सुजुकी ने लॉन्च किया दो जबरजस्त स्पोर्ट्स बाइक: जिक्सर और जिक्सर SF - जानें क्या है खास

By Abhishek Dubey

सुज़िकी मोटरसाइकिल ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक जिक्सर और जिक्सर एसएफ के नए 2018 एडिशन लॉन्च कर दिए है। 2018 एडिशन सुजुकी जिक्सर में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किये गए है। कंपनी ने 2018 सुजुकी जिक्सर की कीमत 80,928 रुपए और सुजुकी जिक्सर एसएफ की कीमत 90,037 रुपए एक्स-शोरुम (दिल्ली ) रखी है।

नए जिक्सर 2018 एडिशन में कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किये गए हैं। यह नए ग्राफ़िक्स और कलर के साथ आएगी।

सुजुकी ने लॉन्च किया दो जबरजस्त स्पोर्ट्स बाइक: जिक्सर और जिक्सर एसएफ - जानें क्या है खास

बाइक निर्माता ने देशभर के डीलरशिप्स के पास इन मोटरसाइकल को उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है और ये बिक्री के लिए तैयार हैं। 2018 मॉडल की बात करें तो जिक्सर सीरीज़ में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं और यह दो नए कलर कैंडी सोनोमा रेड और मेटैलिक सोनिक सिल्वर में उपलब्ध होगी। इसके अलावा इनमें ECSTAR का लोगो भी दिया गया है जोकि मोटो GP से इंस्पायर्ड है।

सुजुकी ने लॉन्च किया दो जबरजस्त स्पोर्ट्स बाइक: जिक्सर और जिक्सर एसएफ - जानें क्या है खास

2018 सुजुकी जिक्सर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, दोनों में मौजूदा अल्ट्रा-लाइट 155cc का इंजन लगा है जो सुजुकी की इको परफॉरमेंस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसमें लगा 155cc सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.6 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 14 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

सुजुकी ने लॉन्च किया दो जबरजस्त स्पोर्ट्स बाइक: जिक्सर और जिक्सर एसएफ - जानें क्या है खास

सुजुकी जिक्सर एसएफ में भी यही (ऊपर दिए गए) इंजन लगाया गया है पर इसकी परफॉरमेंस को और बेहतर करने के लिए इसे फ्यूल इंजेक्शन से ट्यून किया गया है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों बाइक्स में डिस्क ब्रेक्स दिए गए है और सुजुकी जिक्सर एसएफ में विशेष तौर पर सिंगल-चैनल एबीएस भी दिया गया है।

सुजुकी ने लॉन्च किया दो जबरजस्त स्पोर्ट्स बाइक: जिक्सर और जिक्सर एसएफ - जानें क्या है खास

जिक्सर और जिक्सर SF 2018 के लॉन्च के मौके पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के EVP-सेल्स एंड मार्कटिंग संजीव राजशेखरन ने कहा कि जिक्सर के ये दोनों ही रेंज स्पोर्टीनेस और यूथफुलनेस का बेजोड़ कॉम्बिनेशन हैं और यह इस सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट करेगी।"

सुजुकी ने लॉन्च किया दो जबरजस्त स्पोर्ट्स बाइक: जिक्सर और जिक्सर एसएफ - जानें क्या है खास

सुजुकी मोटरसाइकिल ने जिक्सर और जिक्सर SF को इस बार स्पोर्टी फीचर्स और नए लुक के साथ उतारा है जो युवाओं को टारगेट करके बनाया गया है। इसके आलावा इस बार इसमें नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं जो युवाओं को जरुर आकर्षित करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Suzuki Gixxer And Gixxer SF Launched In India; Prices Start At Rs 80,928. Read all about new Suzuki Gixxer&Gixxer SF in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X