रॉयल एनफील्ड हिमालयन में लगा यह विदेशी एग्जॉस्ट - बढ़ी परफॉरमेंस

By Abhishek Dubey

दुनिया में अपनी परफॉरमेंस एग्जॉस्ट बनाने के लिए जानी-जाने वाली कंपनी Termignoni ने रॉयल एनफील्ड हिमालयन में लगने वाले नए स्लीप-ऑन एग्जॉस्ट का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही हिमालयन रॉयल एनफील्ड की पहली ऐसी बाइक बन गई है, जिसमें Termignoni का एक विशेष डेडिकेटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जाएगा।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में लगा यह विदेशी एग्जॉस्ट - बढ़ी परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में लगनेवाला Termignoni का एग्जॉस्ट पुरी तरह से स्टेनलेस स्टील का बना होगा और इसमें ब्लैक कलर का रियर कैप के साथ आता है। मजबूत होने के साथ-साथ इसकी खास बात है कि ये स्टॉक एग्जॉस्ट से ज्यादा हल्की होती है, जिससे बाइक का कर्ब वेट करीब 2 किलोग्राम तक कम हो जाता है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में लगा यह विदेशी एग्जॉस्ट - बढ़ी परफॉरमेंस

Termignoni का स्लीप-ऑन एग्जॉस्ट लगने के कारण बाइक का पावर आउटपुट 0.7 बीएचपी तक बढ़ गया है। वहीं इसके टॉर्क में 1.65 एनएम की बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर इस एग्जॉस्ट के लगने से बाइक की परफॉरमेंस और खासकर ऑफ-रोड परफॉरमेंस पहले से बेहतर हो गई है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में लगा यह विदेशी एग्जॉस्ट - बढ़ी परफॉरमेंस

Termignoni स्लीप-ऑन एग्जॉस्ट लगने के बाद अब रॉयल एनफील्ड हिमालयन के ओवरऑल आउटपुट की बात की जाए तो अब यह बाइक 23.7 बीएचपी की पावर और 31.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसका स्टॉरक वेरिएंट 23 बीएचपी और 30.8 न्यूटन मीटर का आउटपुट देता था।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में लगा यह विदेशी एग्जॉस्ट - बढ़ी परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड हिमालयन के Termignoni स्लीप-ऑन एग्जॉस्ट पर कॉनिकल स्लीव का आइकोनिक लोगो भी लगा होगा, जो कि काफी कैची लगता है। उसे दूर से ही देखा जा सकता है। इस एग्जॉस्ट को कुछ इस तरह प्लेस किया गया है कि ऑफ-रोड ड्राइव में आसानी रहे।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में लगा यह विदेशी एग्जॉस्ट - बढ़ी परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में लगा Termignoni स्लीप-ऑन एग्जॉस्ट सिस्टम में आपको कई चीजें मिलती हैं। इसमें साइलेंसर के साथ-साथ एल्यूमिनियम स्पेसर, वाशर साइलेंट ब्लॉक, स्पेसर साइलेंट ब्लॉक, वाशर 8×24, सेल्फ-लॉकिंग नट M8, स्क्रू M8x30 और मेटल क्लैंप मिलता है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में लगा यह विदेशी एग्जॉस्ट - बढ़ी परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड हिमालयन के इंजन की बात करें तो इसमें 411 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, ऑयल/एयर कुल्ड इंजन लगा है जो कि 24.2 बीएचपी की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में लगा यह विदेशी एग्जॉस्ट - बढ़ी परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड हिमालयन के कर्ब वेट 182 किलोग्राम है, जो कि एक 411 सीसी की बाइक के लिए काफी अच्छा है। इसके कारण इसकी परफॉरमेंस भी बढ़ी है। माना जा रहा है कि इस समय रॉयल एनफील्ड हिमालयन भारत की सबसे अफॉर्डेबल एडवेंचर बाइक है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में लगा यह विदेशी एग्जॉस्ट - बढ़ी परफॉरमेंस

यह भी पढ़ें...

  1. Royal Enfield अब आपकी आंखों के सामने बनायेगी आपकी चहेती 'बुलेट'
  2. मिलिए वर्ल्ड वार 2 से इंस्पायर्ड रॉयल एनफील्ड की इस विशेष बाइक से
  3. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस
  4. बैंगलोर की सड़कों पर ऑडी RS5 स्पोर्ट्स कूपे दौड़ाते नजर आए विराट कोहली - देखें विडियो
  5. Ferrari लेकर शोरूम से निकलते ही महिला का हुआ एक्सीडेंट

Most Read Articles

Hindi
English summary
Termignoni Reveals Performance Exhaust For Royal Enfield Himalayan. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 30, 2018, 15:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X