नए डिजाइन के साॉथ लॉन्च होगी यामाहा FZ मॉडल (V3) — स्पाई तस्वीरें आई सामनें

नई यामाहा FZ V3 मॉडल की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इसकी टेस्टिंग की जा रही है और अनुमान है कि इसे 2019 की पहली छमाही में लॉन्च कर दिया जाएगा।

नई यामाहा FZ V3 मॉडल की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इसकी टेस्टिंग की जा रही है और अनुमान है कि इसे 2019 की पहली छमाही में लॉन्च कर दिया जाएगा। पिछले मॉडल के मुकाबले नई यामाहा FZ V3 मॉडल में कई कॉस्मेटिक अपडेट्स देखनो को मिलेंगे साथ ही इसमें नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे।

नए डिजाइन के साॉथ लॉन्च होगी यामाहा FZ मॉडल (V3) — स्पाई तस्वीरें आई सामनें

मोटरबीम द्वारा जो तस्वीरें शेयर की गई हैं उसमें यामाहा FZ V3 मॉडल पर कैमूफ्लेज स्टीकर लगे हैं। इससे ये समझा जा सकता है कि नई यामाहा FZ V3 मॉडल में निश्चित ही कोई न कोई कॉस्मेटिक अपडेट या डिजाइन अपग्रेडेशन देखनो को मिल सकता है। यदि आप तस्वीरों को ध्यान से देखें तो आपको समझ आएगा कि इसके अधिकतर पार्ट मौजूदा यामाहा FZ 25 (नीचे की तस्वीर में देखें) से मिलते हैं।

नए डिजाइन के साॉथ लॉन्च होगी यामाहा FZ मॉडल (V3) — स्पाई तस्वीरें आई सामनें

नई यामाहा FZ V3 मॉडल के हेडलैंप, टैंक श्राउंड्स और हैंडलबार पोजिशन ईत्यादी यामाहा FZ 25 से ही मिलते हैं। आगे से लेकर पीछे तक इसकी डिजाइन एक जैसी है। हालांकि इसके टायर हगर और मफलर कवर की डिजाइन थोड़ी अलग दिख रही है।

नए डिजाइन के साॉथ लॉन्च होगी यामाहा FZ मॉडल (V3) — स्पाई तस्वीरें आई सामनें

वैसे तस्वीरों से ये साफ नहीं लग रहा है कि नई यामाहा FZ V3 मॉडल में रियर डिस्क ब्रेक लगा है या नहीं। हालांकि इसमें कम से कम सिंगल चैनल-एबीएस तो जरूर लगा होगा। क्योकि अप्रैल 2019 से भारत में नए नियम लागू होंगे, जिसके तहत 125 सीसी से ऊपर की हर बाइक में एबीएस देना अनिवार्य है। यही कारण है कि हर कंपनी अपनी बाइक को एबीएस से अपग्रेड कर रही हैं। यहां आप भारत में मौजूद एबीएस से लैस हर बाइक की पुरी लिस्ट देख सकते हैं

नए डिजाइन के साॉथ लॉन्च होगी यामाहा FZ मॉडल (V3) — स्पाई तस्वीरें आई सामनें

वर्तमान में यामाहा FZ में 149 सीसी इंजन लगा है जो कि 13 बीएचपी की पावर और 12.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। हालांकि ये पावर आउटपुट इसके प्रतिद्वंदीयों जैसे की बजाज पल्सर 150 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी से कम ही है। यही कारण है कि नए यामाहा FZ V3 मॉडल के पावर आउटपुट को थोड़ा बढ़ाया भी जा सकता है।

नए डिजाइन के साॉथ लॉन्च होगी यामाहा FZ मॉडल (V3) — स्पाई तस्वीरें आई सामनें

वैसे कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में नहीं बताया है लेकिन एबीएस लगने के कारण मौजूदा कीमतों से तो ये ज्यादा ही होगी। नई यामाहा FZ V3 मॉडल को 84,000 रुपए, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उतारा जा सकता है।

नए डिजाइन के साॉथ लॉन्च होगी यामाहा FZ मॉडल (V3) — स्पाई तस्वीरें आई सामनें

देखा जाए तो पहले यामाहा FZ सीरीज को एक मिड रेंज परफॉरमेंस बाइक के तौर पर पेश किया गया था। लेकिन अब ये एक कम्यूटर बाइक के लिए ज्यादा जानी जाती है। हम अनुमान करते हैं कि नई यामाहा FZ V3 मॉडल अपने पहले स्पोर्टीनेस वाले अवतार में फिर नजर आ सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Yamaha FZ Model (V3) Incoming — Spy Pics Show Yamaha FZ 25's Design Features. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 22, 2018, 17:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X