लांग ड्राइव के लिए 250 सीसी के अंदर की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बजट बाइकें

आज हम आपके लिए लेकर आये हैं, भारतीय बाजार में मौजूद 250 सीसी की क्षमता के अंदर की ऐसे शानदार बाइकों की एक लिस्ट जो एक बेहतर टूरिंग बाइक साबित होंगी।

लांग ड्राइव पर जाना हर युवा की पहली पसंद होती है। हाइवे पर एक दमदार बाइक से हवा से बातें करते हुए फर्राटा भरना एक सुखद एहसास देता है। लेकिन इस अहसास को पाने के लिए आपके पास प्लान के साथ ही एक बेहतरीन टूरिंग बाइक का भी होना बेहद जरूरी है जो कि आपके इस सफर को शानदार बना सके। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं, भारतीय बाजार में मौजूद 250 सीसी की क्षमता के अंदर की ऐसे ही शानदार बाइकों की एक लिस्ट जो एक बेहतर टूरिंग बाइक साबित होंगी। तो आइये जानते हैं उन 5 बेहतरीन बाइकों के बारे में जो आपके लांग ड्राइव प्लान को बेहतर बनायेंगी -

लांग ड्राइव के लिए 250 सीसी के अंदर की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बजट बाइकें

होंडा सीबीआर 250R:

जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा की शानदार बाइक होंडा सीबीआर 250 आर हमारी इस सूचि में शामिल पहली बाइक है। लंबे समय से भारतीय बाजार में ये बाइक बेहतर प्रदर्शन कर रही है हाल ही में कंपनी ने इसके अपडेटेड वर्जन को पेश किया है। लंबी दूरी की ड्राइव के लिए होंडा सीबीआर एक बेहतर विकल्प साबित होगी।

लांग ड्राइव के लिए 250 सीसी के अंदर की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बजट बाइकें

इस साल मार्च म​हीने में कंपनी ने इस बाइक के नये वर्जन को पेश किया जिसे BSIV नॉर्म्स के तहत तैयार किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में 249.6 सीसी की क्षमता का शानदार सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को बेहतर गति के साथ रोड़ पर मजबूत पकड़ प्रदान करता है। इसके अलावा इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS तकनीकी का भी प्रयोग किया गया है, जो कि आपको रफ्तार के साथ ही ब्रेकिंग के दौरान बेहतर संतुलन भी प्रदान करता है। होंडा सीबीआर 250 आर की कीमत 1,93,666 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

लांग ड्राइव के लिए 250 सीसी के अंदर की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बजट बाइकें

सुजुकी जिक्सर SF ABS:

इस फेहरिस्त में दूसरी टूरिंग बाइक के तौर पर सुजुकी की बेहतरीन जिक्सर एसएफ एबीएस को शामिल किया है। इस बाइक में कंपनी ने एबीएस तकनीकी का प्रयोग किया है। इसकी खास बनावट आपको तेज रफ्तार में बेहतरीन राइडिंग का अनुभव कराती है। हवा को चीरते हुए आगे बढ़ने वाला इसका खास डिजाइन युवाओं को बेहद पसंद आता है।

लांग ड्राइव के लिए 250 सीसी के अंदर की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बजट बाइकें

कंपनी ने इस बाइक में 155 सीसी की क्षमता की एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। यदि आप पांचवे गियर में इस बाइक को 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर भी दौड़ाते हैं तो ये पूरी तरह संतुलित होकर रोड़ पर दौड़ती है। इसके अलावा इसका गियर चेंज सिस्टम भी काफी स्मूथ है, राइड के दौरान इसका थ्रोटल रिस्पांस बेहद ही शानदार है। कंपनी ने इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस तकनीकी का प्रयोग किया है जो आपको बेहतर ब्रेकिंग मुहैया कराता है। भारतीय बाजार में सुजुकी जिक्सर की कीमत 96,386 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

लांग ड्राइव के लिए 250 सीसी के अंदर की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बजट बाइकें

सुजुकी इंट्रूडर 150 FI:

सुजुकी की एक और बेहतरीन बाइक सुजुकी इंट्रूडर 150 FI भी आपके लिए बजट में एक शानदार टूरिंग बाइक साबित होगी। आपको बता दे कि, ये भारतीय बाजार में मौजूद सबसे किफायती क्रूजर बाइक है जो कि आपको शानदार परफार्मेंश के साथ ही आरामदेह सफर प्रदान करता है। जब भी आप इस बाइक को लेकर सड़क पर उतरते हैं तो लोगों की निगाहें बरबस ही इसकी तरफ दौड़ने लगती है।

लांग ड्राइव के लिए 250 सीसी के अंदर की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बजट बाइकें

इसका शानदार लो सीट अरेंजमेंट और आसानी से हैंडबार तक पहुंचते हाथ आपके कम्फर्ट लेवल को और भी बढ़ा देते हैं। कंपनी ने इस बाइक में जिक्सर के ही इंजन को ट्यून करने के बाद इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का प्रयोग किया गया है। भारतीय बाजार में सुजुकी इंट्रूडर 150 FI की कीमत 1,06,896 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

लांग ड्राइव के लिए 250 सीसी के अंदर की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बजट बाइकें

बजाज एवेंजर 220 क्रूज:

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज आॅटो की शानदार क्रूजर बाइक एवेंजर 220 हमारी इस सूचि में चौथे पायदान पर है। लंबे समय से ये बाइक भारतीय बाजार में मौजूद है और इस बाइक को पसंद करने वालों का एक खास वर्ग है। इस बाइक को अमेरिकन स्टाइल क्रूजर के तौर पर तैयार किया गया है।

लांग ड्राइव के लिए 250 सीसी के अंदर की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बजट बाइकें

कंपनी ने इस बाइक में 220 सीसी की क्षमता का आॅयल कूलर DTS-i इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि लांग ड्राइव और बेहतर राइडिंग के लिए उपयुक्त है। इसके अलावा इसका पिलॅन सीट ​आपको ड्राइव के दौरान आरामदायक सफर का अहसास करता है। कंपनी ने इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। भारतीय बाजार में बजाज एवेंजर 220 क्रूज की कीमत 94,963 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

लांग ड्राइव के लिए 250 सीसी के अंदर की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बजट बाइकें

बजाज पल्सर NS200 एबीएस:

बजाज आॅटो की बेहद ही लोकप्रिय बाइक पल्सर की सीरीज का एनएस 200 एबीएस को भी इस सूचि में शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में बाजाज पल्सर की लोकप्रियता सबसे ज्यादा रही है और कंपनी ने इस बाइक की एक पूरी सीरीज को पेश किया है। जिसमें Pulsar NS200 बेहद ही खास है।

लांग ड्राइव के लिए 250 सीसी के अंदर की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बजट बाइकें

कंपनी ने इस बाइक में 199.5 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर ट्रीपल स्पार्क DTS-i इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा लिक्वीड कूलिंग फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम इसे और भी खास बनाता है। भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एनएस 200 की कीमत 1,11,411 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Here we have bring a lift of top 5 best touring friendly Bikes Under 250cc in Indian market.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X