YouTube

रॉयल एनफील्ड इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 ने की अच्छी शुरुआत

14 नवंबर 2018 को रॉयल एनफील्ड ने अपनी इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 को क्रमश: 2.50 लाख रुपए और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 को 2.65 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया था। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम (भारत) की हैं। अब नवंबर महिने के सेल के जो आंकेड़े आए हैं उसके मुताबिक महज दो हफ्तों में ही 650 सीसी की इन दोनों बाइक ने 325 यूनिट की बुकिंग हासिल कर ली थी।

रॉयल एनफील्ड इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 ने की अच्छी शुरुआत

टू-व्हीलर सेगमेंट में इन दोनों मोटरसाइलिक के लॉन्च को सबसे बड़े लॉन्च के तौर पर देखा जा रहा है और भारत में काफी लंबे समय से लोग इसके लिए इंतजार कर रहे हैं। सेल के जो आंकड़े आए हैं वो महज 2 हफ्ते के ही हैं, इसलिए इसकी पॉपुलैरियी का अंदाजा तब लगेगा जब दिसंबर महिने के बिक्री का आंकड़ा सबके सामने आएगा। एक चीज और बता दें कि डीलरशीप के अनुसार कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के मुकाबले इंटरसेप्टर 650 ज्यादा बिक रही है।

रॉयल एनफील्ड इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 ने की अच्छी शुरुआत

रॉयल एनफील्ड इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध हैं। रॉयल एनफील्ड इंटरेस्पटर 650 एक स्क्रैम्बल स्टाइल और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 के कैफे रेसर थीम पर बनी है। दोनों ही बाइक की बुकिंग ओपन है इन्हें देश के किसी भी रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर 5,000 रुपए के एडवांस पर बुक किया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 ने की अच्छी शुरुआत

रॉयल एनफील्ड ने अपनी इन दोनों बाइक्स में नया इंजन लगाया है। जो कि कंपनी ने खास इसके लिए ही डेवलप किया है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में ऑल-न्यू 649-सीसी का एयर/ऑयल-कुल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो कि 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जो कि इसके पिछले पहिये में पावर भेजता है। इसमें स्लीपर क्लच भी दिया गया है जो कि रायल एनफील्ड के किसी बाइक में पहली बार होगा।

रॉयल एनफील्ड इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 ने की अच्छी शुरुआत

दोनों ही मोटरसाइकिल के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में ट्विन कॉइल-कवर शॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। साथ ही 650 की ये दोनों बाइक में 18-इंच के 36-स्पोक वाले अलॉय व्हील लगे हैं।

रॉयल एनफील्ड इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 ने की अच्छी शुरुआत

वहीं ब्रेकिंग के लिए इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 के आगे के टायर में 320 मिलीमीटर का डिस्क और पिछले टायर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। साथ ही ब्रेकिंग को आर मजबूत करने के लिए दोनों बाइक में डुअल-चैनल एबीएस भी लगा है।

रॉयल एनफील्ड इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 ने की अच्छी शुरुआत

रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 कुल 5 कलर में उपलब्ध होगी जिनमें ब्लैक मैजिक, वेंचुरा ब्लू, मिस्टर क्लिन, डॉक्टर मेहेम और आइस क्विन शामिल हैं। वहीं इटरसेप्टर 650 में 7 पेंट स्कीम का विकल्प मिलता है, जिनमें मार्क थ्री, ग्लिटर और डस्ट, ऑरेंज क्रश, रेड, सिल्वर स्पेक्टर और बेकर एक्सप्रेस शामिल हैं।

रॉयल एनफील्ड इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 ने की अच्छी शुरुआत

भारत में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 के प्रतिद्वंदियों कि बात करें तो ये दोनों बाइक्स हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 और ट्रायम्फ बोनेविल स्ट्रीट ट्विन से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield 650 Twins register 325 units in November. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 25, 2018, 18:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X