ABS से लैस भारत की सबसे सस्ती बाइक सुजुकी जिक्सर इसी महिने होगी लॉन्च

By Abhishek Dubey

सुजुकी जिक्सर 150-160 सीसी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है। अब खबर आई है कि सुजुकी जिक्सर को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, वो भी एबीएस के साथ। खबर के मुताबिक नई सुजुकी जिक्सर एबीएस से लैस भारत की सबसे सस्ती बाइक होगी।

ABS से लैस भारत की सबसे सस्ती बाइक सुजुकी जिक्सर इसी महिने होगी लॉन्च

इस सेगमेंट में एबीएस के साथ यह दुसरी बाइक होगी। इससे पहले होंडा ने इसी सेगमेंट में CB हॉर्नेट 160R को लॉन्च किया था। होंडा CB हॉर्नेट 160R में सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।

ABS से लैस भारत की सबसे सस्ती बाइक सुजुकी जिक्सर इसी महिने होगी लॉन्च

सुजुकी अपनी नई जिक्सर को इसी महिने के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। नई जिक्सर की जो तस्वीरें आई हैं उससे पता चलता है कि इसमें भी जिक्सर SF वाला एबीएस लगाया जाएगा।

ABS से लैस भारत की सबसे सस्ती बाइक सुजुकी जिक्सर इसी महिने होगी लॉन्च

सुजुकी जिक्सर 2018 में कंपनी सिंगल चैनल एबीएस देनेवाली है। ये एबीएस इसके अगले पहिए में लगा होगा। यही एबीएस यूनिट सुजुकी की दुसरी बाइक इंट्रूडर 155 में भी देखने को मिलता है।

ABS से लैस भारत की सबसे सस्ती बाइक सुजुकी जिक्सर इसी महिने होगी लॉन्च

पहले वाले जिक्सर में सेफ्टी के तौर पर रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया था। इसके अलांवा इसमें रियर डिस्क ब्रेक का भी विकल्प दिया गया है। अब इस चैनल में सिंगल चैनल एबीएस दिया जाएगा, जिससे इसकी सेफ्टी में और भी इजाफा होगा।

ABS से लैस भारत की सबसे सस्ती बाइक सुजुकी जिक्सर इसी महिने होगी लॉन्च

वर्तमान में सुजुकी जिक्सर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 77,015 रुपए और रियर डिस्क वेरिएंट की कीमत 80,029 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

ABS से लैस भारत की सबसे सस्ती बाइक सुजुकी जिक्सर इसी महिने होगी लॉन्च

हालांकि एबीएस लग जाने से निश्चित तौर पर नई सुजुकी जिक्सर की कीमतों में रियर डिस्क वेरिएंट के मुकाबले 7,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

ABS से लैस भारत की सबसे सस्ती बाइक सुजुकी जिक्सर इसी महिने होगी लॉन्च

नई सुजुकी जिक्सर के डिजाइन ईत्यादि कि बात करें तो स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ इसके मडगार्ड पर एबीएस का स्टीकर लगा होगा।

ABS से लैस भारत की सबसे सस्ती बाइक सुजुकी जिक्सर इसी महिने होगी लॉन्च

एबीएस की वजह से कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी ना हो इसके लिए कंपनी सुजुकी जिक्सर को कार्ब्यूरेटर सेटअप के साथ लॉ्च करेगी। हालांकि जिक्सर SF ABS और Intruder ABS फ्यूल इंजेक्शन के साथ ही आएंगे।

ABS से लैस भारत की सबसे सस्ती बाइक सुजुकी जिक्सर इसी महिने होगी लॉन्च

2018 सुजुकी जिक्सर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, दोनों में मौजूदा अल्ट्रा-लाइट 155cc का इंजन लगा है जो सुजुकी की इको परफॉरमेंस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसमें लगा 155cc सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.6 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 14 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। यही इंजन एबीएस वर्जन में भी दिया गया है।

ABS से लैस भारत की सबसे सस्ती बाइक सुजुकी जिक्सर इसी महिने होगी लॉन्च

2018 सुजुकी जिक्सर दो नए कलर कैंडी सोनोमा रेड और मेटैलिक सोनिक सिल्वर में उपलब्ध होगी। इसके अलावा इनमें ECSTAR का लोगो भी दिया गया है जोकि मोटो GP से इंस्पायर्ड है।

ABS से लैस भारत की सबसे सस्ती बाइक सुजुकी जिक्सर इसी महिने होगी लॉन्च

भारत में 2018 सुजुकी जिक्सर के प्रतिद्वंदीयों कि बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से होंडा CB Hornet 160R, यामहा FZ-S Fi, बजाज Pulsar NS160 और टीवीएस Apache RTR1604V से होगा।

ABS से लैस भारत की सबसे सस्ती बाइक सुजुकी जिक्सर इसी महिने होगी लॉन्च

सुजुकी मोटरसाइकिल ने जिक्सर और जिक्सर SF को इस बार स्पोर्टी फीचर्स और नए लुक के साथ उतारा है जो युवाओं को टारगेट करके बनाया गया है। इसके आलावा इस बार इसमें नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं जो युवाओं को जरुर आकर्षित करेंगे।

Source: BikeAdvice

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Gixxer ABS Spotted Ahead Of Launch — To Be The Cheapest ABS-Equipped Bike In India. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 5, 2018, 12:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X