ओला ने इस कंपनी में किया $100 मिलियन (लगभग 710 करोड़ रुपए) का निवेश

एप-बेस्ड कैब एग्रीग्रेटर फर्म ओला ने स्कूटर शेयरिंग फर्म वोगो में $100 मिलियन (लगभग 710 करोड़ रुपए) के निवेश का एलान किया है। वोगो भारत का सबसे तेजी से बढ़ते स्कूटर शेयरिगं स्टार्टअप कंपनी है, जो इस समय बैंगलोर और हैदराबाद में सर्विस दे रही है। ओला द्वारा मिले इस बड़े निवेश से कंपनी आने वाले समय में अपने व्यापार को बढ़ाएगी और लगभग 100,000 नए स्कूटर जोड़ेगी।

ओला ने इस कंपनी में किया $100 मिलियन (लगभग 710 करोड़ रुपए) का निवेश

वोगो एक ऐसी कंपनी है जो स्कूटर किराए पर देती है। सभी वोगो स्कूटर एक IOT डिवाइस के साथ आते हैं, जिसकी वजस इसके चोरी होने ईय्तादी की संभावनाएं और छेड़छाड़ की गुंजाईश कम हो जाती है। वोगो स्कूटर में कोई चाभी नहीं लगती है, ग्राहक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) मिलता है जो डालने पर स्कूटर चालू होता और यूं कह सकते हैं कि ये ओटीपी एक तरह से चाभी के रूप में काम करते हैं।

ओला ने इस कंपनी में किया $100 मिलियन (लगभग 710 करोड़ रुपए) का निवेश

पिछले पांच महिने में इसने जबरजस्त विकास किया है। कंपनी का दावा है कि उसके स्कूटर अब तक 20 मिलियन अर्थात 2 करोड़ किलोमीटर का सफर तय कर लिया है। अब इस तेजी से बढ़ते वोगो में ओला ने एक बड़ा निवेश किया है जिससे उन्हें अपने विकास की रफ्तार को और तेज करने में मदद मिलेगी।

ओला ने इस कंपनी में किया $100 मिलियन (लगभग 710 करोड़ रुपए) का निवेश

वोगो के इतनी तेजी से आगे बढ़ने का एक प्रमूख कारण उसका किराया भी है। वोगो स्कटूर 1.20 रुपए प्रति मिनट के हिसाब से भाड़े पर दिया जाता है। इसकी बड़ी बात यह है कि इसमें फ्यूल ईत्यादी का पैसा भी शामिल है। वैसे वोगो हमेशा ही स्कूटर में टंकी फुल करके देता है लेकिन यदि फ्यूल खत्म भी हो गया और आप अपने पैसे से भरवाते हैं तो वो रिफंड कर दिया जाता है।

ओला ने इस कंपनी में किया $100 मिलियन (लगभग 710 करोड़ रुपए) का निवेश

इतना ही नहीं सबसे बड़ी बात यह है कि वोगो अब ओला एप पर भी उपलब्ध होगा, जिससे उसे एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा। वोगो अभी तक सिर्फ बैंगलोर और हैदराबाद तक ही सीमित था, लेकिन आनेवाले समय में ओला प्लेटफॉर्म के जरिए ओला के करोड़ों ग्राहकों से भी रूबरू हो सकेगा।

ओला ने इस कंपनी में किया $100 मिलियन (लगभग 710 करोड़ रुपए) का निवेश

ओला सह-संस्थापक और सीईओ भविश अग्रवाल ने कहा, "ओला भारत में एक मजबूत मोबिलिटी इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वोगो में हमारा निवेश एक स्मार्ट बहु-मॉडल नेटवर्क बनाने में मदद करेगा। ये देश में पहली-आखिरी मील कनेक्टिविटी के लिए एक बढ़ियां साधन साबित होगा। वोगो के स्वचालित स्कूटर-शेयरिंग प्लेटफार्म को ओला का समर्थन, हमारे शहरों में यातायात को बदलने में मदद करेगा।"

ओला ने इस कंपनी में किया $100 मिलियन (लगभग 710 करोड़ रुपए) का निवेश

वोगो संस्थापक और सीईओ आनंद अयदुरई ने कहा, "पिछले 5 महीनों में वोगो ने तेजी से विकास देखा है, जो 10x से अधिक पैमाने पर बढ़ रहा है। हम इस यात्रा में ओला के जुड़ने से रोमांचित हैं। ओला की मोबिलिटी की गहरी समझ और उनके निवेश वोगो के लिए बेहद मूल्यवान हैं। जैसे ही हम विकास के हमारे अगले चरण में प्रवेश करते हैं, हम भविष्य की हमारी सहक्रियात्मक दृष्टि को निष्पादित करने के लिए तत्पर हैं: सभी के लिए स्मार्ट और टिकाऊ गतिशीलता। "

ओला ने इस कंपनी में किया $100 मिलियन (लगभग 710 करोड़ रुपए) का निवेश

ओला और वोगो के साथ आने से निश्चित तौर पर लोगों को और उसमें भी विशेष तौर पर शहरों में लोगों को काफी लाभ होने वाला है। बड़े-बड़े शहरों में ओला पहले से ही काफी पॉपुलर है, लेकिन अपनी कैब सर्विस के कारण। अब उसमें स्कूटर भी जुड़ने जा रही है जिससे ग्राहकों को और भी सुविधाएं मिलेंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola Invests $100 Million In Scooter Sharing Firm Vogo To Supply 100,000 Scooters. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 18, 2018, 16:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X