जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड की सबसे दमदार बाइक 'लॉकस्टॉक'

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में एक ऐसी बाइक को पेश किया है जिसने सबके होश उड़ा दिये है।

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में एक ऐसी बाइक को पेश किया है जिसने सबके होश उड़ा दिये है। बेहद ही हंकी लुक, हैवी व्हील्स और आकर्षक फ्रेम डिजाइन के बूते इस बाइक को खासी लोकप्रियता मिल रही है। कुछ दिनों पूर्व कंपनी ने संकेत दिये थें कि, वो भारतीय बाजार में 650 ट्वींस को लॉन्च करेगी।

जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड की सबसे दमदार बाइक 'लॉकस्टॉक'

कंपनी ने इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार एक बाइक को लंदन में पेश किया है, जिसे रॉयल एनफील्ड लॉकस्टॉक नाम दिया गया है। दरअसल लंदन बेस्ड 'द बाइक शेड मोटरसाइकिल क्लब' नाम की एक संस्था ने एक इवेंट के दौरान इस बाइक को प्रदर्शित किया है। इस दौरान इस क्लब ने बाइक के कुछ खास पार्ट्स जैसे कि, फ्रेम, सस्पेंशन, बॉडी पैनल, सीट, टॉयर और कस्टमाइज हैंडलबार को प्रमुखता से पेश किया।

जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड की सबसे दमदार बाइक 'लॉकस्टॉक'

कंपनी ने नई लॉकस्टॉक में कस्टम विंडस्क्रीन, एलईडी रिंग, कस्टम मडगार्ड, सिंगल सीट, 6-स्पोक एलॉय व्हील और भारी भरकम टॉयर का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को पूरी तरह से एक हंकी लुक प्रदान करता है। इतना ही नहीं ये पार्ट्स बाइक के परफार्मेंश को और भी बेहतर बनाते है।

जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड की सबसे दमदार बाइक 'लॉकस्टॉक'

हालांकि कंपनी ने इसके पिछले हिस्से में सस्पेंशन नहीं दिया है। वहीं इस बाइक के इंजन के बारे में रॉयल एनफील्ड ने अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन जिस प्रकार से बाइक को डिजाइन किया गया उसे देखते हुए लग रहा है कि कंपनी इस बाइक में 648 सीसी की क्षमता का पैरलल ट्वीन इंजन का प्रयोग करेगी।

जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड की सबसे दमदार बाइक 'लॉकस्टॉक'

हैवी बाइक्स के निर्माण में रॉयल एनफील्ड का कोई दूसरा सानी नहीं है। 648 सीसी की क्षमता का GT650 इंजन बाइक को 48 हॉर्सपॉवर की शक्ति और 52 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का इस्तेमाल करेगी।

जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड की सबसे दमदार बाइक 'लॉकस्टॉक'

हालांकि इस बाइक को भारतीय बाजार में कब उतारा जायेगा इस बारे में कंपनी ने अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने देश में अपनी बेहतरीन लिमिटेड एडिशन बाइक पेगासस को पेश किया है। अब देश के युवाओं को रॉयल इ​नफील्ड की इस नयी 'लॉकस्टॉक' का इंतजार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Earlier this year, Royal Enfield revealed that the company will launch the 650 twins in India this year. Ahead of this highly anticipated launch, the Eicher owned brand has unveiled a one-off motorcycle based on the 650 twins, known as the Royal Enfield LockStock.
Story first published: Monday, June 4, 2018, 11:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X