क्या भारत में फिर से लॉन्च होगी सुजुकी कटाना - इंटरमोट 2018 मोटर-शो में हुई पेश

जापानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपनी नई 1,000 सीसी बाइक कटाना को इंटरमोट मोटरसाइकल शो 2018 में पेश किया है। 1981 से ही कटाना सुजुकी की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक रही है।

जापानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपनी नई 1,000 सीसी बाइक कटाना को इंटरमोट मोटरसाइकल शो 2018 में पेश किया है। 1981 से ही कटाना सुजुकी की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक रही है और 2019 की कटाना उसी लोकप्रियता को कायम रखेगी।

क्या भारत में फिर से लॉन्च होगी सुजुकी कटाना - इंटरमोट 2018 मोटर-शो में हुई पेश

2019 की कटाना, सुजुकी GSX-S1000 नेक्ड स्ट्रीट की फ्रेम पर अधारित है। इस बाइक के ओरिजिनल डिजाइन मे कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, ज्यादा मॉडर्न लुक के लिए बाइक में कुछ नए एलिमेंट्स जोड़े गए हैं।

क्या भारत में फिर से लॉन्च होगी सुजुकी कटाना - इंटरमोट 2018 मोटर-शो में हुई पेश

जैसे फ्रंट में चौकोर LED हेडलैम्प का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इसके साइड क्वार्टर पैनल बाइक को मस्कुलर लुक प्रदान करती है। 2019 की कटाना के टैंक में ओरिजिनल बाइक जैसी ही सुजुकी की ब्रांडिंग की गयी है।

क्या भारत में फिर से लॉन्च होगी सुजुकी कटाना - इंटरमोट 2018 मोटर-शो में हुई पेश

अगर और नए एलिमेंट्स की बात करे तो नई सुजुकी कटाना को फ्लोटिंग टेल डिजाइन और मस्कुलर इंजन जैसे मॉडर्न एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें सुजुकी GSX-S1000 की LCD मीटर का उपयोग किया गया है।

क्या भारत में फिर से लॉन्च होगी सुजुकी कटाना - इंटरमोट 2018 मोटर-शो में हुई पेश

नई 2019 सुजुकी कटाना की 999 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 148 बीएचपी की पावर और 108 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड स्लिपर क्लच गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए 2019 सुजुकी कटाना में तीन-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।

क्या भारत में फिर से लॉन्च होगी सुजुकी कटाना - इंटरमोट 2018 मोटर-शो में हुई पेश

साथ ही बाइक में आगे KYB 43mm USD फोर्क और पीछे एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। दमदार ब्रेकिंग के लिए बाइक में ब्रेम्बो रेडियल कैलिपर्स के साथ डुअल चैनल एबीएस डिस्क मिलती है।

क्या भारत में फिर से लॉन्च होगी सुजुकी कटाना - इंटरमोट 2018 मोटर-शो में हुई पेश

सुजुकी कटाना पर विचार

इंटरमोट मोटरसाइकल शो 2018 में सुजुकी ने नई 2019 कटाना को पेश किया है। इसे पुरानी कटाना के तर्ज पर डिजाइन किया गया है, जिसमें मॉडर्न एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। सुजुकी कटाना को 2019 में यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा और इसे भारतीय बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Intermot 2018: Suzuki Katana Revealed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X