लॉन्च से पहले स्पॉट हुई मोस्ट अवेटेड रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650

By Abhishek Dubey

रॉयल एनफील्ड ने अपनी इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को वर्ष 2017 के EICMA मोटर शो इटली में अन्वेल किया था। तब से ही भारत में इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हमने पहले ही खबर दी थी कि इन दोनों बाइक्स को जुलाई या अगस्त 2018 तक लॉन्च किया जा सकता है। अब चेन्नई में इसे ट्रैफिक रोड पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई मोस्ट अवेटेड रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के टेस्टिंग का जो विडियो आया है उसमें उसके एग्जॉस्ट का आवाज सुना जा सकता है कि वह कितना दमदार होगा। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने अपनी इन दोनों बाइक्स में नया इंजन लगाया है। जो कि कंपनी ने खास इसके लिए ही डेवलप किया है।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई मोस्ट अवेटेड रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में ऑल-न्यू 648-सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया है। इस फ्यूल इंजेक्टेड इंजन में लिक्विड कुलिंग का फीचर भी दिया गया है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जो कि इसके पिछले पहिये में पावर भेजता है। इसमें स्लीपर क्लच भी दिया गया है जो कि रायल एनफील्ड के किसी बाइक में पहली बार होगा।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई मोस्ट अवेटेड रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 एक क्रूजर बाइक होगा। यह हाइवे पर भी एक शानदार परफॉर्मेंस देगी और इसे रोजाना के इस्तेमाल में भी लाया जा सकता है। वहीं रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को कंपनी का नया फ्लैगशीप मोटरसाइकिल माना जा रहा है, क्योंकि ब्रांड की ये सबसे महंगी बाइक होगी।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई मोस्ट अवेटेड रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650

रायल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को भारत में लॉन्च करने से पहले ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस 650 सीसी की बाइक के जरिए इंटरनेशनल मार्केट में अपनी पहचान को और मजबूत करना चाहती है और इसलिए आनेवाले समय में संभव है कि बड़े लेवल पर इसे अन्य विदेशी बाजारों में भी उतारा जाएगा।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई मोस्ट अवेटेड रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650

दोनों बाइक्स के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में गैस-चार्ज्ड शॉक अब्शॉर्बर दिए गए हैं। दोनों ही बाइक में स्पोक व्हील, डिस्क ब्रेक और एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। उम्मीद है कि इनकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे के आस-पास होगी।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई मोस्ट अवेटेड रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650

बता दें कि रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 535 को पहले ही बंद किया जा चुका है, जिसके जरिए कंपनी अपनी आनेवाली नई कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के लिए स्पेस क्रिएट करना चाहती है। दोनों ही मोटरसाइकिल काफी शानदार हैं और लॉन्च होने के बाद वैल्यू फॉर मनि साबित होंगी। वैसे कंपनी ने अभी इनके कीमतों कि कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है पर अनुमान है कि इसे 3 से 3.5 लाख के रेंज में लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई मोस्ट अवेटेड रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650

भारत में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 के प्रतिद्वंदियों कि बात करें तो ये दोनों बाइक्स हार्ले डेविडसन की अपकमिंग 750 को कड़ी टक्कर देंगें।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई मोस्ट अवेटेड रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650

पीछले कुछ समय में रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल्स को साउथ एशिया के देशों जैसे कि मलेशिया, थाइलैंड ईत्यादि में भी अच्छी सफलता मिली है। कंपनी अब वहां भी अपना बिजनेस सेटअप करने में लगा हुआ है। भारत में तो रॉयल एनफील्ड ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

भारत में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 को कंपनी इस बार नए कलर और डुअल एबीएस जैसे फीचर्स के साथ उतारने वाली है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी की एक और बाइक हिमालयन भी काफी पॉपुलर रही है।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई मोस्ट अवेटेड रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650

यह भी पढ़ें..

  1. मिलिए वर्ल्ड वार 2 से इंस्पायर्ड रॉयल एनफील्ड की इस विशेष बाइक से
  2. जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड की सबसे दमदार बाइक 'लॉकस्टॉक'
  3. कर्नाटक के मंत्री ने सरकार से Innova के बदले मांगी Fortuner - कहा मुछे बचपन से SUV की आदत है
  4. JCB bulldozer में निकली इस नवविवाहित जोड़े की बारात, सब रह गए हैरान - देखें विडियो
  5. सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो
Source:Keralite Roshan

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Interceptor and Continental GT 650 spied before launch in India - Video. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X