गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक

भारत एक यूवा देश है और यहां के यूवाओं में बाइक को लेकर कितना दीवानगी है, ये बात भी किसी से छुपी नहीं है। हर साल की तरह इस साल भी गूगल ने सर्च इंजन में ट्रेंडिंग टॉप 10 बाइक की लिस्ट जारी की है।

भारत एक यूवा देश है और यहां के यूवाओं में बाइक को लेकर कितना दीवानगी है, ये बात भी किसी से छुपी नहीं है। हर साल की तरह इस साल भी गूगल ने सर्च इंजन में ट्रेंडिंग टॉप 10 बाइक की लिस्ट जारी की है। स्वभाविक है कि यूवा इस बात को जरूर जानना चाहेंगे कि वो कौन सी बाइक है जिसने वर्ष 2018 लोगों को अपनी ओर सबसे ज्यादा आकर्षित किया? आईये जानते हैं।

गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक

10: बीएमडब्ल्यू G 310 R और G 310 GS

जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने इस साल भारत में अपनी दो एंट्री लेवल और अब तक की सबसे बाइक G 310 R और G 310 GS को लॉन्च किया। बीएमडब्ल्यू G 310 R को 2.99 लाख रुपए और इसके एडवेंचरस वेरिएंट G 310 GS को 3.49 लाख रुपए की कीमत के साथ भारत में उतारा गया। बीएमडब्ल्यू भारत में एक बड़ा नाम है और 2.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर हर कोई इसे खरीदने की ईच्छा रखता है। यही कारण है कि इस लिस्ट में ये जगह पाने में ये दोनों बाइक कामयाब रही। हमने इसका रिव्यू किया है बीएमडब्ल्यू G 310 R और G 310 GS की राइड कैसी रही।

गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक

9: हीरो एक्स-पल्स 200

हीरो एक्स-पल्स 200 को सबसे पहले 2017 EICMA के दौरान पेश किया गया था और फिर इसने ऑटो एक्सपो 2018 में भी दस्तक दी। ऑटो एक्सपो में पेश होने के बाद से ही ये चर्चा में बनी रही। तब से लगातार इसके लॉन्च होने की खबरें आती रही है लेकिन अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है। हीरो एक्स-पल्स 200 इस लिए भी चर्चा में रही कि इसे देश का सबसे सस्ता एडवेंचर बाइक माना जाता है। जो भी, भारतीयों की जिज्ञासा में ये इस साल जरूर रहा है।

गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक

8: हीरो डेस्टिनी 125

हीरो डेस्टिनी 125 को इसी साल लॉन्च किया गया है। 125 सीसी सेगमेंट में देश में कंपनी की पहली स्कूटर है। इतना ही नहीं Hero Destini 125 को इस सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक माना जाता है। भारत में इसका मुकाबला सुजुकी बर्गमैन 125 से है। हमने इस स्कूटर का रिव्यू किया है और यहां आप हीरो डेस्टिनी 125 का रिव्यू पढ़ उसके बारे में अधिक जान सकते हैं

गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक

7: टीवीएस रेडियॉन

हाल ही में टीवीएस रेडियॉन को लॉन्च करके कंपनी ने सबको चौंका दिया। क्योंकि पहले से ही इस सीरिज में कंपनी बहुत सी बाइक बेच रही है। टीवीएस रेडियॉन कंपनी की तरफ से इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाने वाली तीसरी बाइक है। इतना ही नहीं टीवीएस रेडियॉन ही एकमात्र कम्यूटर बाइक है जो इस लिस्ट में जगह पाने में कामयाब रही।

गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक

6: हीरो एक्स्ट्रीम 200R

भारत में हीरो एक्स्ट्रीम 200R कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक है। हालांकि 200 सीसी का इंजन होने के बावजूद ये एक टफ हार्ड कोर परफॉरमेंस बाइक नहीं है। इसे आप परफॉरमेंस और कम्यूटर के बीच का कह सकते हैं। हीरो एक्स्ट्रीम 200R इसलिए भी ज्यादा पॉपुलर है कि इसकी कीमतें अन्य कंपनी की 160 सीसी के आस-पास है।

गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक

5: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट

वर्ममान में सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट ही एकमात्र मैक्सी स्कूटर है जो सेल पर है। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट को जब भारत में 125 सीसी इंजन के साथ उतारा तो इसने काफी सुर्खियां बटोरी। हाालंकि किमतें थोड़ी ज्यादा होने के कारण ये बिक्री में बहुत ज्यादा सफल तो नहीं रही। लेकिन इसकी सेल ठीक-ठाक ही है। स्कूटर के बारे में अधिक जानने के लिए सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट का रिव्यू पढ़ें

गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक

4: टीवीएस एन्टॉर्क 125

टीवीएस एन्टॉर्क 125 अपने सेगमेंट में मोस्ट पॉपुलर कही जा सकती है। अपनी नई और फ्रेश स्टाइलिंग और ढ़ेर सारे फीचर्स के साथ स्कूटर भारतीय बाजार में सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही। भारत में इसे यूवाओं को टार्गेट करके बनाया गया है। हमने इसका रिव्यू किया है आप टीवीएस एन्टॉर्क 125 का पुरा रिव्यू यहां पढ़ सकते हैं

गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक

3: सुजुकी इंट्रूडर

सुजुकी इंट्रूडर से कंपनी को बहुत उम्मीदें थी लेकिन सेल के मामले में ये इतनी ज्यादा सफल नहीं रही। हालांकि बिक्री के मामले में कुछ खास न कर पाने के बावजूद अपनी डिजाइन और लुक के कारण ये लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही। ये एक बल्कि मोटरसाइकिल जो दिखने में बेहद ही महंगी लगती है। बाइक के बारे में अधिक पढ़ने के लिए आप सुजुकी इंट्रूडर का रिव्यू पढ़ सकते हैं

गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक

2: टीवीएस अपाचे

टीवीएस की पुरी अपाचे रेंज ही भारत में काफी पॉपुलर रही है। गूगल ने भी ये स्पेसिफिकली नहीं बताया है कि कौन सी टीवीएस अपाचे ज्यादा ट्रेंडिंग रही। फिलहाल टीवीएस ने हाल ही में नई अपाचे आरटीआर 160 4वी और अपाचे आरटीआर 200 4वी रेस एडिशन को लॉन्च किया है। ये दोनों ही बाइक काफी पॉपुलर रही हैं। इसके अलावा इसका 310 भी काफी पॉपुलर रहा है। वैसे TVS Apache गूगल ट्रेंडिंग बाइक 2018 में दूसरे नंबर पर रा। यहां आप टीवीएस अपाचे 160 4वी का रिव्यू पढ़ सकते हैं

गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक

1: जावा

लंबे समय के बाद जावा ने बाजार में वापसी की है और हाल ही में इसने जावा और जावा 42 को लॉन्च किया है। इसके अलावा इसने जावा पेराक बाइक को भी इंट्रोड्यूस किया है उसकी प्राइसिंग ईत्यादी को भी सार्वजनिक कर दिया है। हाालंकि पेराक को अभी लॉन्च नहीं किया गया है। जावा अभी डीलरशिप सेटल करने में लगा हुआ है और फिलहाल बाइक को ऑनलाइन ही बूक किया जा रहा है। शायद यही कारण है कि ये गूगल ट्रेंड में टॉप पर रहा। आप जावा, जावा 42 और जावा पेराक के बारे में यहां डिटेल में जान सकते हैं

Most Read Articles

Hindi
English summary
Google’s Top 10 Trending Bikes Of 2018 In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X