रॉयल एनफील्ड का Classic 500 मॉडल हुआ ABS तकनीकी से लैस

रॉयल एनफील्ड ने अपनी लोकप्रिय बाइक बुलेट क्लॉसिक 500 में एक बेहतरीन तकनीकी बदलावा किया है। रॉयल एनफील्ड अब क्लॉसिक 500 में एबीएस तकनीकी को स्टैंडर्ड बना दिया है।

रॉयल एनफील्ड के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय बाइक बुलेट क्लॉसिक 500 में एक बेहतरीन तकनीकी बदलावा किया है। Royal Enfield Classic 500 में अब एबीएस तकनीकी को स्टैंडर्ड बना दिया है यानी कि, क्लॉसिक रेंज के हर वैरिएंट में एबीएस तकनीकी का इस्तेमाल होगा।

रॉयल एनफील्ड का Classic 500 मॉडल हुआ ABS तकनीकी से लैस

आपको बता दें कि, फिलहाल ये बदलाव अमेरिकी बाजार के लिए किया गया है। अमेरिका में बेची जाने वाली रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 500 का हर वैरिएंट एबीएस तकनीकी से लैस होगी। भारतीय बाजार में भी कंपनी इस योजना को लागू कर सकती है। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

रॉयल एनफील्ड का Classic 500 मॉडल हुआ ABS तकनीकी से लैस

गौरतलब हो कि, रॉयल एनफील्ड अमेरिकी बाजार में केवल अपने क्लॉसिक 500 की ही बिक्री करता है। जानकारों का मानना है कि, कंपनी भारतीय बाजार में भी एबीएस को क्लॉसिक रेंज के लिए स्टैंडर्ड फीचर बना सकती है। जैसा कि, भारत सरकार ने एक मेंडेट जारी किया था कि, 125 सीसी की क्षमता से उपर वाली सभी बाइकों में वाहन निर्माताओं को एबीएस तकनीकी का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।

रॉयल एनफील्ड का Classic 500 मॉडल हुआ ABS तकनीकी से लैस

बताते चलें कि, एबीएस यानी की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एक बेहतरीन राइड के लिए बेहद ही सुविधाजनक और सुरक्षित फीचर है। ये आपको रफ्तार के दौरान ब्रे​क अप्लाई करने पर सुरक्षित ​ब्रेकिंग के साथ ही संतुलन भी प्रदान करता है। आज के समय में ये फीचर लगभग हर बाइक के लिए बेहद ही जरूरी हो गया है। सरकार भी इस फीचर को लेकर काफी संजीदा है, इससे आये दिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी।

रॉयल एनफील्ड का Classic 500 मॉडल हुआ ABS तकनीकी से लैस

अमेरिकी रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 500 में कंपनी ने ड्यूअल चैनल एबीएस तकनीकी का प्रयोग किया है। ड्यूअल चैनल एबीएस की ये विशेषता होती है कि, ये अगले और पिछले दोनों ही पहियों पर बराबर ब्रेक अप्लाई करता है। जिससे रफ्तार के दौरान भी ब्रेक लगाने पर बाइक के फिसलने की संभावना कम हो जाती है। वहीं सिंगल चैनल एबीएस बाइक के केवल फंट व्हील यानी की अगले पहिये में ही काम करता है।

रॉयल एनफील्ड का Classic 500 मॉडल हुआ ABS तकनीकी से लैस

रॉयल एनफील्ड ने अपने क्लॉसिक 500 में 499 सीसी की क्षमता 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन प्रयोग किया है। जो कि, बाइक को 27.2 बीएचपी की शक्ति के साथ 41.3 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 500 और क्लॉसिक 300 दो वैरिएंट में उपलब्ध है।

रॉयल एनफील्ड का Classic 500 मॉडल हुआ ABS तकनीकी से लैस

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने नये लिमिटेड एडिशन पेगासस 500 को पेश किया है। कंपनी इस बाइक के महज चुनिंदा युनिट की ही बिक्री करेगी। इसके अलावा कंपनी ने लंदन में एक और बेहतरीन बाइक लॉकस्टॉक को भी प्रदर्शित किया है, जिसे भारतीय बाजार में पेश किये जाने की पूरी संभावानायें है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield has just started offering ABS as standard on the Classic range of retro-styled motorcycles sold in the United States. Dual-channel ABS is now standard on all US-spec Royal Enfield Classic 500 motorcycles.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X