रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 स्पॉट; जून में हो सकता है लॉन्च

By Abhishek Dubey

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 का भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 650 सीसी की इन दोनों बाइक को कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है। अब इन दोनों बाइक को दो नए कलर में स्पॉट किया गया है।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 स्पॉट; जून में हो सकता है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित रॉयल एनफील्ड डीलरशीप पर नए कलर में स्पॉट किया गया। इन्हें डुअल-टोन कलर में पेंट किया गया है और इस नए रंग में ये दोनों बाइक्स और भी प्रीमियम नजर आ रही हैं।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 स्पॉट; जून में हो सकता है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को लाल और सफेद रंग जबकी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 को काले और ग्रे रंग में रंगा गया है। इस नई कॉन्टिनेंटल GT 650 के फ्यूल टैंक पर गोल्डन स्ट्राइप भी देखा जा सकता है। इसके अलावा इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 स्पॉट; जून में हो सकता है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में बिल्कुल नया 647 सीसी का एयर/ऑयल-कुल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 47 बीएचपी का पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस गियरबॉक्स के बेहतर परफॉरमेंस के लिए स्लीपर क्लच भी दिया गया है।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 स्पॉट; जून में हो सकता है लॉन्च

दोनों बाइक्स के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में गैस-चार्ज्ड शॉक अब्शॉर्बर दिए गए हैं। दोनों ही बाइक में स्पोक व्हील, डिस्क ब्रेक और एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। उम्मीद है कि इनकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे के आस-पास होगी।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 स्पॉट; जून में हो सकता है लॉन्च

कयास लगाए जा रहे हैं कि जून के अंत तक रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में लॉन्च के बाद इन्हें अन्य विदेशी मार्केट्स में भी उतारा जाएगा।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 स्पॉट; जून में हो सकता है लॉन्च

वैसे कंपनी ने अभी इनके कीमतों कि कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है पर अनुमान है कि इसे 3 से 3.25 लाख के रेंज में लॉन्च किया जाएगा।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 स्पॉट; जून में हो सकता है लॉन्च

भारत में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 के प्रतिद्वंदियों कि बात करें तो ये दोनों बाइक्स हार्ले डेविडसन की अपकमिंग 750 को कड़ी टक्कर देंगें।

Image Courtesy: Revelry Cycles

Most Read Articles

Hindi
Read more on #royal enfield
English summary
Royal Enfield Interceptor 650 And Continental GT 650 Spotted In Two New Colours. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 27, 2018, 13:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X