क्लासिक 500 पेगासस के नाराज ग्राहकों से बाइक वापस खरीदने की तैयारी में रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड ने अभी जुलाई 2018 में ही लिमिटेड एडिशन क्लासिक 500 पेगासस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। लिमिटेड एडिशन होने की वजह से भारत में इसकी सिर्फ 250 यूनिट ही बेची गई। इसके बाद अगस्त 2018 में रॉयल एनफील्ड ने एक और बाइक क्लासिक सिग्नल्स 350 को भारत में लॉन्च किया जो कि दिखने में पेगासस की तरह ही थी और इसमें ड्यूल चैनल एबीएस भी दिया गया था।

क्लासिक 500 पेगासस के नाराज ग्राहकों से बाइक वापस खरीदने की तैयार में रॉयल एनफील्ड

क्लासिक सिग्नल्स 350 के लॉन्च के बाद से ही पेगासस के ग्राहक काफी नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि लिमिटेड एडिशन और महंगी होने के बावजूद पेगासस में एबीएस नहीं दिया गया है और अब इस जैसी दिखने वाली एक और बाइक उतार दिया गया है जिससे इसकी अहमियत कम हो गई है। इसके अलावा पेगासस से सस्ती होने के बावजूद सिग्नल्स 350 में डुअल चैनल एबीएस भी मिलता है।

क्लासिक 500 पेगासस के नाराज ग्राहकों से बाइक वापस खरीदने की तैयार में रॉयल एनफील्ड

क्लासिक 500 पेगासस के नाराज ग्राहकों ने अपने गुस्से को सरेआम जाहिर किया और काफी कड़े कदम उठाए हैं। कइयों ने अपनी बाइक को महानगरपालिका को कचरा उठाने के लिए दे दिया तो कईयों ने उसे कचरे में फेंक दिया। कई लोगों ने परिवहन मंत्रालय ने आरटीआई भी डाली की पेगासस सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरता। कई ग्राहक इस बात से और भी नाराज हैं कि विदेशों में जो पेगासस बेची गई उनमें डुअल-चैनल एबीएस दिया गया था लेकिन भारत में उसे ऐसे ही लॉन्च कर दिया गया।

क्लासिक 500 पेगासस के नाराज ग्राहकों से बाइक वापस खरीदने की तैयार में रॉयल एनफील्ड

हालांकि अब रशलेन ने रिपोर्ट किया है कि रॉयल एनफील्ड नाराज ग्राहकों से पेगासस वापस खरीदने की तैयारी में है। इसे रॉयल एनफील्ड डीलरशीप द्वारा खरीदा जाएगा और डिस्प्ले में रखा जाएगा और नए जरुरतमंद ग्राहकों को बेचा जाएगा। रॉयल एनफील्ड का कहना है कि वैसे भी नाराज ग्राहकों की संख्या बहुत कम है।

क्लासिक 500 पेगासस के नाराज ग्राहकों से बाइक वापस खरीदने की तैयार में रॉयल एनफील्ड

बात करें रॉयल एफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की तो युवाओं की पहली पसंद बन चुकी रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी बेहद ही खास और लिमिटेड एडिशन बाइक के नये मॉडल Pegasus 500 को हाल ही में पेश किया था। बेहद ही शानदार लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की महज 250 यूनिट को ही भारतीय बाजार में बेचा जाना था। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की कीमत महाराष्ट्र में (ऑन रोड) 2.49 लाख रखी गई थी, वहीं दिल्ली में इस बाइक की (ऑन रोड) कीमत 2.40 लाख रुपये तय थी।

क्लासिक 500 पेगासस के नाराज ग्राहकों से बाइक वापस खरीदने की तैयार में रॉयल एनफील्ड

नई रॉयल एनफील्ड पेगासस 500 क्यों है खास

ये बाइक द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली रॉयल एनफील्ड RE/WD 125 से प्रेरित होकर बनायी गयी है। इतना ही नहीं उस दौर में युद्ध के दौरान इस बाइक का इस्तेमाल ब्रिटिश पैराट्रूपर्स किया करते थें और इसे फ्लाइंग फ्ली (Flying Flea) के नाम से जाना जाता था। इतिहास से जुड़े होने के कारण इस बाइक की महत्ता इसे और भी शानदार बनाती है।

क्लासिक 500 पेगासस के नाराज ग्राहकों से बाइक वापस खरीदने की तैयार में रॉयल एनफील्ड

आपको बता दें कि, युद्ध के दौरान ब्रिटीश पैराट्रूपर्स कम्यूनिकेशन और साथी सैनिकों को ढ़ोने के लिए RE/WB 125 बाइक का इस्तेमाल किया करते थें। इन बाइकों को युद्ध में इस्तेमाल किये जाने वाले माल वाहक विमानों द्वारा पैरासूट के जरिये जमीन पर उतारा जाता था और सैनिक इसका इस्तेमाल एक जगह से दूसरी जगहों पर जाने के लिये करते थें। इस बाइक की एक विशेषता ये भी थी कि, ये दुर्गम इलाकों में भी आसानी से ड्राइव की जा सकती थी।

क्लासिक 500 पेगासस के नाराज ग्राहकों से बाइक वापस खरीदने की तैयार में रॉयल एनफील्ड

रॉयल एन​फील्ड पेगासस 500 की तकनीकी दक्षता रॉयल एनफील्ड ने नई पेगासस 500 में 499 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 27.2 बीएचपी की शक्ति के साथ 41.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा बाइक की चेचिस, ब्रेक्स, टॉयर इत्यादी पहले के क्लासिक 500 की ही तरह है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Could Buy Back The Classic 500 Pegasus From Unhappy Customers. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X