डीलरशीप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है 2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन; जानें कीमत

By Abhishek Dubey

रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन स्लीट एडिशन को जनवरी 2018 में लॉन्च किया था। शुरुआत में इस बाइक के सिर्फ 500 युनीट बिक्री के लिए उपलब्ध थे और इसे ऑनलाइन बेचा जा रहा था। लेकिन अब यह एडवेंचरर बाइक देश के सभी रॉयल एनफील्ड डीलरशीप उपलब्ध है।

डीलरशीप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है 2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन; जानें कीमत

रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस पॉपुलर बाइक हिमालयन स्लीट को बिक्री के लिए सभी डीलरशिप पर पहुंचा दीया है। कंपनी ने बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.71 लाख रुपये है। कंपनी ने अपनी इस नई हिमालयन में नए बॉडी कलर्स और पैटर्न को भी शामिल किया है।

डीलरशीप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है 2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन; जानें कीमत

रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन स्लीट को शुरुआत में कुछ एक्सप्लोरर किट के साथ उतारा था, जिसमें ऑफ-रोड स्टाइल हैंडलबार, क्रैश गार्ड और बार एन्ड ईत्यदि शामिल थे। अब इन सभी एक्सेसरीज को अलग से भी खरीदा जा सकता है। इस किट बॉक्स की कीमत 31,900 रुपए रखी गई है और इसे आप डीलशीप से सीधे खरीद सकते हैं।

डीलरशीप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है 2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन; जानें कीमत

वैसे नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन में मामुली अपडेट के अलावा कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। 2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट की सबसे खास बात जो अपनी तरफ सबका ध्यान खिंचता है वो है इसका यूनिक रंग।

डीलरशीप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है 2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन; जानें कीमत

2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 411cc सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 24.5PS की पावर और पर 32Nm का टॉर्क देगा और यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।

डीलरशीप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है 2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन; जानें कीमत

कंपनी का दावा है कि यह बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। जो कि हिमालयन कंडीशन के हिसाब से पर्याप्त है।

डीलरशीप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है 2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन; जानें कीमत

सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में लॉन्ग-ट्रैवेल टेलेस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में लॉन्ग-ट्रैवेल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक के फ्रंट व्हील में 300 mm का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 240mm का डिस्क ब्रेक मिलेगा। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि नई हिमालय को नए नियमों के हिसाब से एबीएस भी दिया जाए।

डीलरशीप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है 2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन; जानें कीमत

बता दें कि 2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन भारत में सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है और इसे सिंपल डिजाइन के साथ डिजाइन किया गया है। इसके फ्रंट में 21-इंच के स्पोक व्हील और रियर में 18-इंच के व्हील दिए गए हैं।

डीलरशीप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है 2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन; जानें कीमत

इसके साथ ही 2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो ऑफ रोडिंग कंडिशन में इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर का है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #royal enfield
English summary
Royal Enfield Himalayan Sleet Now Available At Dealerships; Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X