नॉर्टन मोटरसाइकल ने भारत में अपनी इस धाकड़ बाइक को किया लॉन्च

By Abhishek Dubey

ब्रिटेन की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी नॉर्टन मोटरसाइकल ने भारत में अपनी पहली बाइक कमांडो 961 कैफे रेसर को लॉन्च कर दीया है। कंपनी ने इसकी कीमत 23 लाख रुपए (एक्स शोरूम, पूणे) रखी है। बता दें कि पीछले साल ही नॉर्टन मोटरसाइकल ने भारत में एंट्री ली थी।

नॉर्टन कमांडो 961 कैफे रेसर भारत में लॉन्च - कीमत 23 लाख से शुरू - जानें क्या है इसकी खासियतें

भारत में नॉर्टन मोटरसाइकिल के आधिकारिक डीलरशीप मोटरऑयले के अनुसार कमांडो 961 कैफे रेसर को देश में पूरी तरह कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए लाया जाएगा। हालांकि नॉर्टन अपनी स्थानीय असेंबली महाराष्ट्र में कंपनी के अहमदाबाद प्लांट में शुरू करेगी।

नॉर्टन कमांडो 961 कैफे रेसर भारत में लॉन्च - कीमत 23 लाख से शुरू - जानें क्या है इसकी खासियतें

नॉर्टन कमांडो 961 की बूकिंग शुरू भी कर दी गई है और 2 लाख रुपए के एडवांस पर इसकी बूकिंग ली जा रही है। वैसे डीलरशीप के पास फिलहाल इस बाइक की सिर्फ एक यूनिट उपलब्ध है पर आनेवाले समय में मॉंग के हिसाब से और यूनिट इंपोर्ट किए जाएंगे।

नॉर्टन कमांडो 961 कैफे रेसर भारत में लॉन्च - कीमत 23 लाख से शुरू - जानें क्या है इसकी खासियतें

नॉर्टन मोटरसाइकल ने भारत में अपनी बाइक्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए मोटरऑयले से हाथ मिलाया है और जॉइंट वेंचर के तहत नॉर्टन बाइक को बनाया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इसी साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत से ही लोकल तौर पर इन बाइक्स का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया जाए।

नॉर्टन कमांडो 961 कैफे रेसर भारत में लॉन्च - कीमत 23 लाख से शुरू - जानें क्या है इसकी खासियतें

नई लॉन्च की गई नॉर्टन कमांडो 961 एक क्लासिक और मॉडर्न बाइक है और इसका लुक साठ के दशक से प्रेरित है। मोटरसाइकिल में राउंड हेडलैंप, छोटा विंडस्क्रीन, स्कल्पटेड फ्यूल टैंक और कर्व टेल सेक्शन दिया गया है। इसका टेल लाइट रियर काउल से इंटीग्रेटेड है।

नॉर्टन कमांडो 961 कैफे रेसर भारत में लॉन्च - कीमत 23 लाख से शुरू - जानें क्या है इसकी खासियतें

माना जा रहा है कि इस बाइक की डिलिवरी जून 2018 से शुरू होगी और भारत में इसका मुकाबला डुकाटी मॉन्स्टर 1200 एस, बीएमडब्ल्यू आर 9 टी, एमवी अगस्ता ब्रुटेल 1090 आरआर, ट्रायम्फ थ्रक्सटन आर और ऐसी ही और भी कई बाइक्स के साथ होने वाला है।

नॉर्टन कमांडो 961 कैफे रेसर भारत में लॉन्च - कीमत 23 लाख से शुरू - जानें क्या है इसकी खासियतें

नॉर्टन मोटरसाइकल का लक्ष्य 2021 तक भारत में इसकी 2,000 यूनीट उतारने का है। हालांकि अभी इसकी कीमतें काफी ज्यादा है लेकिन कंपनी का कहना है कि एक बार भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी जाएगी तो इसे एक कंपेटेटीव कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

नॉर्टन कमांडो 961 कैफे रेसर भारत में लॉन्च - कीमत 23 लाख से शुरू - जानें क्या है इसकी खासियतें

कंपनी की मानें तो आनेवाले समय में नॉर्टन मोटरसाइकल 650 सीसी इंजन के साथ एंट्री लेवल मार्केट में उतरने का प्लान भी बना रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #norton motorcycles
English summary
orton Commando 961 Cafe Racer Launched In India; Priced At Rs 23 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X