ये हैं 200 सीसी में देश की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बाइकें

बीते दशक से देश भर में 200 सीसी और 300 सीसी सेग्मेंट में भी एक से बढ़कर एक शानदार बाइकें पेश की गई है। यदि आप भी 200 सीसी की क्षमता की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये लेख आपकी पूरी मदद करेगा।

भारतीय बाजार में अब हैवी सीसी की इंजन क्षमता वाली बाइकों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। एक दौर था जब रॉयल एनफिल्ड बुलेट को छोड़कर कम्युटर सेग्मेंट की ही बाइकों का चलन था। लेकिन बीते दशक से देश भर में 200 सीसी और 300 सीसी सेग्मेंट में भी एक से बढ़कर एक शानदार बाइकें पेश की गई है। इन बाइकों को ग्राहकों ने हाथो हाथ लिया और देखते ही देखते सड़क पर इन बाइकों का कब्जा हो गया। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये बाइकें हर मामले में बेहद ही खास हैं।

ये हैं 200 सीसी में देश की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बाइकें

यदि आप भी 200 सीसी की क्षमता की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये लेख आपकी पूरी मदद करेगा। हम इस लेख में देश में मौजूद उन टॉप 5 बाइकों के बारे में बतायेंगे जो 200 सीसी की क्षमता के इंजन से लैस हैं। इन बाइकों के फीचर्स, कीमत और इंजन स्पेसीफिकेशन के बारे पूरा विवरण आप यहां पर पढ़ सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन 5 बेहतरीन बाइकों के बारे में -

ये हैं 200 सीसी में देश की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बाइकें

बजाज पल्सर NS200:

हमारी इस टॉप 5 सूची में सबसे पहला नाम देश की दूसरी सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी बजाज आॅटो की सुपर सक्सेज बाइक पल्सर एनएस 200 का है। कंपनी ने इस बाइक को सन 2012 में सबसे पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था। बेहद ही आकर्षक स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन क्षमता के बूते ये बाइक कम समय में ही युवाओं की पहली पसंद बन गई थी। समय के साथ कंपनी ने इस बाइक में कई अपडेट किये और इसके नये जनेरेशन को बाजार में उतारा। सन 2017 में कंपनी ने इस बाइक को एबीएस यानी की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश किया। जिसकी कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा थी।

ये हैं 200 सीसी में देश की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बाइकें

कंपनी ने इस बाइक में 199.5 सीसी की क्षमता का दमदार सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 23.5 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है, इस बाइक में कंपनी ने 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का प्रयोग किया है। बजाज पल्सर NS200 के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 99,411 रुपये है वहीं इसके एबीएस वैरिएंट की कीमत 1,11,411 रुपये है। यानी की दोनों में तकरीबन 12,000 रुपये का अंतर है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 135 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। इसके अलावा ये बाइक आपको लगभग 35 से 38 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

ये हैं 200 सीसी में देश की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बाइकें

हीरो एक्सट्रीम 200R:

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प की शानदार बाइक एक्सट्रीम 200R हमारी इस सूची में दूसरे पायदान पर है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस बाइक को पेश किया है, हालांकि फिलहाल उत्तर भारत में इस बाइक को पेश किया गया है और अन्य राज्यों में भी पेश करेगी। इस बाइक की कीमत 88,000 रुपये तय की गई है। हालांकि ये बाइक उतनी ज्यादा एग्रेसीव लुक में नहीं है जितना कि इस सेग्मेंट की दूसरी बाइकें है।

ये हैं 200 सीसी में देश की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बाइकें

कंपनी ने इस बाइक में एनालॉग डिजिटल कंसोल और सिंगल चैनल एबीएस प्रदान किया है। इसमें एबीएस सिस्टम स्टैंडर्ड वैरिएंट में भी उपलब्ध है। हीरो एक्सट्रीम 200R में कंपनी ने 200 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 18.1 बीएचपी की पॉवर और 17.1 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। माइलेज के मामले में भी ये बाइक अपने सेग्मेंट में बेहतर है, हीरो एक्सट्रीम 1 लीटर पेट्रोल में 40 से 45 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है।

ये हैं 200 सीसी में देश की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बाइकें

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V:

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने सन 2016 में अपनी बेहतरीन बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V को पेश किया था। आपको बता दें कि, ये बाइक 200 सीसी सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइकों में से एक है। बेहतरीन एग्रेसिव स्टायलिस लुक, दमदार इंजन क्षमता और आकर्षक फीचर्स के नाते इस बाइक का युवाओं के बीच खासा क्रेज है। कंपनी ने इस बाइक को कई अलग अलग वैरिएंट के साथ पेश किया है। इन वैरिएंट्स को कंपनी ने कार्बोरेटर, फ्यूल इंजेक्शन, एबीएस और नॉन एबीएस के तौर पर बांटा है।

ये हैं 200 सीसी में देश की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बाइकें

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V में कंपनी ने 197 सीसी की क्षमता का बेहतरीन इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 20.7 बीएचपी की दमदार शक्ति और 18.1 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। कंपनी ने इस बाइक में 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। इस बाइक में कंपनी ने पूरी तरह से डिजिटल कंसोल, एबीडी, एबीडी डे टाइम रनिंग लैम्प, स्टेप सीट जैसे बेहतरीन फीचर्स का प्रयोग किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1.02 लाख रुपये से लेकर 1.16 लाख रुपये तक है। ये कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई है।

ये हैं 200 सीसी में देश की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बाइकें

यामहा एफजे 25:

हमारी इस फेहरिस्त में चौथा नाम जापानी वाहन निर्माता कंपनी यामहा का है। यामहा ने बीते साल 2017 में अपनी बेहतरीन बाइक Yamaha FZ25 को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को युवा बेहद पसंद करते हैं। ये सर्वविदीत है कि, पिक - अप के मामले में यामहा का कोई जवाब नहीं है। कंपनी ने इस बाइक में एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टेप सीट जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

ये हैं 200 सीसी में देश की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बाइकें

इस बाइक में कंपनी ने 249 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 20 बीएचपी की पॉवर और 20 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के साथ ही माइलेज के मामले में भी इस बाइक का कोई जवाब नही है, कंपनी का दावा है कि ये बाइक 40 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1.19 लाख रुपये है।

ये हैं 200 सीसी में देश की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बाइकें

केटीएम ड्यूक​ 200:

हमारी इस सूचि में सबसे आखिरी नाम केटीएम की शानदार बाइक ड्यूक का है। इस समय भारतीय बाजार में मौजूद 200 सीसी सेग्मेंट की ये सबसे बेहतरीन बाइकों में से एक है। यदि आप नेकेड बाइक के शौकीन हैं तो इससे बेहतरीन दूसरी बाइक नहीं हो सकती है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1.46 लाख रुपये है। खास स्पोर्टी और नेक्ड लुक इस बाइक को और भी बेहतर बनाता है। कंपनी ने इस बाइक में 200 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 25 बीएचपी की शानदार पॉवर और 19.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।

ये हैं 200 सीसी में देश की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बाइकें

इस बाइक में कंपनी ने 6-स्पीड गियर बॉक्स का प्रयोग किया है। हालांकि माइलेज के मामले में ये अन्य बाइकों के मुकाबले थोड़ी कम है क्योंकि ये बाइक 35 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। लेकिन परफार्मेंश के मामले में इस बाइक का कोई जोड़ नहीं हैॅ। कंपनी ने केटीएम ड्यूक 200 को सन 2012 में भारतीय बाजार में पेश किया था। बीते साल कंपनी ने इस बाइक को अपडेट किया और इसके नये जेनेरेशन को बाजार में पेश किया। ये नया मॉडल पिछले के मुकाबले वजन में 5 किलोग्राम ज्यादा है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस, आकर्षक ग्राॅफिक डिजाइन आदि।

ये हैं 200 सीसी में देश की टॉप 5 सबसे बेहतरीन बाइकें

उम्मीद है कि, हमारा ये लेख आपको पसंद आया होगा। तो यदि आप भी 200 सीसी की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इनमें से किसी एक बाइक का अपनी उपयोगिता और बजट के अनुसार चुनाव कर सकते हैं। इस सेग्मेंट में कुछ और भी बाइकें हैं लेकिन वो परफार्मेंश, फीचर्स और तकनीकी के मामले में इन बाइकों से थोड़ी पीछे हैं इसलिए उन्हें इनमें शामिल ​नहीं किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The 200 cc bikes in India are fast becoming popular, especially with the youth who want a motorcycle that offers decent enough performance without being too heavy on the pocket in terms of price. Moreover, unlike the other higher priced entry-level performance motorcycles, these bikes offer more affordable running costs, which is why they are so popular amidst the age group of 18-30 years. For those looking to strike a balance between performance, look and affordability, here is our list of best 200 cc bikes in India.
Story first published: Tuesday, August 7, 2018, 11:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X