रॉयल एनफील्ड ला रहा है बेहतरीन Scrambler बाइक, जानिए क्या है इसमें खास

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड एक नई बाइक को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रहा है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड की इस बेहतरीन स्क्रैम्बलर बाइक की तस्वीरें वायरल हुई है।

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड एक नई बाइक को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रहा है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड की इस बेहतरीन स्क्रैम्बलर बाइक की तस्वीरें वायरल हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि, ये तस्वीरें रॉयल एनफील्ड के वर्कशॉप से लीक हुई हैं। तो आइये जानते हैं रॉयल एनफील्ड की इस आने वाली बेहतरीन बाइक के बारे में -

रॉयल एनफील्ड ला रहा है बेहतरीन Scrambler बाइक, जानिए क्या है इसमें खास

जैसा कि, तस्वीरों में देखकर स्पष्ट हो रहा है कि जो व्यक्ति इस बाइक के साथ तस्वीरें ले रहा है उसने लाल और नीले रंग की शर्ट पहनी है। ये ड्रेस रॉयल एनफील्ड के वर्कशॉप के वर्कर पहनते हैं। इसके अलावा बाइक पर ‘TVT' का लेबल लगा है। इसका अर्थ ये है कि, ये बाइक रॉयल एनफील्ड के 'तिरूवोत्तियूर' प्लांट में तैयार की जा रही है।

रॉयल एनफील्ड ला रहा है बेहतरीन Scrambler बाइक, जानिए क्या है इसमें खास

इस नई बाइक को सिल्वर रंग में पेंट किया गया है। सामने से देखने पर ये स्पष्ट हो रहा है कि, इसके फ्रंट शॅाक को रबर से कवॅर किया गया लेकिन इसे देखने से ये मालूम पड़ता है कि, ये इलेक्ट्रा 500 EFI है। इस बाइक के पिछले मडगॉर्ड को और भी स्पोर्टी लुक देने के लिए थोड़ा उंचा किया गया है।

रॉयल एनफील्ड ला रहा है बेहतरीन Scrambler बाइक, जानिए क्या है इसमें खास

हलांकि सीट को अभी पूरी तरह से तैयार नहीं किया गया है। बाइक के सीट के पिछले हिस्से को देखकर लग रहा है कि, या तो ये एक्सटेंडर सीट होगी या फिर लगेज कैरियर होगा। वहीं इस बाइक में कंपनी का पारंपरिक राउंड हेडलाइट का प्रयोग किया है जो कि, रॉयल एनफील्ड की खास पहचान है।

रॉयल एनफील्ड ला रहा है बेहतरीन Scrambler बाइक, जानिए क्या है इसमें खास

लेकिन यदि साइड इंडिकेटर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने राउंड इंडिकेटर्स के अलावा चौकोर इंडिकेटर्स का प्रयोग किया है, जो इसे थोड़ा अलग बनाता है। इस बाइक में सबसे दिलचस्प बात इसका एक्जॉस्ट यानी की साइलेंसर है। इसे कंपनी ने उपर की तरफ फ्रेम करते हुए लगाया है। इस तरह का एक्जॉस्ट रॉयल एनफील्ड के हिमालयन में देखने को मिला था लेकिन ये उससे अलग है।

रॉयल एनफील्ड ला रहा है बेहतरीन Scrambler बाइक, जानिए क्या है इसमें खास

कंपनी इस बाइक को दो अलग अलग इंजन आॅप्शन के साथ बाजार में उतारेगी। जिसमें 349 सीसी और 499 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया जायेगा। देखने में ये बाइक बेहद ही आकर्षक लग रही है। फिलहाल इस बाइक की लॉचिंग के बारे में अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

रॉयल एनफील्ड ला रहा है बेहतरीन Scrambler बाइक, जानिए क्या है इसमें खास

आपको बता दें कि, पिछले सप्ताह कंपनी ने अपनी लिमिटेड एडिशन बाइक क्लॉसिक 500 पेगासस को पेश किया था। कंपनी ने इस मॉडल के महज 250 यूनिट को ही बिक्री के लिए पेश किया है। इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 2.4 लाख रुपये है। अब देश को रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक का बेसब्री से इंतजार है, बेशक ये बाइक देश के युवाओं को बेहद पसंद आयेगी।

Image Source: Bikers Janata Party

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Scrambler's viral images are getting attention. Here we are giving features and specification detail about new upcoming Royal Enfield Scrambler.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X