सिंगल चैनल एबीएस से अपग्रेड होगा रायल एनफील्ड बूलेट; इसी हफ्ते हो सकता है लॉन्च

By Abhishek Dubey

देश की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक बुलेट जल्द ही अब सिंगल चैनल एबीएस यानि एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध होगी। जी हां, खबरों के मुताबिक चेन्नै स्थित कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी बेस्ट सेलींग बूलेट सीरिज को सिंगल चैनल एबीएस के साथ अपग्रेड करने वाली है।

सिंगल चैनल एबीएस से अपग्रेड होगी रायल एनफील्ड बूलेट; इसी हफ्ते हो सकता है लॉन्च

दरअसल रॉयल एनफील्ड का यह निर्णय भारत सरकार के नए नियमों के अनुसार है, जिसमें 125 सीसी के ऊपर की किसी भी टू-व्हीलर में एबीएस देना अनिवार्य हो गया है। इस निर्णय के बाद ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड पहली ऐसी भारतीय कंपनी होगी जो सबसे पहले अपनी बाइक्स को एबीएस फीचर से लैस करने जा रही है।

सिंगल चैनल एबीएस से अपग्रेड होगी रायल एनफील्ड बूलेट; इसी हफ्ते हो सकता है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड अपनी बूलेट सीरिज में बुलेट 500, बुलेट 350, बुलेट ईएस मोटरसाइकिल बेचती है।

सिंगल चैनल एबीएस से अपग्रेड होगी रायल एनफील्ड बूलेट; इसी हफ्ते हो सकता है लॉन्च

बात करें सिंगल चैनल एबीएस की तो यह डुअल चैनल एबीएस के जितना बढ़ियां तो नहीं है, पर एबीएस ना होने से तो बेहतर है। बूलेट के भारी वजन को देखते हुए लोगों की लंबे समय से मांग थी की इसमें एबीएस दिया जाए। अब एबीएस आ जाने से निश्चित ही रॉयल एनफील्ड बूलेट की ब्रेकिंग परफॉर्मेंस में काफी बढ़ोतरी देखनें को मिलेगी।

सिंगल चैनल एबीएस से अपग्रेड होगी रायल एनफील्ड बूलेट; इसी हफ्ते हो सकता है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड बूलेट में डुअल एबीएस के बदले सिंगल चैनल एबीएस देकर कंपनी ने एक अच्छा दांव खेला है। एक तरफ तो कंपनी ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत भी आ जाति है और दूसरा डुअल के मुकाबले सिंगल चैनल एबीएस की कीमत भी काफी कम होती है, जिससे बूलेट की कीमतों में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिलेगा।

सिंगल चैनल एबीएस से अपग्रेड होगी रायल एनफील्ड बूलेट; इसी हफ्ते हो सकता है लॉन्च

मैकेनिकली, बुलेट 500 में अब भी 499सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 5,250 आरपीएम पर 27.2 बीएचपी का पावर और 4,000 आरपीएम पर 41.3 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

सिंगल चैनल एबीएस से अपग्रेड होगी रायल एनफील्ड बूलेट; इसी हफ्ते हो सकता है लॉन्च

बुलेट 350 और बुलेट इलेक्ट्रा में 346 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक इंजन दिया जाएगा जो कि 5250 आरपीएम पर 19.8 बीएचपी का पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा।

सिंगल चैनल एबीएस से अपग्रेड होगी रायल एनफील्ड बूलेट; इसी हफ्ते हो सकता है लॉन्च

एबीएस में अपग्रेड हो जाने के बाद संभव है कि रॉयल एनफील्ड बूलेट की कीमतों में 10 से 12 हजार की बढ़ोतरी देखने को मिले। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इस अपग्रेडेड वर्जन को अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।

सिंगल चैनल एबीएस से अपग्रेड होगी रायल एनफील्ड बूलेट; इसी हफ्ते हो सकता है लॉन्च

आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड अपनी थंडरबर्ड और हिमालयन सीरिज को भी एबीएस के साथ अपग्रेड करने वाली है। अब भारत में लॉन्च होने वाले हिमालयन में कंपनी डुअल-चैनल एबीएस देगी और इसकी कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 में तो पहले से ही यह सुविधा मौजूद है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #royal enfield
English summary
Royal Enfield Bullet To Get Single-Channel ABS; Launch Date And Expected Price. Read full news in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X