दमदार: रॉयल एन​फील्ड ने अपनी Classic 350 में जोड़ा ये खास फीचर

देश की प्रमुख दोपहिया वा​हन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने लोकप्रिय मॉडल रॉयल एन​फील्ड Classic 350 में एक और शानदार फीचर को जोड़ दिया है।

बुलेट के शौकीनों के लिए ये एक बेहद ही शानदार खबर है। देश की प्रमुख दोपहिया वा​हन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने लोकप्रिय मॉडल रॉयल एन​फील्ड Classic 350 में एक और शानदार फीचर को जोड़ दिया है। कंपनी ने क्लॉसिक 350 का नया रेडिज एडिशन पेश किया है इस वैरिएंट में कंपनी रियर डिस्क ब्रेक भी दे रही है। रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 रेडिज की कीमत 1.47 लाख रुपये एक्सशोरूम (दिल्ली) तय की गई है।

दमदार: रॉयल एन​फील्ड ने अपनी Classic 350 में जोड़ा ये खास फीचर

आपको बता दें कि, अब तक रॉयल एनफील्ड रियर डिस्क ब्रेक यानी की पिछले पहिये में डिस्क ब्रेक केवल अपने गनमेटल ग्रे मॉडल में ही प्रदान करता था। हालांकि अभी भी कंपनी अपने किसी भी मॉडल में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS नहीं दे रही है। गौरतलब हो कि, सरकार ने एक मेंडेट जारी किया था कि, 125 सीसी की क्षमता से उपर की सभी बाइकों में ABS प्रणाली का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। इसके लिए सरकार ने वाहन निर्माताओं को अप्रैल 2019 तक का समय दिया है।

दमदार: रॉयल एन​फील्ड ने अपनी Classic 350 में जोड़ा ये खास फीचर

अप्रैल 2019 से 125 सीसी की क्षमता से उपर जो भी बाइकें बाजार में आयेंगी उन सभी में ABS प्रणाली का प्रयोग किया जायेगा। ऐसा माना जा रहा है कि, निकट भविष्य में रॉयल एनफील्ड अपने बाइकों में ABS तकनीकी का प्रयोग करेगा। खैर कंपनी ने अपनी इस नई बाइक क्लॉसिक 350 रेडिच में रियर डिस्क ब्रेक के अलावा स्विंगआर्म में भी परिवर्तन किया है।

दमदार: रॉयल एन​फील्ड ने अपनी Classic 350 में जोड़ा ये खास फीचर

रियर डिस्क के लिए कंपनी ने इस बाइक में 240एमएम का डिस्क प्रयोग किया है। वहीं बाइक के अगले में पहिये में कंपनी ने 280 एमएम का डिस्क प्रयोग किया है। इस नये रियर डिस्क ब्रेक के लगने के बाद रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 रेडिच की कीमत में 8,000 रुपये का इजाफा हुआ है।

दमदार: रॉयल एन​फील्ड ने अपनी Classic 350 में जोड़ा ये खास फीचर

आपको बता दें कि, रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइकों में से एक है। कंपनी ने इस बाइक में 346 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, बाइक को 19.8 बीएचपी की पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।

दमदार: रॉयल एन​फील्ड ने अपनी Classic 350 में जोड़ा ये खास फीचर

रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में भले ही एबीएस तकनीकी का प्रयोग न किया हो लेकिन ओवरसीज मार्केट में ये कंपनी एबीएस तकनीकी से लैस बाइकों को लॉन्च कर चुकी है। जो मॉडल यूरोप और अमेरिका में बेचे जा रहे हैं उनमें कंपनी ने पहले से ही एबीएस तकनीकी का प्रयोग किया है। उम्मीद है कि, कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में भी बेची जाने वाली बाइकों में एबीएस तकनीकी का प्रयोग करेगी। पिछले सप्ताह कंपनी ने अपनी लिमिटेड एडिशन बाइक क्लॉसिक 500 पेगासस को पेश किया था। कंपनी ने इस मॉडल के महज 250 यूनिट को ही बिक्री के लिए पेश किया है। इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 2.4 लाख रुपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield is now offering their Classic 350 Redditch Red with a rear disc brake. The Redditch Red Classic 350 with the rear disc now costs Rs 1.47 lakh, ex-showroom (Delhi).
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X