2019 सुजुकी हायाबुसा हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्पोर्ट बाइक हायाबुसा के नए अवतार को पेश कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई है।

सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्पोर्ट बाइक हायाबुसा के नए अवतार को पेश कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस नई अपडेटेड 2019 Suzuki Hayabusa (GSX-1300R) की शुरूआती कीमत 13.74 लाख रुपये एक्सशोरूम तय की गई है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू कर दिया था। उस वक्त कंपनी ने इसकी बुकिंग राशि 1 लाख रुपये तय की थी।

2019 सुजुकी हायाबुसा हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

इस नई सुजुकी हायाबुसा को कंपनी ने दो नए रंगों में पेश किया है जिसमें मेटैलिक ओर्ट ग्रे और ग्लॉस स्पार्कल ब्लैक शामिल है। इन नए रंगों के अलावा कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए फीचर्स ग्राफिक्स को भी को शामिल किया है जो कि इस बाइक को पूर्व के मॉडल से और भी बेहतर बनाते हैं। इन कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा बाइक में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा मौजूदा हायाबुसा का प्रोडक्शन आगामी 31 दिसंबर 2018 से पूरी तरह से बंद कर देगी।

2019 सुजुकी हायाबुसा हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

जैसा कि यूरोपिय बजार में मौजूदा सुजुकी हायाबुसा के जेनरेशन के प्रोडक्शन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछला मॉडल वहां के मानकों के अनुसार नहीं है। वहीं इस बाइक की बिक्री अमेरिका और भारत में तब तक की जायेगी जब तक की कंपनी के पास इसका स्टॉक मौजूद रहेगा।

2019 सुजुकी हायाबुसा हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोसी उचिदा ने बताया कि, पिछले 20 वर्षों से सुजुकी हायाबुसा दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक रही है। रफ्तार और स्पोर्ट्स बाइक लवर्स को ये बाइक बेहद ही पसंद आती रही है। इसके अलावा भारतीय बाजार में भी हायाबुसा ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है।

2019 सुजुकी हायाबुसा हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

उन्होनें कहा कि, ये हमारे लिए सम्मान की बात है कि हम लगातार बेहतरीन प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में पेश करते रहे हैं। इसके अलावा हायाबुसा के नए संस्करण को पेश कर हमें बेहद ही खुशी हो रही है। हमने इस बाइक में दो नए रंगों को शामिल किया है जो कि युवाओं को बेहद पसंद आयेंगे।

2019 सुजुकी हायाबुसा हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस बाइक में 1340 सीसी की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त इनलाइन इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 197 बीएचपी की दमदार पॉवर और 155 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

2019 सुजुकी हायाबुसा हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

दरअसल कंपनी सुजुकी हायाबुसा के सीकेडी युनिट को भारत में लेकर आती है यहां पर कंपनी के प्लांट में इसे असेंबल किया जाता है। इस बाइक को ग्लोबल मार्केट में सबसे पहली बार सन 1999 में पेश किया गया था। उस वक्त अपने खास स्पीडी लुक और दमदार इंजन क्षमता के चलते ये बाइक खासी मशहूर हुई थी। इतना ही नहीं अपने रफ्तार के चलते इसने दुनिया भर में अपने फैंस बनाए थें। उस वक्त इसे फास्टेस्ट प्रोडक्शन मोटरसाइकिल का खिताब भी हालिस हुआ था। इस बाइक की टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की है।

2019 सुजुकी हायाबुसा हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

सुजुकी हायाबुसा पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

सुजुकी हायाबुसा दुनिया भर में मशहूर है और कंपनी ने इसके नए संस्करण को और भी खास बनाया है। पिछले मॉडल के प्रोडक्शन को बंद करने के साथ ही नए वर्जन में कंपनी ने खास कॉस्मेटिक बदलाव भी किये हैं। जो कि ग्राहकों को बेशक बहुत पंसद आयेंगे। हालांकि अपनी उंची कीमत के कारण ये बाइक कुछ खास वर्ग के लोगों के ही बजट में आती है। लेकिन इससे इसकी शोहरत में कोई कमी नहीं दिखती है। भारत में सुजुकी हायाबुसा के दीवानों में बॉलीवुड सेलि​ब्रेटी से लेकर बिजनेसमैन तक का नाम शुमार है। भारतीय बाजार में भी इस बाइक ने लांच होने के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस बाइक को उस दौर में कुछ बॉलीवुड की फिल्मों में भी दिखाया गया था जिसके ज्यादातर युवाओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। अब ये बाइक एक बार फिर से नए रंग और रूप के साथ बाजार में उतारी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Motorcycles has launched the 2019 Hayabusa in the Indian market. The 2019 Suzuki Hayabusa (GSX-1300R) comes with a starting price of Rs 13.74 lakh, ex-showroom (India). Bookings for the motorcycle already began earlier this month, for an amount of Rs 1 lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X