रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की ऑनलाइन सेल की नई तारीख का खुलासा

By Abhishek Dubey

हाल ही में बुकिंग के दौरान वेबसाइट क्रैश हो जाने के कारण रॉयल एनफील्ड को अपनी क्लासिक पेगासस 500 लिमिटेड एडिशन का ऑनलाइन सेल कैंसल करना पड़ा था। अब कंपनी ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस के ऑनलाइन सेल के लिए नए डेट का खुलासा किया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की ऑनलाइन सेल 25 जुलाई 2018 अर्थात कल शाम 4 बजे से शुरू होगी। बता दें कि ये एक लिमिटेड एडिशन बाइक है और भारत में इसके सिर्फ 250 यूनिट ही बेच जाएंगे, इसलिए जो इस बाइक को खरीदने की चाहत रखते हैं उन्हें कल शाम 4 बजे ही प्रयत्न करना चाहिए।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की ऑनलाइन सेल की नई तारीख का खुलासा

युवाओं की पहली पसंद बन चुकी रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी बेहद ही खास और लिमिटेड एडिशन बाइक के नये मॉडल Pegasus 500 को हाल ही में पेश किया था। बेहद ही शानदार लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की महज 250 यूनिट को ही भारतीय बाजार में बेचा जायेगा। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की कीमत महाराष्ट्र में (ऑन रोड) 2.49 लाख रखी गई है, वहीं दिल्ली में इस बाइक की (ऑन रोड) कीमत 2.40 लाख रुपये तय की गयी है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की ऑनलाइन सेल की नई तारीख का खुलासा

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस बाइक के महज 1000 यूनिट का ही उत्पादन करने का निर्णय लिया है, चूकिं ये एक लिमिटेड एडिशन बाइक है तो इसकी महज 250 यूनिट को ही भारत में बेचा जायेगा।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की ऑनलाइन सेल की नई तारीख का खुलासा

नई रॉयल एनफील्ड पेगासस 500 क्यों है खास

ये बाइक द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली रॉयल एनफील्ड RE/WD 125 से प्रेरित होकर बनायी गयी है। इतना ही नहीं उस दौर में युद्ध के दौरान इस बाइक का इस्तेमाल ब्रिटिश पैराट्रूपर्स किया करते थें और इसे फ्लाइंग फ्ली (Flying Flea) के नाम से जाना जाता था। इतिहास से जुड़े होने के कारण इस बाइक की महत्ता इसे और भी शानदार बनाती है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की ऑनलाइन सेल की नई तारीख का खुलासा

आपको बता दें कि, युद्ध के दौरान ब्रिटीश पैराट्रूपर्स कम्यूनिकेशन और साथी सैनिकों को ढ़ोने के लिए RE/WB 125 बाइक का इस्तेमाल किया करते थें। इन बाइकों को युद्ध में इस्तेमाल किये जाने वाले माल वाहक विमानों द्वारा पैरासूट के जरिये जमीन पर उतारा जाता था और सैनिक इसका इस्तेमाल एक जगह से दूसरी जगहों पर जाने के लिये करते थें। इस बाइक की एक विशेषता ये भी थी कि, ये दुर्गम इलाकों में भी आसानी से ड्राइव की जा सकती थी।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की ऑनलाइन सेल की नई तारीख का खुलासा

आइये आपको बतातें हैं नई रॉयल एन​फील्ड पेगासस 500 की तकनीकी दक्षता और फीचर्स के बारे में

रॉयल एनफील्ड ने नई पेगासस 500 में 499 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 27.2 बीएचपी की शक्ति के साथ 41.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा बाइक की चेचिस, ब्रेक्स, टॉयर इत्यादी पहले के क्लासिक 500 की ही तरह है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की ऑनलाइन सेल की नई तारीख का खुलासा

कंपनी ने इस बाइक के फ्यूल टैंक पर 250वीं एयरबोर्न लाइट कंपनी की याद में एक सीरियल नंबर लगाया है। बताते चलें कि, एयरबोर्न लाइट कंपनी ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अपनी सेवाएं दीं थीं। इसके साथ ही फ्यूल टैंक पर नीले रंग का पेगासस लोगो भी लगाया गया है जोकि पैराशूट रेजिमेंट का ऑफिशल चिह्न है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की ऑनलाइन सेल की नई तारीख का खुलासा

पेगासस की हर बाइक को एक यूनिक नंबर दिया गया है जो कि, बाइक के टैंक पर दर्ज है। ये बाइक दो रंगों में उपलब्ध है एक है सर्विस ब्राउन और दूसरा है आॅलिव डर्ब ग्रीन, जो की आपको एक विशेष मिलिट्री व्हीकल का अहसास कराती है। कंपनी इस बाइक का निर्माण चेन्नई स्थित प्लांट में कर रही है। इस बाइक की लॉचिंग कीमत में बाइक के साथ हेल्मेट, पेनियर्स और टी-शर्ट भी शामिल है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की ऑनलाइन सेल की नई तारीख का खुलासा

इसे भी पढ़ें...

  1. Royal Enfield अब आपकी आंखों के सामने बनायेगी आपकी चहेती 'बुलेट'
  2. जानिए आखिर क्यों पुराने 'बुलेट' मालिक मानते हैं खत्म हो रहा रॉयल एनफील्ड का रूतबा
  3. लॉन्च से पहले स्पॉट हुई मोस्ट अवेटेड रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650
  4. रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X & 500X एक्सेसरीज् लिस्ट: कीमत, डिटेल्स के साथ और भी बहुत कुछ

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Classic 500 Pegasus Online Sale — New Date Announced. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 24, 2018, 12:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X