नई लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 X और 450X के बारें में ये पांच बाते आपको जरुर जाननी चाहिए

By Abhishek Dubey

रॉयल एनफील्ड ने (Royal Enfield) ने अपनी लोकप्रिय थंडरबर्ड 350 का नया वेरिएंट थंडरबर्ड 350X और 500X भारत में लॉन्च किया। कंपनी ने नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X और 500X को फ्रेश लुक और कई प्रीमियम फीचर्स के साथ उतारा है। यदि आपने अभी तक इस नई लॉन्च हुई थंडरबर्ड के नए मॉडल्स के बारे में नहीं पढ़ा है तो हम आपके लिए लाये हैं इससे जुड़ी पांच महत्वपूर्ण बातें।

नई लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड X के बारें में ये पांच बाते आपको जरुर जाननी चाहिए

इंजन

नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X और 500X के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। थंडरबर्ड 350X में मौजूदा 346cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो कि 19bhp पावर और 28Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। वंहि थंडरबर्ड 500X में भी मौजूदा 499cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो कि 27bhp की पावर और 41.3Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

नई लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड X के बारें में ये पांच बाते आपको जरुर जाननी चाहिए

डिज़ाइन

डिज़ाइन पार्ट्स को छोड़ दें तो थंडरबर्ड 350X और 500X का डिज़ाइन मौजूदा स्टैण्डर्ड मॉडल के जैसा ही है। नए थंडरबर्ड X का फ्यूल टैंक भी बिलकुल स्टैण्डर्ड मॉडल की ही तरह है लेकिन अब यह कई वाइब्रेंट कलर ऑप्शंस के साथ आता है। इसमें दिए गए प्रोजेक्टर लाइट और LED DRLs आदि मैट फिनिशिंग के साथ आते हैं।

नई लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड X के बारें में ये पांच बाते आपको जरुर जाननी चाहिए

फीचर्स

नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड X में कई लेटेस्ट और प्रीमियम फीचर्स शामिल किये गए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर्स, ब्लैक्ड हेडलैंप्स, 9-स्पोक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों बाइक्स में LED डे टाइम रनिंग लाइट और LED टेल लैंप दिए हैं। थंडरबर्ड 350X और 500X कुल चार नीले, लाल, सफ़ेद और ऑरेंज कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। हलाकि इस बार भी इनमें एबीएस नहीं दिया गया है और दोनों ही मॉडल्स में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

नई लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड X के बारें में ये पांच बाते आपको जरुर जाननी चाहिए

कीमत

रॉयल एनफील्ड ने थंडरबर्ड 350X की प्राइस 1.56 लाख रुपए और 500X की प्राइस 1.98 लाख रुपए रखी है। दोनों एक्स-शोरुम (दिल्ली) प्राइस है। नए रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड X की कीमत में स्टैण्डर्ड मॉडल के मुकाबले आठ हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

नई लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड X के बारें में ये पांच बाते आपको जरुर जाननी चाहिए

सिंगल पीस सीट

नए रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड X में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव कि बात करें तो स्टैण्डर्ड मॉडल के मुकाबले नए Thunderbird X रेंज में स्प्लिट सीट्स के बजाय सिंगल-पिस सीट दिए गए हैं। हालाकि नए थंडरबर्ड X में पिलियन सीट के पीछे बैकरेस्ट सपोर्ट नहीं दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Thunderbird 350X and 500X launched in India. The Royal Enfield Thunderbird 350X is priced at Rs 1.56 lakh, and the Thunderbird 500X carries a price tag of Rs 1.98 lakh. Both prices are ex-showroom (Delhi). The new Royal Enfield Thunderbird X range is based on the standard Thunderbird and uses the same engine. Read all about new Royal Enfield Thunderbird 350X aur 500X in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X