जल्दी करें: Suzuki Burgman Street होने जा रही हैं लॉन्च, बुकिंग शुरू

भारतीय बाजार में आॅटोमेटिक स्कूटरों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। यदि आप भी एक बेहतरीन आॅटोमेटिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तोे फिर जल्द करिये।

भारतीय बाजार में आॅटोमेटिक स्कूटरों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। यदि आप भी एक बेहतरीन आॅटोमेटिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तोे फिर जल्द करिये। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्कूटर बर्गमैन को पेश करने जा रही है।

जल्दी करें: Suzuki Burgman Street होने जा रही हैं लॉन्च, बुकिंग शुरू

कंपनी ने इसके लिए स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि, लंबे समय से सुजुकी के इस स्कूटर का इंतजार हो रहा था। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 को कंपनी एक बेहतरीन कीमत के साथ बाजार में पेश करेगी। हालांकि लॉन्च् होने से पूर्व इस स्कूटर की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी। लेकन जानकारों का मानना है कि, इस स्कूटर की कीमत 66,000 रुपये के आस-पास होगी।

जल्दी करें: Suzuki Burgman Street होने जा रही हैं लॉन्च, बुकिंग शुरू

यदि आप भी सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको महज 5,000 रुपये बतौर बुकिंग एमाउंट जमा करना होगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी इस स्कूटर को आगामी जुलाई माह में बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस स्कूटर में 124 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त बेहतरीन इंजन प्रयोग किया है। जो कि स्कूटर को 8.5 बीएचपी की पॉवर और 10.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

जल्दी करें: Suzuki Burgman Street होने जा रही हैं लॉन्च, बुकिंग शुरू

सुजुकी ने इस स्कूटर को बेहद ही शानदार डिजाइन और लुक प्रदान किया है। जो कि युवाओं को बेहद पसंद आयेगा। शार्प और एड्ज लुक इसे और भी आकर्षक और प्रीमियम लुक प्रदान करता है। इस स्कूटर में कंपनी ने एक्स्ट्रा लांग सीट का इस्तेमाल किया है जो कि चालक को बेहतर राइडिंग के साथ ही शानदार कम्फर्ट भी प्रदान करता है।

जल्दी करें: Suzuki Burgman Street होने जा रही हैं लॉन्च, बुकिंग शुरू

नई सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में कंपनी ने एलईडी लाइटिंग, ​डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, अंडरसीट स्टोरेज भी प्रदान किया है जो कि इसे आइडल सिटी स्कूटर बनाता है। यदि इस 125 सेग्मेंट की बात करें तो सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट अपने सेग्मेंट के स्कूटरों में बेहद ही शानदार है और डिजाइन लुक के मामले में ये कई स्कूटरों के मुकाबले काफी बेहतर भी है।

जल्दी करें: Suzuki Burgman Street होने जा रही हैं लॉन्च, बुकिंग शुरू

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट की लंबाई 1884 एमएम, चौड़ाई 661 एमएम और व्हीलबेस 1163 एमएम है। वहीं कंपनी ने इसमें बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस भी प्रदान किया है। इसमें 1265 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में एक बार में कुल 5.6 लीटर फ्यूल भरा जा सकता है।

जल्दी करें: Suzuki Burgman Street होने जा रही हैं लॉन्च, बुकिंग शुरू

इस स्कूटर का कुल वजन 110 किलोग्राम है। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में कंपनी ने 12 वोल्ट की बैट्री के साथ एलईडी हेडलैम्प का प्रयोग किया है जो कि रात के समय चालक को बेहतर प्रकाश प्रदान करता है। इसके अगले पहिये में टेलेस्कोपिक और पिछले पहिये में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है।

जल्दी करें: Suzuki Burgman Street होने जा रही हैं लॉन्च, बुकिंग शुरू

आपको बता दें कि, सुजुकी ने अपने इस स्कूटर को सबसे पहले 2018 आॅटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। ये पहली मैक्सी स्कूटर है जो कि भारतीय बाजार में पेश की जा रही है। सुजुकी के बर्गमैन फैमिली की ये पहली स्कूटर है, इसके अलावा ये सुजुकी बर्गमैन 200 सीसी, 250 सीसी, 400 सीसी यहां तक की 600 सीसी में भी उपलब्ध है। हालांकि ये मॉडल ओवरसीज मार्केट में बेचे जाते हैं। उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी अपने इस फैमिली ट्री को भारतीय बाजार में भी बढ़ायेगी।

जल्दी करें: Suzuki Burgman Street होने जा रही हैं लॉन्च, बुकिंग शुरू

सुजुकी बर्गमैन में कंपनी ने बेहतरीन एलईडी लाइटिंग के अलावा, ​डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, यूएसबी 12 वोल्ट सॉकेट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टी फंक्शन की और ट्यूबलेस टॉयर जैसे फीचर्स को शामिल किया है। जो कि, भारतीय बाजार में मौजूदा स्कूटरों को कड़ी टक्कर देगा।

जल्दी करें: Suzuki Burgman Street होने जा रही हैं लॉन्च, बुकिंग शुरू

हाल ही में सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट को देश की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। ये भी खबर है कि, दिल्ली एनसीआर इलाके में कंपनी ने अपने इस स्कूटर के लिए टीवीसी भी शूट किया है। सुजुकी का ये नया मॉडल स्कूटरों के बाजार में निश्चित रुप से खलबली मचा देगा।

जल्दी करें: Suzuki Burgman Street होने जा रही हैं लॉन्च, बुकिंग शुरू

अब देखना ये दिलचस्प होगा कि, कंपनी इस स्कूटर की कीमत को कितना बेहतर रखती है। यदि ये स्कूटर 70 हजार रुपये के भीतर की कीमत में लॉन्च किया जाता है तो निश्चय ही भारतीय ग्राहक इस स्कूटर को हाथों हाथ लेंगे। क्योंकि 60 से 70 हजार रुपये तक के रेंज में भारतीय बाजार में इससे बेहतर विकल्प उपलब्ध नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Motorcycle India have started accepting bookings for the upcoming 125 cc scooter, Suzuki Burgman Street 125. Here we are giving full detail about Suzuki Burgman Street 125, like price, features and specification.
Story first published: Thursday, June 14, 2018, 19:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X