिया बाजार अब काफी आगे निकल चुका है। देश की सड़कों पर अब लगभग हर तरह की बाइकें मौजूद हैं।

बाइक ड्राइविंग का असल मजा स्पोर्ट और एडवेंचर बाइक्स में ही देखने को मिलता है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमताओं से सजी इन बाइकों पर जब युवा हवा से बातें करते हुए फर्राटा भरता है तो वो मंजर वाकई देखने वाला होता है। भारतीय युवाओं में धीमें धीमें एडवेंचर बाइकों का भी क्रेज बढ़ता हुआ दिख रहा है।

देश में लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 बेहतरीन एडवेंचर बाइकें

एक समय कम्यूटर सेग्मेंट तक सीमित रहने वाला भारतीय दोपहिया बाजार अब काफी आगे निकल चुका है। देश की सड़कों पर अब लगभग हर तरह की बाइकें मौजूद हैं। तो आज हम आपको अपने इस लेख में देश की उन टॉप 5 बेहतरीन स्पोर्ट एडवेंचर बाइकों से रूबरू करायेंगे जो बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं। बेशक इन बाइकों को देखकर आपके दिल की धड़कने बढ़ जायेंगी। तो आइये जानते हैं कौन हैं वो टॉप 5 एडवेंचर बाइकें -

देश में लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 बेहतरीन एडवेंचर बाइकें

1. केटीएम 390 एडवेंचर: संभावित लॉन्च - 2019

हमारी इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम इटैलियन वाहन निर्माता कंपनी केटीएम की शानदार स्पोर्ट बाइक केटीएम 390 एडवेंचर का है। जैसा कि, नाम से ही ये बाइक अपने रोमांच का आभास कराती है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में अगले साल उतार सकती है। इस बाइक को भी कंपनी ने अपने मशहूर 390 के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।

देश में लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 बेहतरीन एडवेंचर बाइकें

हालांकि अभी कंपनी ने इस बाइक के तकनीकी जानका​री के बारें में कुछ भी साझा नहीं किया है। लेकिन जानकारों का मानना है कि, कंपनी ने इस बाइक में अपना बेहतरीन 377 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसकी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर ऐसा लगा रहा है कि इसमें लांग ट्रैवेल सस्पेंशन स्पोक्ड रिम का प्रयेाग किया गया है। जो कि लांग ड्राइव के लिए सबसे परफेक्ट है। इस बाइक में लिक्वीड कूल्ड सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया गया है जो कि बाइक को 44 बीएचपी की शानदार पॉवर के साथ 37 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

देश में लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 बेहतरीन एडवेंचर बाइकें

2. बीएमडब्लू जी 310 जीएस: संभावित लॉन्च - 2018

हमारी इस सूची में दूसरा नाम जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्लू की शानदार बाइक BMW G 310 GS का है। आपको बता दें कि, इस साल दिल्ली आॅटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने अपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में प्रदर्शित किया था। जिसके बाद से इस बाइक को भारतीय बाजार में पेश किये जाने की संभावनाओं पर चर्चा शुरू हो गयी थी।

देश में लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 बेहतरीन एडवेंचर बाइकें

अब कंपनी ने सभी अपवाहों को दरकिनार करते हुए इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, इसी वर्ष कंपनी BMW G 310 GS को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। गौरतलब हो कि, इस बाइक में कंपनी ने 313 सीसी की क्षमता का बेहद ही दमदार इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 34 बीएचपी की शक्ति और 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता हैं इसके अलावा इस बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।

देश में लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 बेहतरीन एडवेंचर बाइकें

3. हीरो एक्स पल्स 200: संभावित लॉन्च - सितंबर 2018

इस सूची में तीसरा बड़ा नाम देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटा कॉर्प की आने वाली बाइक Hero XPulse 200 का है। आपको याद होगा कि, जब हीरो मोटो ने होंडा के साथ अपना करार तोड़ा था उस वक्त कंपनी ने अपनी पहली डर्ट बाइक इंपल्स को पेश किया था, हालांकि वो बाइक भारतीय बाजार में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी जिसे आगे चलकर कंपनी ने डिसकंटीन्यू कर दिया था।

देश में लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 बेहतरीन एडवेंचर बाइकें

अब कंपनी एक और बेहतरीन एडवेंचर बाइक Hero XPulse 200 को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को इसी साल सितंबर माह में पेश कर सकती है। इस बाइक को कपंनी ने दिल्ली आॅटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया था, जिसे दर्शकों द्वारा बेहतर प्रतिक्रिया हासिल हुई थी। इस बाइक में कंपनी ने एलईडी हेडलैम्प और एबीएस जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा 21 इंच का शानदार फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील इसे बेहतर एडवेंचर बाइक बनाता है। बताया जा रहा है कि, कंपनी ने इस बाइक में 200 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

देश में लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 बेहतरीन एडवेंचर बाइकें

4. बेनेली टीआरके 502: संभावित लॉन्च - 2018

इटली की एक और बेहतरीन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बेनेली ने बीते साल 2016 में भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन बाइक टीआरके 502 को आॅटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया था। अब कंपनी इस बाइक को स्थानीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इस बेहतरीन बाइक में कंपनी ने 500 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 47 बीएचपी की पॉवर, 45 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।

देश में लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 बेहतरीन एडवेंचर बाइकें

इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स को भी शामिल किया है। आपको बता दें कि, इस बाइक में जो इंजन प्रयोग किया जा रहा है वो एक पैरलल ट्वीन इंजन है। कंपनी ने अपनी टीआरके 502 को बेहद ही शानदार लुक दिया है। इसमें कंपनी ने एडजेस्टेबल विंड स्क्रीन, स्पलिट सीट, 320 एमएम का डिस्क, 17 इंच का एलॉय व्हील प्रदान किया है। देखने में ये बाइक बेहद ही शानदार है इसके अलावा इसका दमदार इंजन इसे एक आदर्श एडवेंचर बाइक बनाता है।

देश में लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 बेहतरीन एडवेंचर बाइकें

5. सुजुकी वी-स्टॉर्म 250: संभावित लॉन्च- 2019

स्पोर्ट और एडवेंचर बाइकों का जिक्र हो और सुजुकी का नाम न आये ऐसा भला कैसे हो सकता है। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी भी भारतीय बाजार में अपनी शानदार एडवेंचर बाइक Suzuki V-Storm 250 को पेश करने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस बाइक को बीएमडब्लू के जी 310 जीएस के अनव्हील करने के बाद प्रदर्शित किया था। उसी के बाद से इस बाइक को भारतीय बाजार में उतारे जाने की चर्चाएं शुरू हो गयी थी।

देश में लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 बेहतरीन एडवेंचर बाइकें

बताया जा रहा है कि कंपनी Suzuki V-Storm 250 को अगले वर्ष के शुरूआती महीनों में पेश कर सकती है। कंपनी ने इस बाइक में 250 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 24 बीएचपी की पॉवर और 23.4 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा ये बाइक कई तरह के एक्सेसरीज के साथ आ रही है। इसमें इंजन गॉर्ड को भी शामिल किया गया है जो कि आॅफरोडिंग के दौरान बेहतर अहसास करायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Now there are many manufacturers waiting to launch their products in the much-in-demand segment. Which are these highly-awaited adventure bikes that will be launched soon in India? Let’s find out!
Story first published: Thursday, June 28, 2018, 18:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X