ये हैं देश की टॉप 5 कम कीमत में ABS से लैस बाइकें

बाइक राइडिंग, स्पीड और ब्रेकिंग इन सबके बीच एक गहरा ताल्लूक होता है, और रफ्तार वही अच्छी होती है जो नियंत्रण में हो। स्पीड को कंट्रोल करने के लिए आज के समय में सबसे कारगर तकनीकी ABS है।

बाइक राइडिंग, स्पीड और ब्रेकिंग इन सबके बीच एक गहरा ताल्लूक होता है, और रफ्तार वही अच्छी होती है जो नियंत्रण में हो। स्पीड को कंट्रोल करने के लिए आज के समय में सबसे कारगर तकनीकी ABS है। एबीएस यानी की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जो कि आपके बाइक को नियंत्रण के साथ संतुलन भी प्रदान करता है।

ये हैं देश की टॉप 5 कम कीमत में ABS से लैस बाइकें

आज कल लोगों के बीच ABS तकनीकी से लैस बाइकों का जबरजस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। देश में सड़कों की हालत से कोई भी अनजान नहीं है और शायद यही कारण है कि, ज्यादा से ज्यादा वाहन निर्माता अपने बाइकों में ABS ब्रेकिंग प्रणाली को तरजीह दे रहे है। आज हम अपने इस लेख आपके लिए लेकर आये है देश के टॉप 5 बजट ABS बाइक्स।

ये हैं देश की टॉप 5 कम कीमत में ABS से लैस बाइकें

1. सुजुकी जिक्सर - कीमत 87,250 रुपये

हमारी इस सूचि में सबसे पहली बाइक सुजुकी जिक्सर है। जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने इस बाइक को बेहद ही सटीक लुक दिया है जो कि, युवाओं को खासा लुभाता है।

ये हैं देश की टॉप 5 कम कीमत में ABS से लैस बाइकें

कंपनी ने इस बाइक में 155 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 14.8 बीएचपी की शक्ति के साथ 14 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में सिंगल चैनल ABS सिस्टम का प्रयोग किया गया है। ये देश की सबसे कम कीमत की ABS से लैस बाइक है।

ये हैं देश की टॉप 5 कम कीमत में ABS से लैस बाइकें

2. होंडा सीबी हॉनेट 160R - कीमत 90,734 रुपये

एबीएस तकनीकी से लैस बजट बाइकों की फेहरिस्त में दूसरी बेहतरीन बाइक है होंडा सीबी हॉनेट 160R । बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक में कंपनी ने 162.7 सीसी का इंजन प्रयोग किया है।

ये हैं देश की टॉप 5 कम कीमत में ABS से लैस बाइकें

ये इंजन बाइक को 15.7 बीएचपी की शक्ति के साथ 14.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में कंपनी ने सुजुकी जिक्सर की ही तरह सिंगल चैनल ABS सिस्टम का प्रयोग किया है। ये ABS केवल अगले पहिये में ही शामिल है। इसके अलावा इस बाइक की लंबी सीट राइडर को बेहतरीन कम्फर्ट प्रदान करती है।

ये हैं देश की टॉप 5 कम कीमत में ABS से लैस बाइकें

3. टीवीएस अपाचे RTR 180 - कीमत 93,497 रुपये

दक्षिण भारत की वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस की सबसे सफल बाइक अपाचे आरटीआर 180 हमारी इस सूचि में तीसरी बेहतरीन बाइक है। इस बाइक में कंपनी ने 177.4 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, बाइक को 16.2 बीएचपी की शक्ति के साथ 15.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।

ये हैं देश की टॉप 5 कम कीमत में ABS से लैस बाइकें

इस बाइक की विशेषता ये है कि, कंपनी ने इसमें ड्यूअल चैनल यानी की ABS और RLP ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है। जो कि राइडर को बेहतरीन नियंत्रण के साथ सटीक संतुलन प्रदान करता है।

ये हैं देश की टॉप 5 कम कीमत में ABS से लैस बाइकें

4. सुजुकी जिक्सर SF - कीमत 96,386 रुपये

सुजुकी जिक्सर का एक और वैरिएंट SF भी इस सूचि में शामिल है। लुक और डिजाइन के मामले ये बाइक प्लेन जिक्सर से थोड़ा अलग हट के है। इसमें भी कंपनी ने सिंगल चैनल ABS सिस्टम का प्रयोग किया है। बेहतरीन स्पोर्टी लुक के साथ ही इसें फ्रेम सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है।

ये हैं देश की टॉप 5 कम कीमत में ABS से लैस बाइकें

5. सुजुकी इंट्रूडर - कीमत 99,995 रुपये

जापानी कंपनी सुजुकी की ये तीसरी बाइक है जो इस फेहरिस्त में शामिल है। यदि बजट में एक बेहतरीन क्रूजर बाइक का मजा लेना चाहते है जो कि ABS से लैस हो तो सुजुकी इंट्रूडर आपकी पसंद हो सकता है।

ये हैं देश की टॉप 5 कम कीमत में ABS से लैस बाइकें

आपको बता दें कि, इस सूचि में ये इकलौती बाइक है जिसमें ABS तकनीकी स्टैण्डर्ड के तौर पर रखी गयी है। सुजुकी इंट्रूडर में भी कंपनी ने सिंगल चैनल ABS सिस्टम का प्रयोग किया है ये दो अलग अलग वैरिएंट काब्रूरेटर और फ्यूल इंजेक्शन के साथ उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
ABS technology is getting popular across the country. Here we have the list of top 5 best affordable ABS-equipped motorcycles in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X