नए फीचर्स और कलर के साथ वेस्पा के कई स्कूटर लॉन्च - जानें कीमतें

इटालियन लाइफस्टाइल स्कूटर मेकर वेस्पा इंडिया ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। इसमें कई स्कूटर के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किये गए हैं और कई में नए कलर और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

इटालियन लाइफस्टाइल स्कूटर मेकर वेस्पा इंडिया ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। इसमें कई स्कूटर के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किये गए हैं और कई में नए कलर और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें नई वेस्पा 150 मॉडल लाइन-अप में SXL 150 और VXL 150 शामिल हैं। SXL 150 की कीमत 91,140 रुपए और VXL 150 की 97,276 रुपए रखी गई है। दोनों कीमतें पुणे एक्स शोरूम की हैं।

नए फीचर्स और कलर के साथ वेस्पा के कई स्कूटर लॉन्च - जानें कीमतें

पिआजियो ग्रुप इंडिया ने नई वेस्पा के साथ ही अप्रिलिया एसआर रेंज को भी अपडेट किया है। अप्रिलिया अपडेट में नए कलर, कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स जोड़े गए हैं। हालांकि मैकेनिकली इन स्कूटर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नए फीचर्स और कलर के साथ वेस्पा के कई स्कूटर लॉन्च - जानें कीमतें

बात करें वेस्पा की तो वो इस समय भारतीय मार्केट की सबसे प्रीमियम स्कूटर के रूप में जानी जाती है। भारत में आने के बाद से ये काफी सफल रही है और उसने अपना अलग मार्केट डेवलप किया है। भारत में किसी भी वेस्पा स्कूटर की सबसे खास बात होती है उसका रेट्रो लुक और ये भारतीयों को खुब भा रहा है।

नए फीचर्स और कलर के साथ वेस्पा के कई स्कूटर लॉन्च - जानें कीमतें

नई 2019 वेस्पा की ये सभी स्कूटर कुल तीन नए कलर में उपलब्ध होंगी जिनमें मैट रोसो ड्रैगन, मैट यलो और अजुरो प्रोवेंजा कलर शामिल है। सभी स्कूटर में शानदार फाइव-स्पोक मशिन-कट अलॉय व्हील लगाए गए हैं।

नए फीचर्स और कलर के साथ वेस्पा के कई स्कूटर लॉन्च - जानें कीमतें

वेस्पा 150 के अलावा पिआजियो ग्रुप ने नई वेस्पा नोट्टे 125 को भी लॉन्च किया है जो कि बिल्कुल नए ऑल ब्लैक थीम पर बनी है। ये स्कूटर ग्लोबल मार्केट में बिक रही जीटीएस नोट्टे से प्रेरित है। एक चीज और ध्यान देने वाली है कि इस स्कूटर में बहुत ही कम अर्थात नाम मात्र का क्रोम वर्क किया गया है। वेस्पा नोट्टे 125 की कीमत 68,829 रुपए एक्स-शोरूम (पुणे) रखी गई है।

नए फीचर्स और कलर के साथ वेस्पा के कई स्कूटर लॉन्च - जानें कीमतें

नई वेस्पा 150 मॉडल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अभी भी 154.8 सीसी एयर-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 10.4 बीएचपी की पावर और 11.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं अगर वेस्पा नोट्टे की बात करें तो इसमें 125 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 10 बीएचपी की पावर और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

नए फीचर्स और कलर के साथ वेस्पा के कई स्कूटर लॉन्च - जानें कीमतें

नए वेस्पा 150 के फीचर्स की बात करें तो ये सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आते हैं। इसमें स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, व्हीकल ट्रैकिंग और डिस्ट्रेस बटन दिये गए हैं।

नए फीचर्स और कलर के साथ वेस्पा के कई स्कूटर लॉन्च - जानें कीमतें

स्कूट के फ्रंट में 110/70 R11 और रियर में 120/70 R11 के ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए अगले पहिये में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 140 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगाया गया है।

नए फीचर्स और कलर के साथ वेस्पा के कई स्कूटर लॉन्च - जानें कीमतें

भारत में नए वेस्पा 150 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से अप्रिलिया SR 150, टीवीएस एन्टॉर्क 125 और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Vespa Range Launched With New Features & Colour Choices; Prices Start At Rs 91,140. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 18, 2018, 18:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X