रॉयल एनफील्ड ने ABS के साथ पेश किया नया क्लासिक सिग्नल्स 350

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक क्लासिक 350 के नये अवतार को पेश किया है।

By Lekhaka

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक क्लासिक 350 के नये अवतार को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक में कंपनी ने नये अत्याधुनिक फीचर्स और रंगों का प्रयोग किया है। नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक सिग्नल्स 350 की कीमत भारतीय बाजार में 1.62 लाख रुपये तय की गई है। तो आइये जानते हैं इस नई बाइक में क्या है खास -

रॉयल एनफील्ड ने ABS के साथ पेश किया नया क्लासिक सिग्नल्स 350

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक सिग्नल्स 350 में कंपनी ने एबीएस यानी की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है और ये नये रंगों और एक्सेसरीज के साथ बाजार में उतारी गई है। ये बाइक दो नये रंगों एयरबोन ब्लू और स्टॉमराइडर सैंड में उपलब्ध है। ये नया रंग स्टार्मराइडर सैंड काफी हद तक डेजर्ट स्टॉर्म के रंग से मिलता जुलता है। ये दोनों ही रंग इंडियन आर्म्ड फोर्स से प्रेरित हैं।

रॉयल एनफील्ड ने ABS के साथ पेश किया नया क्लासिक सिग्नल्स 350

इस बाइक को खुबसूरत और बोल्ड लुक देने के लिए इसे खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इसके फ्यूल टैंक पर यूनिक नंबर का स्टैंसिल डिजाइन किया गया है। दरअसल ये नंबर बाइक का प्रोडक्शन नंबर है। इसके अलाव बाइक के इंजन, व्हील और साइलेंसर को ब्लैक आउट थीम से सजाया गया है। नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक सिग्नल्स 350 में कंपनी ने डॉर्क टैन सीट का प्रयोग किया है।

रॉयल एनफील्ड ने ABS के साथ पेश किया नया क्लासिक सिग्नल्स 350

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड क्लासिक सिग्नल्स 350 में कंपनी ड्यूअल चैनल एबीएस सिस्टम का प्रयोग किया गया है। जो कि बाइक राइडर को बेहतर ब्रेकिंग के साथ शानदार संतुलन प्रदान करता है। लांग ड्राइव के लिए ये सिस्टम बेहद ही कारगर सिद्ध होगा। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिती में बाइक चालक इस ब्रेक का इस्तेमाल कर के किसी भी दुर्घटना से खुद का बचाव भी कर सकता है।

रॉयल एनफील्ड ने ABS के साथ पेश किया नया क्लासिक सिग्नल्स 350

आज के समय में एबीएस तकनीकी हर वाहन की पहली जरूरत बन चुकी है। इसके लिए सरकार ने भी निर्देश जारी कर दिये हैं आगामी अप्रैल 2019 तक सभी वाहन निर्माताओं को निर्देशित किया गया है कि वो अपने वाहनों में एबीएस तकनीकी का प्रयोग जरूर करेंगे। इस दिशा में कुछ वाहन निर्माताओं ने काम करना भी शुरू कर दिया हैं

रॉयल एनफील्ड ने ABS के साथ पेश किया नया क्लासिक सिग्नल्स 350

कंपनी ने नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक सिग्नल्स 350 में 346 सीसी की क्षमता का एयरकूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 19 बीएचपी की पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स का भी प्रयोग किया गया है। आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्यूअल चैनल एबीएस डिस्क ब्रेक शामिल किया गया है।

रॉयल एनफील्ड ने ABS के साथ पेश किया नया क्लासिक सिग्नल्स 350

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक सिग्नल्स 350 के साथ कुछ एक्सेसरीज को भी पेश किया गया है जो कि इस बाइक को और भी खूबसूरत बनाते हैं। इसके लिए हैवी ड्यूटी वॉटर रेजिस्टेंट मिलिट्री पैनियर, स्टील इंजन गॉर्ड, 3D मेश के साथ टूअरिंग सीट, विंडशिल्ड किट, रियर रैक्स, एल्यूमीनियम व्हील आदि जैसे एक्सेसरीज का प्रयोग रॉयल एनफील्ड क्लासिक सिग्नल्स 350 में किया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड ने ABS के साथ पेश किया नया क्लासिक सिग्नल्स 350

देश भर में नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक सिग्नल्स 350 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और अन्य मॉडल्स की तरह इसकी भी बिक्री हर डीलरशिप पर की जा रही है। तो यदि आप भी एक शानदार बुलेट की सवारी करने की सोच रहे हैं तो नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक सिग्नल्स 350 आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड ने ABS के साथ पेश किया नया क्लासिक सिग्नल्स 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक सिग्नल्स 350 पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस नई बाइक को भारतीय सेना से प्रेरित होकर तैयार किया है और एक तरह से ये बाइक भारतीय सेना की शान में कसीदे गढ़ने जैसा है। इसके अलावा इस बाइक में जिन दो नये रंगों का प्रयोग किया गया है वो भी भारतीय सेना को ही ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके साथ इस बाइक में कंपनी ने एबीएस तकनीकी का प्रयोग कर के बाइक को और भी अत्याधुनिक फेहरिस्त में लाकर खड़ा कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Classic Signals 350 Launched In India: Royal Enfield has launched the new Classic Signals 350 in the country. The Royal Enfield Classic Signals 350 is priced at Rs 1.62 lakh ex-showroom (Pune). The new Classic Signals 350 comes with new colour options and several accessories.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X