यामाहा FZ-25 को टक्कर देने जल्द आ भारत आ रही है सुजुकी जिक्सर 250

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया भारत में अपनी पॉपुलर बाइक जिक्सर 150 का नया वर्जन उतारने की तैयारी में है। जी हां, बाइक इंडिया के मुताबिक जल्द ही सुजुकी जिक्सर 250 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि सुजुकी जिक्सर 250 अगले साल अर्थात 2019 के मध्य तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में आने के बाद ये यामाहा FZ-25 को कड़ी टक्कर देगी।

यामाहा FZ-25 को टक्कर देने जल्द आ भारत आ रही है सुजुकी जिक्सर 250

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुजुकी अपनी GSX-250R को बेच रहा है लेकिन भारत में इसके लॉन्च होने की संभावना काफी कम है। भारत में लॉन्च होने वाली जिक्सर 250, वर्तमान में बिक रही जिक्सर 150 की तरही ही होगी। ग्लोबली बिक रही GSX-250R में कंपनी ने ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है जबकि भारत में लॉन्च होनेवाली जिक्सर 250 में लिक्विड-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा।

यामाहा FZ-25 को टक्कर देने जल्द आ भारत आ रही है सुजुकी जिक्सर 250

अनुमान है कि सुजुकी जिक्सर 150 की तरह ही जिक्सर 250 को भी नेकेड और फुली-फेयर्ड दोनों अवतार में उतारा जाएगा।

यामाहा FZ-25 को टक्कर देने जल्द आ भारत आ रही है सुजुकी जिक्सर 250

बात करें डिजाइन की तो सजुकुी जिक्सर 250 में अधिकतर डिजाइन इलेमेंट्स जिक्सर 150 के ही होंगे। हालांकि दोनों में अंतर करने के लिए निश्चित तौर पर जिक्सर 250 में नए एडिशनल फीचर्स जोड़े जाएंगे। इन एडिशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें इनवर्टेड फॉर्क्स, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एडबीएस शामिल हो सकते हैं।

यामाहा FZ-25 को टक्कर देने जल्द आ भारत आ रही है सुजुकी जिक्सर 250

फिलहाल सुजुकी जिक्सर 250 के बहुत कम डिटेल्स ही बाहर आए हैं। अब जब सुजुकी जिक्सर 250 का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा, तब इसके अधिक जानकारी सामने आएगी।

यामाहा FZ-25 को टक्कर देने जल्द आ भारत आ रही है सुजुकी जिक्सर 250

वर्तमान में सुजुकी मोटरसाइकिल भारत में जिक्सर और जिक्सर SF 155 सीसी के दो मॉडल भारत में बेच रही है। दोनों ही मॉडल में 155 सीसी, एयर कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 14.5 बीएचपी की पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

यामाहा FZ-25 को टक्कर देने जल्द आ भारत आ रही है सुजुकी जिक्सर 250

अन्य सेगमेंट के मुकाबले भारत में 200 से 300 सीसी सेगमेंट में कंपटिशन एकदन कड़ा रहता है। सुजुकी भी अपनी जिक्सर 250 से इसमें उतरने की तैयारी में है। एक बार जिक्सर 250 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा तो इसका सबसे कड़ा मुकाबला मुख्य रूप से यामाहा FZ-25 से होगा। अन्य प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसमें टीवीएस अपाचे आरटीआर200, बजाज पल्सर 200 और केटीएम ड्यूक 250 शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Gixxer 250 India Launch Details Revealed; To Rival The Yamaha FZ-25. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, November 27, 2018, 10:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X