रॉयल एनफील्ड क्लासिक रेडिच 350 नये फीचर्स के साथ हुआ लांच, कीमत हुई इतनी

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने आज बाजार में अपनी एक बेहतरीन मॉडल को नये फीचर्स के साथ लांच किया है।

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने आज बाजार में अपनी एक बेहतरीन मॉडल को नये फीचर्स के साथ लांच किया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार Royal Enfield Classic Redditch 350 को एबीएस तकनीक के साथ पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस क्लॉसिकल मोटरसाइकिल की कीमत 1.79 लाख रुपये तय की गई है। इस बाइक में कंपनी ने नये ड्यूअल चैनल एबीएस को स्टैंडर्ड के तौर पर शामिल किया है। अब ये बाइक पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित ड्राइव प्रदान करेगी।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक रेडिच 350 नये फीचर्स के साथ हुआ लांच, कीमत हुई इतनी

हालांकि इस नये फीचर्स को शामिल किये जाने के बाद इस बाइक की कीमत उंची हो गई है। यदि सामान्य रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रेडिच की बात करें तो उसकी कीमत महज 1.46 रुपये ही है। ये सभी कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दिये गये हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने 350 सीरीज में डिस्क को शामिल किया था। उस वक्त एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग नहीं किया गया था। लेकिन जैसे जैसे सरकार द्वारा वाहनों में एबीएस तकनीकी के प्रयोग के निर्देश खत्म होने वाली तारीख नजदीक आ रही है कंपनी अपने वाहनों में इस फीचर्स को तेजी से शामिल कर रही है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक रेडिच 350 नये फीचर्स के साथ हुआ लांच, कीमत हुई इतनी

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रेडिच में कंपनी ने केवल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम को ही जोड़ा है इसके अलावा इस बाइक में अन्य किसी प्रकार का तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है। ये बाइक कुल 3 अलग अलग वैरिएंट कलॅर में उपलब्ध है। जिसमें रेडिच रेड, रेडिच ग्रीन और रेडिच ब्लू शामिल है। इन बाइब्रेंट रंगों को ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रयोग किया गया है। आपको बता दें कि, ये मॉडल भारतीय बाजार में खासा मशहूर भी है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक रेडिच 350 नये फीचर्स के साथ हुआ लांच, कीमत हुई इतनी

इस बाइक में कंपनी ने 346 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि बाइक को 19.8 बीएचपी की पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रेडिच में 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक रेडिच 350 नये फीचर्स के साथ हुआ लांच, कीमत हुई इतनी

यदि ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें अगले पहिये में सिंगल 280 एमएम और पिछले पहिये में 240 एमएम का डिस्क लगाया गया है। इन ब्रेक्स को ड्यूअल चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) द्वारा संचालि किया जाता है। इस फीचर को कंपनी ने स्टैंडर्ड के तौर पर शामिल किया है यानि के ये सभी वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक रेडिच 350 नये फीचर्स के साथ हुआ लांच, कीमत हुई इतनी

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रेडिच के अलावा कंपनी ने थंडरबर्ड 350, 350 एक्स और 500 एक्स में भी ड्यूअल चैनल एबीएस सिस्टम का प्रयोग किया है। इसके अलावा हाल ही में पेश की गई इंटरसेप्टर 650 और कांटिनेंटल जीटी 650 को भी एबीएस तकनीकी से लैस किया गया है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रेडिच एबीएस पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कंपनी ने अपनी बाइकों में एबीएस तकनीकी का प्रयोग कर रही है। सरकार ने देश भर में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एक निर्देश जारी किया है कि आगामी अप्रैल 2019 तक सभी वाहन निर्माता जो कि 125 सीसी की क्षमता या फिर उससे ज्यादा सीसी की इंजन क्षमता वाले वाहनों का निर्माण कर रहे हैं वो उन वाहनों में एबीएस तकनीकी का प्रयोग जरूर करेंगे। इस निर्देश के बाद से ही ज्यादातर वाहन निर्माता अपने मॉडल्स में एबीएस तकनीकी को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर प्रयोग कर रहे हैं और उनके अपडेटेड वर्जन को लांच कर रहे हैं। भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रेडिच मुख्य रूप से जावा और जावा 42 को टक्कर देती है।

Source: Subho's Vlogs

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield has launched the Classic 350 Redditch model with dual-channel ABS as standard. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 26, 2018, 15:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X