सुजुकी ने भारत में बंद की इस बेहतरीन बाइक की बिक्री, आधिकारिक वेबसाइट से हटाया

सुजुकी के सुपरबाइक लवर्स के लिए एक बुरी खबर हैै। प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल्स ने अपनी लोकप्रिय बाइक GSX-R series के 2017 वर्जन की बिक्री भारतीय बाजार में बंद कर दिया हैै।

सुजुकी के सुपरबाइक लवर्स के लिए एक बुरी खबर हैै। प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल्स इंडिया ने अपनी लोकप्रिय बाइक GSX-R series के 2017 वर्जन की बिक्री भारतीय बाजार में बंद कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल की जानकारियों को अपने आधिकारिक वेबासाइट से हटा लिया है। आपको बता दें कि, सुजुकी GSX-R series भारतीय बाजार में दो अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध थी जिसमें GSX-R1000 और फ्लैगशिप GSX-R1000 शामिल थें। कंपनी ने GSX-R1000 को भारतीय बाजार से डिस्कंटीन्यू कर दिया है।

सुजुकी ने भारत में बंद की इस बेहतरीन बाइक की बिक्री, आधिकारिक वेबसाइट से हटाया

आपको बता दें कि, हाल ही में सुजुकी ने अपनी GSX-R1000 की कीमत में तकरीबन 2.19 लाख रुपये की छूट की थी जिसके बाद इसकी कीमत 19.81 लाख रुपये हो गई थी। इसके पहले ये बाइक भारतीय बाजार में 22 लाख रुपये में बेची जा रही थी। जानकारों का मानना है कि, कंपनी ने इस बाइक की कीमत में कटौती इसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए किया था। लेकिन भारतीय बाजार में ये बाइक कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी इसलिए कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार से हटा लिया। ये जो कीमतें दी गई हैं वो एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

सुजुकी ने भारत में बंद की इस बेहतरीन बाइक की बिक्री, आधिकारिक वेबसाइट से हटाया

गौरतलब हो कि, सुजुकी GSX-R1000 एक बेहद ही शानदार बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में 998.8 सीसी की क्षमता का लिक्वीड कूल्ड इन लाइन 4 सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया था। जो कि बाइक को 199.3 बीएचपी की पॉवर और 117.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया था। इसके अलावा इस बाइक में स्लीपर क्लच को बतौर स्टैंडर्ड रखा गया था।

सुजुकी ने भारत में बंद की इस बेहतरीन बाइक की बिक्री, आधिकारिक वेबसाइट से हटाया

बताते चलें कि, सुजुकी GSX-R1000 ऐसी पहली बाइक थी जिसमें कंपनी ने वैरिएबल वॉल्व टाइमिंग (VVT) डिजाइन का प्रयोग किया था। ये कंपनी की इन हाउस डिजाइन है। वीवीटी तकनीकी बाइक के परफार्मेंश और पॉवर दोनों को ही बेहतर बनाता है। इसके अलावा इस बाइक के सस्पेंशन को बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी ने इसके आगे और पीछे दोनों साइड में कुशन मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया था। बाइक में कंपनी ने 320 एमएम का फ्रंट और 220 एमएम का रियर डिस्क प्रयोग किया है।

सुजुकी ने भारत में बंद की इस बेहतरीन बाइक की बिक्री, आधिकारिक वेबसाइट से हटाया

यदि सुजुकी GSX-R1000R के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया है। ये बाइक चालक को तीन अलग अलग राइडिंग मोड प्रदान करता है। बेहतरीन लुक, दमदार इंजन क्षमता, स्पोर्टी फॉर्क और एबीएस तकनीकी से लैस इस बाइक में कंपनी ने टेन लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एक्सिस इंट्रीशियल मेजरमेंट यूनिट और लांच कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

सुजुकी ने भारत में बंद की इस बेहतरीन बाइक की बिक्री, आधिकारिक वेबसाइट से हटाया

सुजुकी GSX-R1000R पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

जापानी दोपहिया निर्माता कंपनी सुजुकी ने GSX-R1000R को शांति से अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा लिया। हालांकि इस बाइक को भारतीय बाजार से क्यों हटाया गया इस बारे में कंपनी ने कोई भी आधिकारिक सूचना या फिर जानकारी नहीं दीै। इस समय भारतीय बाजार में GSX-R सीरीज में केवल GSX-R1000R ही मौजूद है। ये बाइक जापानी वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी की जेडएक्स 10आरआर, होंडा सीबीआर 1000 आरआर, अप्रीलिया आरएसवी4 आरएफ, बीएमडब्लू एस1000 आर प्रो और डूकाटी पेनिगेल वीआरएस को टक्कर देती थी।

सुजुकी ने भारत में बंद की इस बेहतरीन बाइक की बिक्री, आधिकारिक वेबसाइट से हटाया

हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है कि, इस बाइक को बाजार से हटाने के बाद कंपनी इसके रिक्त स्थान को कैसे भरेगी। या फिर कंपनी भविष्य में किसी और बाइक को पेश करेगी या नहीं। आपको बता दें कि, भारतीय बाजार में इस तरह के प्रीमियम स्पोर्ट बाइक्स की डिमांड ज्यादा नहीं है। इसके अलावा भारतीय बाजार में 1000 सीसी की क्षमता वाले सेग्मेंट में कई वाहन निर्माता मौजूद हैं जो एक दूसरे से कड़ी प्रतिद्वंदिता करते हैं। फिलहाल सुजुकी भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट में अपनी बेहतरीन बाइक को पेश करने की योजना पर काम कर रही है। इस सेग्मेंट में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki India launched the 2017 version of the GSX-R series in India, back in May 2018. The GSX-R series was initially offered in two variants: GSX-R1000 and flagship GSX-R1000R. Suzuki has now removed the GSX-R1000 variant from their official website. Leaving customers with just the GSX-R1000R variant.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X