सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

वैसे तो भारतीय बाजार में कई बेहतरीन स्कूटर मौजूद हैं जो कि अपनी गुणवत्ता, माइलेज और लुक के मामले में एक दूसरे से अलग है।

भारतीय बाजार में स्कूटरों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। शायद यही कारण है कि, इस सेग्मेंट में सभी वाहन निर्माता अपनी उपस्थिती दर्ज कराने में लगे हैं। ये एक ऐसा मार्केट है जो समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है। वहीं युवाओं में भी मोटरबाइक के अलावा स्कूटरों के प्रति क्रेज देखने को मिल रहा है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

वैसे तो आॅटोमेटिक स्कूटर मार्केट में होंडा एक्टिवा लंबे समय से अपना परचम बुलंद किये हुए है। लेकिन हाल ही में कुछ नये मॉडलों को भी पेश किया गया है जिन्होनें अपने परफार्मेंश से ग्राहकों को तेजी से आकर्षित किया है। सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट को भारतीय बाजार में पेश किया है। जिसकी कीमत 68,000 रुपये तय की गई है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट भारत की पहली मैक्सी स्कूटर है। इस स्कूटर को यूरोपियन स्कूटर डिजाइन फिलॉस्पी के साथ तैयार किया गया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये स्कूटर भारतीय बाजार में अपने कई प्रतिद्वंदियों को कड़ा टक्कर दे रही है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

वैसे तो भारतीय बाजार में कई बेहतरीन स्कूटर मौजूद हैं जो कि अपनी गुणवत्ता, माइलेज और लुक के मामले में एक दूसरे से अलग है। ऐसे में यदि आप भी सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट खरीदने की योजना बना रहे हैं और इस बात को लेकर कनफ्यूज हैं कि आखिर कौन सा स्कूटर बेहतर होगा तो ये आपकी पूरी मदद करेगा। हम आज अपने इस लेख में सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया की तुलना करेंगे।

इसमें हम आपको तीनों स्कूटरों के फीचर्स, डिजाइन, लुक, स्पेसिफिकेशन और कीमत का तुलनात्मक विवरण देंगे। जिससे आपको तीनों स्कूटरों में से अपने जरूरत के अनुसार सही स्कूटर का चयन करने में आसानी होगी।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

डिजाइन:

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसके मशक्यूलर लुक को ध्यान में रखकर बनाया गया है। फ्रंट में कंपनी ने बेहतरीन एलईडी हेडलैम्प, टर्न सिग्नल इंडिकेटर को शामिल किया है। जो केि लुक के साथ ही बेहतर लाइटिंग भी प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें विंड स्क्रीन और हैंडलबॉर भी दिया गया है जो कि इसे अपने सेग्मेंट में यूनिक बनाता है। यदि स्कूटर के पिछले हिस्से की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्टायलिस एलईडी टेल लाईट का प्रयोग किया है। इसके अलावा स्पोर्टी लुक वाला एलॉय व्हील इसे और भी खास बनाता है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

टीवीएस एनटॉर्क 125 को कंपनी ने स्टील फाइटल एयरक्रॉफ्ट से प्रेरित होकर बनाया है। इसका डिजाइन और लुक भी काफी खास और बेहतर है। इसके फ्रंट प्रोफाइल में कंपनी ने एपरॉन के साथ इंटीग्रेटेड हेडलैम्प प्रयोग किया है। इसके अलावा साइड प्रोफाइल में आकर्षक लाइन दी गई है। वहीं पिछले हिस्से में कंपनी ने सिग्नेचर टेल एलईडी लाइट्स को शामिल किया है। इसके अलावा इसका पिछले पैनल को फाइटर जेट के एग्जॉस्ट सिस्टम से प्रेरित होकर बनाया गया है जो कि इसे और भी खास स्पोर्टी लुक प्रदान करता है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

होंडा ग्राजिया में कंपनी ने प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स को शामिल किया है। इसमें ट्वीन पॉड एलईडी हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर शामिल किया है। वहीं पिछले हिस्से में कंपनी ने स्पोर्ट और शार्प एजी डिजाइन दिया है। साईड प्रोफोइल में कंपनी ने स्पोर्टी डिजाइन को शामिल किया है। इसकी सीट को थोड़ा और उपर उठाया गया है।

ओवरआॅल डिजाइन रेटिंग:

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट - 9/10

टीवीएस एनटॉर्क 125 - 8.5/10

होंडा ग्राजिया - 8/10

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

फीचर्स:

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे अपने सेग्मेंट में बेहतर और यूनिक बनाता है। इस स्कूटर में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, फ्रंट डिस्क ब्रेक, ट्रूूबलेस टायर, मल्टी फंक्शन की स्लॉट, मोबाइल चार्जिंग पॉकेट, आगे और पीछे के एपरॉन में सामान रखने के लिए छोटे पॉकेट भी दिये गये है। इसके अलावा सीट के भीतर भी 21.5 लीटर धारिता का स्पेश प्रदान किया गया है जिसमें आप अपने जरूरी सामान और हेल्मेट इत्यादी रख सकते हैं।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

टीवीएस एनटॉर्क 125 में कंपनी ने एडवांस फीचर्स को शामिल किया है। इसमें कंपनी ने एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया है। जो कि ब्लूटूथ से कनेक्ट भी किया जा सकता है। इसके अलावा इस एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कुछ जरूरी इन्फॉरमेशन को भी दिया गया है जो कि राइड के दौरान चालक को और भी ज्यादा सुविधा प्रदान करते हैं। जैसे कि, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, लैप टाइमर, फोन बैटरी स्ट्रेंथ, लास्ट पार्क लोकेशन एसिस्ट, एवरेज स्पीड रिकॉर्डर आदि। इस स्कूटर को पूरी तरह से एडवांस बनाया गया है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

इसके अलावा इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, एक्सटर्नल फ्यूल कैप और सीट के नीचे 22 लीटर की धारिता का स्पेश दिया गया है जिसमें आप अपनी जरूरत की चीजों को आसानी से रख सकते हैं। फीचर्स के मामले में भी टीवीएस एनटॉर्क एक बेहद ही शानदार स्कूटर साबित हो रहा है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

होंडा ग्राजिया में कंपनी एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इको स्पीड इंडिकेटर, फ्रंट ग्लॅव बॉक्स, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, फ्रंट डिस्क, सीट ओपनिंग स्वीच को शामिल किया गया है। हालांकि फीचर्स के मामले में ये स्कूटर अन्य स्कूटरों के मुकाबले थोड़ी हल्की है। जहां दूसरे स्कूटरों में इतने अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है वहीं होंडा ग्रॉजिया में सामान्य फीचर्स दिये गये हैं। इसके सीट के नीचे 18 लीटर की धारिता का स्पेश प्रदान किया गया है। स्पेश के मामले में ये स्कूटर अन्य स्कूटरों के मुकाबले थोड़ी पीछे है।

ओवरआॅल फीचर रेटिंग:

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट - 8.5/10

टीवीएस एनटॉर्क - 125 9/10

होंडा ग्राजिया - 8/10

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

इंजन स्पेसिफिकेशन, माइलेज, गियरबॉक्स

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में कंपनी ने 124.3 सीसी की क्षमता का एयरकूल्ड इंजन का प्रयोग किया है जो कि, स्कूटर को 8.5 बीएचपी की पॉवर और 10.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसके इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है। एक्सपर्टस के अनुसार ये स्कूटर 50 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

टवीएस एनटॉर्क में कंपनी ने 124.79 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि स्कूटर को 9.27 बीएचपी की पॉवर और 10.4 का टॉर्क प्रदान करता है। जो कि अपने सेग्मेंट के स्कूटरों में सबसे बेहतरीन है। आपको बता दें कि, ये स्कूटर लगभग 60 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। इस स्कूटर में कंपनी ने जो इंजन प्रयोग किया है उसका परफार्मेंश अन्य सभी स्कूटरों के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। वहीं माइलेज के मामले में भी ये स्कूटर काफी शानदार है। ऐसा देखा जाता है कि, आॅटोमेटिक स्कूटरों का माइलेज समय के साथ काफी प्रभावित होता है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

वहीं होंडा ग्राजिया में कंपनी ने 124.9 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि स्कूटर को 8.52 बीएचपी की पॉवर और 10.54 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस स्कूटर में भी कंपनी ने सीवीटी गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। ये स्कूटर एक लीटर में 54 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है।

ओवरआॅल इंजन रेटिंग:

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट - 8/10

टीवीएस एनटॉर्क 125 - 8.5/10

होंडा ग्राजिया - 8/10

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

कीमत:

सबसे आखिरी में हमने कीमत के बारे में बताया है, लेकिन ज्यादातर ग्राहकों के लिए ये सबसे पहली प्राथमिकता होती है। अपने बजट में आपकी जरूरतों को पुरा करने वाले स्कूटरों का सही चयन करना बेहद ही जरूरी होता है। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट को कंपनी ने भारतीय बाजार में 68,000 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं टीवीएस एनटॉर्क की कीमत 58,750 रुपये है। इसके अलावा होंडा ग्राजिया की शुरूआती कीमत 57,897 रुपये से शुरू होती है जो कि 62,269 रुपये तक उपलब्ध है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दिये गये हैं। कीमत के आधार पर इन स्कूटरों में कुद ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन फिर भी आप अपने बजट के अनुसार इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

निष्कर्ष:

ये तीनों स्कूटर स्पोर्टी लुक के साथ पेश किये गये हैं वहीं सुजुकी बर्गमैन के लॉन्च होने के बाद इस सेग्मेंट में प्रतिद्वंदिता और भी बढ़ गई है। यदि आप डिजाइन और स्टाइल को प्राथमिकता देते हैं तो सुजुकी बर्गमैन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। यदि आप परफार्मेंश को प्राथमिकता देते हैं तो टीवीएस एनटॉर्क सबसे अच्छा विकल्प है। इसके अलावा यदि आप सामान्य फीचर्स के दिवाने हैं तो होंडा ग्राजिया आपके लिए बेहतर है। भारतीय बाजार में 125 सीसी की क्षमता के स्कूटरों की मांग लगातार बढ़ रही है, अब तक शहरी क्षेत्रों तक सीमित रहने वाले आॅटोमेटिक स्कूटरों ने ग्रामीण इलाकों में भी रफ्तार पकड़ ली है। अपने लो मेंटेनेंस और उपयोगिता के कारण ये तेजी से मशहूर हो रहे हैं।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

आने वाले समय में भारतीय बाजार में और भी बेहतरीन आॅटोमेटिक स्कूटरों को पेश किया जायेगा। क्योंकि आॅटोमेटिक स्कूटरों की मांग तेजी से बढ़ रही है। वहीं दुनिया भर के वाहन निर्माताओं की नजरें भारतीय बाजार पर आ​ टिकी है। एक समय था जब आॅटोमेटिक स्कूटर सेग्मेंट में होंडा एक्टिवा का जलवा था लेकिन अब ऐसे बहुत से मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं जिनमें से किसी एक का चयन आप अपनी उपयोगिता के अनुसार आसानी से कर सकते हैं।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया, कौन है बेहतर?

उम्मीद है कि, ये लेख आपको अपनी उपयोगिता और बजट के अनुसार बेहतर स्कूटर का चुनाव करने में पूरी मदद करेगा। यदि आपके पास आॅटोमोबाइल जगत से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम एक लेख के रुप में आपके सवालों का जवाब देंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Planning to buy the Suzuki Burgman Street? We bring you the comparison between the Suzuki Burgman Street, TVS Ntorq 125 and the Honda Grazia on specifications, design, features, mileage and price. All the three scooters feature a sporty design and impressive performance. So, let's find out which is the best scooter in this segment.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X