सुजुकी जिक्सर — युवा दिलों के लिए सबसे स्टायलिस मोटरसाइकिल

जब भी कभी स्पोर्टी और स्टायलिस मोटरसाइकिलों की बात होती है तो, जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी का नाम आना लाजमी है।

जब भी कभी स्पोर्टी और स्टायलिस मोटरसाइकिलों की बात होती है तो, जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी का नाम आना लाजमी है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया देश में अपनी शानदार प्रीमियम बाइकों की बेहतरीन रेंज प्रस्तुत करती है। विशेषकर 150 सीसी सेग्मेंट में सुजुकी की बाइकों का कोई जवाब नहीं है। यदि प्रोडक्ट्स की बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल सुजुकी हायते के साथ जिक्सर सीरीज प्लस, एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट 125 सीसी स्कूटर जैसे बेहतरीन वाहन शामिल है। सुजुकी प्रीमियम रेंज की बाइकों की भी बिक्री करती है जिसमें सुजुकी वी स्टॉर्क 650, हायाबुसा, जीएसएक्स एस1000 और वी स्टॉर्म 1000 प्रमुख हैं।

सुजुकी जिक्सर — युवा दिलों के लिए सबसे स्टायलिस मोटरसाइकिल

यदि बात करें Suzuki Gixxer की तो भारतीय बाजार में बेची जाने वाली ये प्रमुख प्रीमियम बाइक है। इस बाइक को कंपनी ने अपनी शानदार स्पोर्ट बाइक जीएसएक्स एस1000 से प्रेरित होकर बनाया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक में कंपनी ने आकर्षक डिजाइन के साथ ही बेहतरीन तकनीकी का भी प्रयोग किया है। ये बाइक काफी हद तक अपने एल्डर सिब्लिंग से मैच करती है।

सुजुकी जिक्सर — युवा दिलों के लिए सबसे स्टायलिस मोटरसाइकिल

नई सुजुकी जिक्सर में कंपनी ने आकर्षक शॉर्प हेडलाईट का प्रयोग किया गया है इसके अलावा इसके वाइजर को कंपनी छोटा कर दिया है। जो कि बाइक को बेहद ही शानदार स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। इस बाइक में कंपनी ने मशक्यूलर फ्यूल टैंक का प्रयोग किया है। बेहतरीन स्टेप्ड अप सीट्स और स्लीक टेल, ड्यूअल पोर्ट एग्जॉस्ट मफ्लर बाइक के स्पोर्टी लुक को और भी शानदार बनाते हैं। ये डिजाइन बेशक युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद आता है।

सुजुकी जिक्सर — युवा दिलों के लिए सबसे स्टायलिस मोटरसाइकिल

आपको बता दें कि, सुजुकी जिक्सर में कंपनी ने 154.9 सीसी की क्षमता का एयरकूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया है जो कि बाइक को 14.5 बीएचपी की दमदार पावॅर और 6,000 आरपीएम पर 14 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। बाइक के इंजन को कंपनी ने इस तरह से ट्यून किया है कि ड्राइविंग में ये बाइक बेहद ही आरामदेह और स्मूथ है।

सुजुकी जिक्सर — युवा दिलों के लिए सबसे स्टायलिस मोटरसाइकिल

सही मायने में सुजुकी जिक्सर युवाओं के लिए बेहद ही शानदार विकल्प है। ऐसे युवा जो कि परफार्मेंश के साथ साथ आकर्षक लुक और डिजाइन को तवज्जो देते हैं उनके लिए सुजुकी जिक्सर अपने प्राइज सेग्मेंट में सबसे खास बाइक है। सुजुकी जिक्सर को आपा आसानी से और लो मेंटेनेंस के साथ डेली कम्यूटर के तौर पर प्रयोग कर सकते हैं। इस बाइक परफार्मेंश और मेंटेनेंस ही इसकी प्रमुख विशेषता है जो कि आज के व्यस्त दिनचर्या के हिसाब से बिलकुल परफेक्ट है।

सुजुकी जिक्सर — युवा दिलों के लिए सबसे स्टायलिस मोटरसाइकिल

इस बाइक में कंपनी ने एसईपी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है जो कि बाइक को बेहतर माइलेज प्रदान करने में पूरी मदद करता है। हाई स्पीड के दौरान भी ये बाइक आपको बेहद ही शानदार माइलेज प्रदान करता है। शहरी क्षेत्र के लिए ये एक बेहद ही शानदार बाइक है।

सुजुकी जिक्सर — युवा दिलों के लिए सबसे स्टायलिस मोटरसाइकिल

कंपनी ने सुजुकी जिक्सर में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पोर्टी ग्राफिक्स, ट्वीन बैरल एग्जॉस्ट और स्टायलिस एलईडी टेल लाइट का प्रयोग किया गया है। इस बाइक के फ्रंट में 41 एमएम का फॉर्क और पिछले हिस्से में 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनो शॉक का प्रयोग किया गया है। बाइक के अगले और पिछले दोनों ही पहियों में सिंगल चैनल एबीएस ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है जो कि हाई स्पीड के दौरान भी चालक को संतुलित और बेहतरीन ब्रेकिंग उपलब्ध कराते हैं।

सुजुकी जिक्सर — युवा दिलों के लिए सबसे स्टायलिस मोटरसाइकिल

सुजुकी जिक्सर में कंपनी ने बेहतरीन स्पोर्टी स्टायलिंग के साथ ही पॉवर फुल परफार्मेंश और फ्यूल इफिसिएंशी प्रदान किया है। इस बाइक को सुजुकी के बेतहरीन इंजीनियर्स ने तैयार किया है। जिससे ये बाइक भारतीय बाजार के लिए बिलकुल अनुकूल है। इसे खास तौर पर भारतीय बाजार को ही ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। अगर ये कहा जाये कि ये बाइक जापानी कंपनी द्वारा तैयार किया गया है बेहतरीन नमूना है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

सुजुकी जिक्सर — युवा दिलों के लिए सबसे स्टायलिस मोटरसाइकिल

तो यदि आप भी एक ऐसी बाइक की ड्राइविंग का मजा लेना चाहते हैं जो कि बजट में आपको बेहतरीन और स्पोर्टी ड्राइविंग फील कराये तो सुजुकी जिक्सर आपका पहला चुनाव होना चाहिए। ये बाइक 150 सीसी सेग्मेंट में काफी खास है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki has been one of the leading players in the premium 150cc bike segment in the Indian market. Currently, Suzuki Motorcycle India offers a wide range of products in the country ranging from the entry-level Hayate, the Gixxer series plus the Access 125 and Burgman Street 125cc scooters. Suzuki also retails their premium range such as the V-Strom 650, Hayabusa, GSX-S1000 and the V-Strom 1000.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X