महज 64,988 रुपए में लॉन्च हुई ओकिनावा रिज+ इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओकिनावा रिज+ इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च: भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओकिनावा ने भारत में अपनी रिज+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है। ओकिनावा रिज+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को 64,988 रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत के साथ उतारा गया है।

महज 64,988 रुपए में लॉन्च हुई ओकिनावा रिज+ इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओकिनावा रिज+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात है कि इसमें डिटैजेबल लिथियम-आयन बैटरी लगा है। अर्थात इसे आप बदल भी सकते हैं और बाहर निकालकर भी चार्ज कर सकते हैं। ओकिनावा रिज+ में 800 वॉट, BLDC मोटर लगा है जो कि वाटरप्रूफ है। इसे लिथियम आयन बैटरी से पावर मिलती है।

महज 64,988 रुपए में लॉन्च हुई ओकिनावा रिज+ इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी का दावा है कि ओकिनावा रिज+ को एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ओकिनावा रिज+ लगभग 150 किलोग्राम तक का भार आसानी से उठा सकती है।

महज 64,988 रुपए में लॉन्च हुई ओकिनावा रिज+ इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओकिनावा रिज+ इलेक्ट्रिक स्कूटर दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें ऑरेंज/ग्रे के साथ ब्लू कलर शामिल है। इसकी हैंडलिंग भी काफी सुविधाजनक और शानदार है। एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के नाते लोग इसका बहुत हैवी इस्तेमाल नहीं करते लेकिन ओकिनावा रिज+ इलेक्ट्रिक में इसकी भी कोई चिंता नहीं है।

महज 64,988 रुपए में लॉन्च हुई ओकिनावा रिज+ इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओकिनावा ऑटोटेक के प्रबंध निदेशक जीतेन्द्र शर्मा ने कहा, "रिज और प्रेज द्वारा प्राप्त सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद, रिज + ओकिनावा की निरंतर सर्विस का परिणाम भारतीय यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में ईवी प्रदान करने की इच्छा है। रिज + अलग करने योग्य बैटरी प्रदान करके बड़ी सुविधा प्रदान करता है जो चार्जिंग को आसान बनाता है। "

महज 64,988 रुपए में लॉन्च हुई ओकिनावा रिज+ इलेक्ट्रिक स्कूटर

बात करें ओकिनावा रिज+ के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स की तो इसमें सेंट्रल लॉकिंग, एंटी-थेप्ट अलार्म, बिना चाभी के स्कूटर स्टार्ट के साथ बहुत कुछ मिलता है। ब्रेकिंग के लिए स्कूटर के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। इसके अतिरिक्त रिज+ ई-एबीएस (इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आता है। साथ ही इसमें फाइंड माय स्कूटर का फीचर भी मिलता है। इसकी सहायता से आप स्कूटर की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Okinawa Ridge+ Electric Scooter Launched In India; Priced At Rs 64,988. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X