बुलेट की साइलेंसर से पटाखे या गोली की आवाज निकाली तो खैर नहीं

By Abhishek Dubey

शुक्रवार को गुरुग्राम में तीन युवकों को रायल एनफील्ड बुलेट की साइलेंसर से पटाखा बजाना भारी पड़ गया। गुरुग्राम में पुलिस ने तीन युवकों को इसके लिए गिरफ्तार कर लिया। चालान के साथ-साथ युवकों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने उनकी बाइक भी जमा कर ली है। हालांकि शनिवार को उन लड़कों को स्थानिय न्यायालय से जमानत मिल गया है।

बुलेट की साइलेंसर से पटाखे या गोली की आवाज निकाली तो खैर नहीं

बुलेट से ऐसे बजता है पटाखा

बुलेट बाइक को तेज गति से चलाने के बाद साइलेंसर में गैस एकत्रित हो जाती है। पटाखा मारने से पहले दांई तरफ लगे स्विच को ऑफ-ऑन करने से साइलेंसर में एकत्रित गैस पटाखे का रूप ले लेती है। इस कारण तेज गति में बार-बार स्विच को ऑन-ऑफ करने से पटाखे की आवाज पैदा होती है।

बुलेट की साइलेंसर से पटाखे या गोली की आवाज निकाली तो खैर नहीं

दरअसल ये कोई नई समस्या नहीं है। देश के हर कोने में ये देखने को मिलता है। खासकर शहरी युवाओं में बिना सायलेंसर या साइलेंसर का फिल्टर फाड़कर बाइक दौड़ाने का खास क्रेज है। इससे निकलने वाले पटाखा साउंड को बुलेट की शान माना जाता है। हालांकि इस आवाज से निश्चित ही अन्य लोगों को बहुत परेशान करती है।

बुलेट की साइलेंसर से पटाखे या गोली की आवाज निकाली तो खैर नहीं

इससे निपटने के लिए पुलिस ने कड़े नियम भी बना रखे हैं। चालान के साथ-साथ एफआईआर का भी प्रबंध किया गया है। यहां तक की कई बार बाइक को भी जब्त कर लिया जाता है। लेकिन स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है।

बुलेट की साइलेंसर से पटाखे या गोली की आवाज निकाली तो खैर नहीं

लोगों में इस बात को लेकर जागरुकता तो दूर, लोगों में इसको लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। युवा अपनी बाइक में तरह-तरह के साइलेंसर लगवाते हैं। इनमें बूस्टर, बुलेट, डबल साइलेंसर, स्ट्रोक वाले साइलेंसर खास हैं। लोग इसके लिए हजारों रुपए भी खर्च करते हैं।

बुलेट की साइलेंसर से पटाखे या गोली की आवाज निकाली तो खैर नहीं

साइलेंसर और उनकी खासियत

बूस्टर

इस साइलेंसर की खासियत है इसकी तेज आवाज। मोटी और तीखी आवाज वाला ये साइलेंसर कई कलर में अवेलेबल है। इसकी रेंज ढाई हजार से शुरू होती है।

बुलेट की साइलेंसर से पटाखे या गोली की आवाज निकाली तो खैर नहीं

डबल साइलेंसर

इसमें दो साइलेंसर आपस मे जुड़े होते हैं। स्पोर्ट्स बाइक पैटर्न पर बने इस साइलेंसर में एक मेन और दूसरा सब्सटीट्यूट साइलेंसर होता है। ये बाइक को ट्रेंडी लुक देता है। ये दो से ढाई हजार तक मिल जाते है।

बुलेट की साइलेंसर से पटाखे या गोली की आवाज निकाली तो खैर नहीं

बुलेट साइलेंसर

बुलेट गाड़ी की तरह आवाज करने वाला यह साइलेंसर ओरिजनल साइलेंसर से कई गुना कम प्राइज पर मार्केट में मिल जाते हैं। ये अपनी बहुत तेज आवाज के कारण पसंद किया जा रहा है।

बुलेट की साइलेंसर से पटाखे या गोली की आवाज निकाली तो खैर नहीं

स्ट्रोक वाले साइलेंसर

ऐसे साइलेंसर जो दूर तक हवा फेंकते हैं, स्ट्रोक वाले साइलेंसर कहलाते हैं। इसमें चलती गाड़ी का इग्नीशन बंद करने पर फट्ट की आवाज आती है मानो कोई पटाखा फूटा हो।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #bulet #off beat #tips #how to
English summary
Bullet riders arrested over 'patakha' sounds. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X