TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
क्या भारत में फिर से लॉन्च होगी सुजुकी कटाना - इंटरमोट 2018 मोटर-शो में हुई पेश
जापानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपनी नई 1,000 सीसी बाइक कटाना को इंटरमोट मोटरसाइकल शो 2018 में पेश किया है। 1981 से ही कटाना सुजुकी की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक रही है और 2019 की कटाना उसी लोकप्रियता को कायम रखेगी।
2019 की कटाना, सुजुकी GSX-S1000 नेक्ड स्ट्रीट की फ्रेम पर अधारित है। इस बाइक के ओरिजिनल डिजाइन मे कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, ज्यादा मॉडर्न लुक के लिए बाइक में कुछ नए एलिमेंट्स जोड़े गए हैं।
जैसे फ्रंट में चौकोर LED हेडलैम्प का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इसके साइड क्वार्टर पैनल बाइक को मस्कुलर लुक प्रदान करती है। 2019 की कटाना के टैंक में ओरिजिनल बाइक जैसी ही सुजुकी की ब्रांडिंग की गयी है।
अगर और नए एलिमेंट्स की बात करे तो नई सुजुकी कटाना को फ्लोटिंग टेल डिजाइन और मस्कुलर इंजन जैसे मॉडर्न एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें सुजुकी GSX-S1000 की LCD मीटर का उपयोग किया गया है।
नई 2019 सुजुकी कटाना की 999 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 148 बीएचपी की पावर और 108 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड स्लिपर क्लच गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए 2019 सुजुकी कटाना में तीन-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।
साथ ही बाइक में आगे KYB 43mm USD फोर्क और पीछे एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। दमदार ब्रेकिंग के लिए बाइक में ब्रेम्बो रेडियल कैलिपर्स के साथ डुअल चैनल एबीएस डिस्क मिलती है।
सुजुकी कटाना पर विचार
इंटरमोट मोटरसाइकल शो 2018 में सुजुकी ने नई 2019 कटाना को पेश किया है। इसे पुरानी कटाना के तर्ज पर डिजाइन किया गया है, जिसमें मॉडर्न एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। सुजुकी कटाना को 2019 में यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा और इसे भारतीय बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है।