इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में 1,700 करोड़ निवेश करेगा सुजुकी

सुजुकी मोटरसाइकिल भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के निर्माण में बड़ी मात्रा में निवेश करने की तैयारी कर रहा है।

By Abhishek Dubey

सुजुकी मोटरसाइकिल भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के निर्माण में बड़ी मात्रा में निवेश करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए कंपनी के शिर्ष अधिकारी पिछले साल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल चुके हैं। इसी प्लान के अंतर्गत मारुति सुजुकी की आनेवाली पहली इलेक्ट्रिक कार भी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मिटींग में सुजुकी ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए 1,700 करोड़ इनवेस्ट करने का वादा किया था। इसके लिए उसने डेंसो और तोशिबा के साथ पार्टनरशीप किया है। इस इन्वेस्टमेंट के तहत सुजुकी सबसे पहले गुजरात में बैटरी का प्रोडक्शन प्लांट लगाएगी।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में 1,700 करोड़ निवेश करेगा सुजुकी

सुजुकी मोटर कॉर्प भारत में जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक्स को भारत में लाएगी। शुरुआत स्कूटर से की जाएगी और बाद में इलेक्ट्रिक बाइक्स को भी लाया जाएगा। इसके लिए सुजुकी ने पांच लोगों की एक प्रोजक्ट टीम भी बनाई है जो KPMG के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल के विकास पर काम करेगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में 1,700 करोड़ निवेश करेगा सुजुकी

बता दें कि वर्ष 2011 में सुजुकी मोटरसाइकिल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई थी, जिसमें कि 100 वोल्ट की बैटरी लगी थी और उसकी मैक्सीमम रेंज 30 किलोमीटर तक थी। हालांकि अब टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है और 2020 तक कंपनी जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च करेगी वो काफी एडवांस होगी।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में 1,700 करोड़ निवेश करेगा सुजुकी

सुजुकी जैसी बड़ी कंपनी अगर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ आगे बढ़ती है तो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को काफी बल मिलेगा। सुजुकी का मानना है कि आनेवाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की ही मांग होगी और इस क्षेत्र में निवेश करने से भविष्य में काफी फायदा होगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में 1,700 करोड़ निवेश करेगा सुजुकी

फिलहाल सुजुकी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक्स में लगने वाले बैटरी के निर्माण का प्लांट लगाया है। सुजुकी पोर्टेबल बैटरी के विकास पर भी काम कर रहा है जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के रेंज की समस्या को सुलझाया जा सके।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में 1,700 करोड़ निवेश करेगा सुजुकी

इलेक्ट्रिक वाहन काफी मंहगे होते हैं और कंपनी उसपर भी काम कर रही कि कैसे इसे सस्ता बनाया जाए। सुजुकी अपने इस प्रोजेक्ट पर काफी गंभीरता से काम कर रही है और उसका लक्ष्य है कि 2020 तक किसी भी तरह से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स उतार दिया जाए।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में 1,700 करोड़ निवेश करेगा सुजुकी

सबको पता है कि आनेवाले समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होनेवाला है। तमाम बड़ी-छोटी ऑटोमोबाईल कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ही आगे बढ़ रही है। आज कल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जितने भी स्टार्टअप हो रहे हैं वो इलेक्ट्रिक वाहनों के ही हैं।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में 1,700 करोड़ निवेश करेगा सुजुकी

यह भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki To Introduce Electric Scooters And Motorcycles In India By 2020. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 6, 2018, 15:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X