इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

अभी पिछले महिने ही रॉयल एनफील्ड ने अपनी इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 को क्रमश: 2.50 लाख रुपए और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 को 2.65 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया था।

अभी पिछले महिने ही रॉयल एनफील्ड ने अपनी इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 को क्रमश: 2.50 लाख रुपए और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 को 2.65 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया था। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम (भारत) की हैं। टू-व्हीलर सेगमेंट में इन दोनों मोटरसाइलिक के लॉन्च को सबसे बड़े लॉन्च के तौर पर देखा जा रहा है और भारत में काफी लंबे समय से लोग इसके लिए इंतजार कर रहे हैं।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

रॉयल एनफील्ड इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650, दोनों ऐसी मोटरसाइकिल है जिन्हें लोग कुछ कस्टमाइजेशन या मॉडिफिकेशन के साथ इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। अब ऐसे ही ग्राहकों के लिए कंपनी ने इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 में कई तरह के एक्सेसरीज का विकल्प दिया है जिन्हें जोड़ कर आप अपनी बाइक को और भी शानदार बना सकते हैं।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

हालांकि आपको इनके एक्सेसरीज की लिस्ट बताएं उससे पहले बाइक के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जान लेते हैं। रॉयल एनफील्ड इंटरेस्पटर 650 एक स्क्रैम्बल स्टाइल और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 के कैफे रेसर थीम पर बनी है। दोनों ही बाइक की बुकिंग ओपन है इन्हें देश के किसी भी रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर 5,000 रुपए के एडवांस पर बुक किया जा सकता है।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

रॉयल एनफील्ड इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध हैं। नीचे इसके सभी वेरिएंट की कीमतें दी गई हैं। ध्यान दें की शहर और डीलरशिप के हिसाब से इन कीमतों में कुछ बदलाव भी हो सकता है।

Model Ex Showroom Price
Continenta GT 650 (Black Magic) 2,49,032
Continenta GT 650 (Ventura Blue)

2,69,019
Continenta GT 650 (Mayhem Grey & Black)

2,56,532
Continenta GT 650 (Ice Queen White)

2,56,532
Continenta GT 650 (Mister Clean Chrome)

2,69,019
Interceptor 650 (Orange Crush)

2,34,030
Interceptor 650 (Mark Three Black)

2,34,030
Interceptor 650 (Silver Spectre)

2,34,030
Interceptor 650 (Ravishing Red)

2,41,533
Interceptor 650 (Baker Express White And Red)

2,41,533
Interceptor 650 (Gutter And Dust Chrome)

2,54,017
इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

रॉयल एनफील्ड ने अपनी इन दोनों बाइक्स में नया इंजन लगाया है। जो कि कंपनी ने खास इसके लिए ही डेवलप किया है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में ऑल-न्यू 649-सीसी का एयर/ऑयल-कुल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो कि 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जो कि इसके पिछले पहिये में पावर भेजता है। इसमें स्लीपर क्लच भी दिया गया है जो कि रायल एनफील्ड के किसी बाइक में पहली बार होगा।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

दोनों ही मोटरसाइकिल के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में ट्विन कॉइल-कवर शॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। साथ ही 650 की ये दोनों बाइक में 18-इंच के 36-स्पोक वाले अलॉय व्हील लगे हैं। वहीं ब्रेकिंग के लिए इंटरेस्पटर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 के आगे के टायर में 320 मिलीमीटर का डिस्क और पिछले टायर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। साथ ही ब्रेकिंग को आर मजबूत करने के लिए दोनों बाइक में डुअल-चैनल एबीएस भी लगा है।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 कुल 5 कलर में उपलब्ध होगी जिनमें ब्लैक मैजिक, वेंचुरा ब्लू, मिस्टर क्लिन, डॉक्टर मेहेम और आइस क्विन शामिल हैं। वहीं इटरसेप्टर 650 में 7 पेंट स्कीम का विकल्प मिलता है, जिनमें मार्क थ्री, ग्लिटर और डस्ट, ऑरेंज क्रश, रेड, सिल्वर स्पेक्टर और बेकर एक्सप्रेस शामिल हैं।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

भारत में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 के प्रतिद्वंदियों कि बात करें तो ये दोनों बाइक्स हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 और ट्रायम्फ बोनेविल स्ट्रीट ट्विन से है।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

अब जानते हैं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में मिल रहे एक्सेसरीज ऑप्शन्स के बारे में:

सिंगल सीटर कन्वर्जन

रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 डबल सीट सेटअप के साथ आता है। लेकिन इस एक्सेसरी की सहायता से ग्राहक उसे सिंगल सीटर में भी कन्वर्ट करवा सकते हैं। हालांकि ये विकल्प सिर्फ कॉन्टीनेंटल जीटी 650 के लिए है। इंटरसेप्टर 650 के लिए सिंगल सीटर किट का ऑप्शन नहीं मिलता है।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

टुअरिंग सीट

ये किट भी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 के लिए ही है। टुअरिंग सीट, सामान्य सीट के मुकाबले ज्यादा शानदार नजर आती है। इसमें डायमंड शेप में स्टीचिंग किये गए लेदर कवर लगे हैं।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

बार-एन्ड मिरर

इस एक्सेसरी का विकल्प सिर्फ इंटरेसेप्टर 650 के लिए ही है। ये 90 के दशक वाले डिजाइन के मिरर हैं जो कि हैंडलबार के एकदम अंत में लगे होते हैं और बढ़ियां रिफ्लेक्शन व्यू और स्टेबिलिटी प्रदान करते हैं।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

टुअरिंग मिरर

टुअरिंग मिरर की खासियस होती है कि वे लंबाई में छोटे होते हैं और तेज रफ्तार पर भी वाइब्रेट नहीं होते हैं। ऐसे मिरर उन बाइक्स में लगाए जाते हैं और वो लोग लगवाते हैं जो बाइक से लंबी दुरी की यात्रा करते हैं। टुअरिंग मिरर का विकल्प सिर्फ इंटरसेप्टर 650 में ही मिलता है।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

विंडस्क्रीन

रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 दोनों ही बाइक में विंडस्क्रीन मिलता है। क्योंकि दोनों ही बाइक लंबी दुरी की यात्रा के लिए बने हैं और इन्हें हाइवे और पहाड़ी रास्तों पर भगाया जाता है जहां हवा काफी तेज होती है। तो विंडस्क्रीन लगा लेने से सामने से आनेवाले हवा का प्रेशर कुछ कम हो जाता है और राइडर का बैलेंस बना रहता है। ये ठीक हेडलैंप के ऊपर लगता है।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

टुअरिंग हैंडलबार

टुअरिंग हैंडलबार का ऑप्शन सिर्फ इंटरसेप्टर 650 में ही मिलता है। टुअरिंग हैंडलबार स्टाइलिश भी लगते हैं जो कि काफी ऊंचे होते हैं और राइडर को काफी रिलैक्स्ड पोज़िशन मिलता है।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

फ्रंट रिज़र्वायर कैप

रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 दोनों में ही फ्रंट रिज़र्वायर कैप का विकल्प मिलता है। फ्रंट रिज़र्वायर कैप, फ्रंट सिलिंडर कैप की जगह पर लगाए जाते हैं जो कि बाइक को एक विंटेज लुक देते हैं।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

इंजन गार्ड

किसी भी बाइक में इंजन गार्ड लगाना काफी सेफ होता है। इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 तो लॉन्ग ट्रैवेल के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। साथ ही इन्हें कठिन रास्तों पर भी दौड़ाया जाता है। ऐसे में इंजन गार्ड लगा देने से इनका इंजन कुछ हद तक तो सुरक्षित हो ही जाता है।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

फॉर्क गेटर किट

फॉर्क गेटर किट का इस्तेमाल बाइक को एक विंटेज लुक देने के लिए किया जाता है। इसे बाइक में कहीं खाली जगह फिट किया जाता है।

इन एक्सेसरी किट से अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को बनाएं और भी जानदार

इंजन संप गार्ड

इंजन संप गार्ड लग जाने से इंजन और भी सुरक्षित हो जाता है। जिन बाइक में ये किट लगा होता है, उनके इंजन यदि किसी बड़े पत्थर से भी टकरा जाएं तो डैमेज नहीं होते हैं। इसे कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 दोनों में लगवाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield 650 Twins Full accessories list. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X