रॉयल एनफील्ड अपनी एडवेंचरस बाइक हीमालयन को डुअल चैनल एबीएस से करेगी अपग्रेड

By Abhishek Dubey

हाल ही में हमने आपको खबर दी थी कि रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी बूलेट को सिंगल चैनल एबीएस से अपडेट करने वाली है। अब खबर मिली है कि चेन्नै कि यह कंपनी अपनी रॉयल एनफील्ड हीमालयन में भी डुअल चैनल एबीएस यानि एंटी ब्रेकिंग सिस्टम देने की तैयारी में है।

रॉयल एनफील्ड अपनी एडवेंचरस बाइक हीमालयन को डुअल एबीएस से करेगी अपग्रेड

दरअसल रॉयल एनफील्ड का यह निर्णय भारत सरकार के नए नियमों के अनुसार है, जिसमें 125 सीसी के ऊपर की किसी भी टू-व्हीलर में एबीएस देना अनिवार्य हो गया है। इस निर्णय के बाद ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड पहली ऐसी भारतीय कंपनी होगी जो सबसे पहले अपनी बाइक्स को एबीएस फीचर से लैस करने जा रही है।

रॉयल एनफील्ड अपनी एडवेंचरस बाइक हीमालयन को डुअल एबीएस से करेगी अपग्रेड

इसके साथ ही उम्मीद है कि कंपनी अपनी अपकमिंग रॉयल एनफील्ड 650 सीसी ट्विन्स, कॉन्टीनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर 650 को भी डुअल चैनल एबीएस के साथ उतारेगी।

रॉयल एनफील्ड अपनी एडवेंचरस बाइक हीमालयन को डुअल एबीएस से करेगी अपग्रेड

रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन फ्यूल इंजेक्टेड वर्जन को सितंबर 2017 में लॉन्च किया था। जनवरी 2018 में कंपनी ने इस एडवेंचर बाइक का स्लीट एडिशन भी भारतीय बाजार में उतार दिया।

रॉयल एनफील्ड अपनी एडवेंचरस बाइक हीमालयन को डुअल एबीएस से करेगी अपग्रेड

मौजूदा हिमालयन में ब्रेकिंग के तौर पर फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक दी गई है। कंपनी अब इन्हीं को ABS टेक्नोलॉजी से लैस कर सकती है।

रॉयल एनफील्ड अपनी एडवेंचरस बाइक हीमालयन को डुअल एबीएस से करेगी अपग्रेड

डुअल-चैनल ABS सिस्टम रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल्स को बेहतर ग्रिप और गीली सड़कों पर फिसलने से बचाएंगी।

रॉयल एनफील्ड अपनी एडवेंचरस बाइक हीमालयन को डुअल एबीएस से करेगी अपग्रेड

सिंगल के मकाबले डुअल चैनल ABS अधिक सक्षम है क्योंकि यह त्तकाल ब्रेकिंग के दौरान अगले और पिछले पहिए की जांच करता है।

रॉयल एनफील्ड अपनी एडवेंचरस बाइक हीमालयन को डुअल एबीएस से करेगी अपग्रेड

फिलहाल हिमालयन में 411cc, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर/ऑयल-कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 6500rpm पर 24.5bhp की पावर और 4250rpm पर 32Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

रॉयल एनफील्ड अपनी एडवेंचरस बाइक हीमालयन को डुअल एबीएस से करेगी अपग्रेड

हिमालयन भारत में दो वर्जन - STD और Sleet में उपलब्ध है। STD वेरिएंट की कीमत 1,67,550 रुपये और Sleet वेरिएंट की कीमत 1,71,943 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

रॉयल एनफील्ड अपनी एडवेंचरस बाइक हीमालयन को डुअल एबीएस से करेगी अपग्रेड

डुअल चैनल ABS फीचर आने के बाद दोनों मॉडल्स में करीब 10,000 से 12,000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Himalayan To Get Dual-Channel ABS; Launch Details And Expected Price. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X