सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

By Abhishek Dubey

सुजुकी ने भारत में अपनी अपकमिंग एडवेंचर मोटरसाइकिल सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 की बुकिंग शुरू कर दी है। 2018 सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 को सबसे पहले इसी वर्ष हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। बुकिंग शुरू होने का मतलब है कि Suzuki V-Strom 650 को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा।

सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 को देश के किसी भी डीलरशीप पर 50 हजार रुपए के एडवांस के साथ बुक किया जा सकता है। वैसे कंपनी ने अब तक इसकी कीमतों का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन अनुमान है कि इसे 7 लाख रुपए के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। भारत में सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से कावासाकी Versys 650 से होगा।

सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

बता दें कि सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 को भारत में कंप्लिटली नॉक्ड डाउन (CKD) के रूप में बेचा जाएगा। अर्थात बाइक पार्ट्स को बाहर से इंपोर्ट कर इसे भारत में ही असेंबल करके बेचा जाएगा। इससे कंपनी इस बाइक को अग्रेसिव प्राइज पर भी उतार सकती है। इसके साथ ही सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 कंपनी की तीसरी ऐसी बाइक बनने जा रही है जिसे भारत में ही असेंबल करके बेचा जाएगा। अन्य दो मोटरसाइकिल की बात करें तो Hayabusa और GSX-S750 को भी भारत में ही असेंबल करके बेचा जाता है।

सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

ग्लोबली सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 को दो वेरिएंट्स में बेचा जा रहा है, जिसमें स्टैंडर्ड 650 और 650XT शामिल है। हालांकि भारत में इसके सिर्फ एक वेरिएंट अर्थात वी-स्ट्रॉम 650 XT को ही बेचा जाएगा।

सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 की डिजाइन इसके बड़े वर्जन वी-स्टॉर्म 1000 से ही इंस्पायर्ड है। सुजुकी ने अपनी इस पॉपुलर सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 में बेहद ही हाई क्विलिटी के टायर लगाए हैं जो की इसकी परफॉरमेंस को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं।

सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 में 645 सीसी, 90 डीगरी वी-ट्विन, फोर-स्पोक, लिक्विड-कुल्ड इंजन लगा है जो कि 70 बीएचपी की पावर और 66 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 650 सीसी की बाइक के लिए ये एक बेहद ही शानदार पावर आउटपुट है जो इसे एक दमदार बाइक बनाती है।

सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

सस्पेंशन के लिए सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए बाइक के अगले पहिये में 310 मिलीमीटर का डुअल डिस्क और पिछले पहिये में 260 मिलीमीटर का सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 की बुकिंग शुरू - जल्द होगी लॉन्च

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 के बॉडी को प्रोटेक्ट करने के लिए कई बॉडी पार्ट भी दिये गए हैं जिससे भी बाइक कुछ सुरक्षित रहती है। इसमें फ्रंट हेडर, इंजन केस और प्लास्टिक हैंडगार्ड जैसे इक्विपमेंट शामिल है।

Source: Zigwheels

मोस्ट ट्रेंडिंग फोटोज

Most Read Articles
https://l.facebook.com/l.php?u=https%3A%2F%2Fwww.drivespark.com%2Fphotos%2Fmahindra-marazzo-images-1444%2F&h=AT34P7c6q42KUXkPRFllgmZxsj3O-gVNBXMl7Vd0mIRSWDLBVK6HnoK9ELK7hmploHoBXwRZYEA1IPm4Di5J-5HqPpg8uJuaDpB_eUPLXH1diNmxvfJRbbES4i1YhINAID1HrQ

Hindi
English summary
Suzuki Accepting Bookings For The V-Strom 650 In India — Launch Expected Soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X