नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 हुई लांच, कीमत बस इतनी

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन​ निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक अपाचे आरटीआर 180 के नये अवतार को पेश किया है।

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन​ निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक अपाचे आरटीआर 180 के नये अवतार को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमत से सजी नई TVS Apache RTR 180 की कीमत भारतीय बाजार में महज 84,578 रुपये तय की गई है। इसके अलावा इसका एक एबीएस वैरिएंट भी लांच किया गया है जिसकी कीमत 95,392 रुपये तय की गई है। ये पिछले मॉडल का अपडेटेड वर्जन है जिसमें कंपनी ने नया डिजाइन, तकनीकी और फीचर्स का प्रयोग किया है।

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 हुई लांच, कीमत बस इतनी

नई 2019 टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 में कंपनी ने कुछ नये अपडेट किये हैं जो कि इसे पिछले मॉडल की तुलना में और भी बेहतर बनाते हैं। इस बाइक में कंपनी ने नये रिफ्रेस्ड ग्रॉफिक्स डिजाइन का प्रयोग किया है, नये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, व्हाईट बैकलिट ​स्पीडोमीटर, डायल आर्ट, फ्रेम स्लाइडर और आकर्षक सीट इस बाइक के लुक और डिजाइन को पूरी तरह बदल देते हैं। देखने में ये बाइक पहले से और भी ज्यादा आकर्षक और स्पोर्टी फील कराती है।

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 हुई लांच, कीमत बस इतनी

कंपनी ने नई 2019 टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 को पांच नये रंगो में पेश किया है जिसमें पर्ल व्हाईट, ग्लॉस ब्लैक, टी ग्रे, मैटे ब्लू और मैटे रेड शामिल है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस बाइक को एक प्रतीक चिन्ह के तौर पर पेश किया है। दरअसल कंपनी ने 30 लाख वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। इसी मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने इस बाइक को लांच किया है। हाल ही में टीवीएस मोटर्स ने नेपाल में एक इवेंट का आयोजन किया था। जिसमें देश के चुनिंदा मीडिया और एक्सपर्ट को आमंत्रित किया गया था। हमारी ड्राइवस्पार्क टीम भी इस इवेंट का हिस्सा बनी थी। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने अपाचे पोर्टफोलियो के बाइकों का रोड़ टेस्ट रैली भी आयोजित किया था।

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 हुई लांच, कीमत बस इतनी

हालांकि कंपनी ने इस नई 2019 टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किये हैं। इसके इंजन आदि में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने वही पिछला 177.4 सीसी की क्षमता का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 16 बीएचपी की दमदार पॉवर और 15.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करते हैं। इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 114 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 हुई लांच, कीमत बस इतनी

यदि सस्पेंशन की बात करे तो नई 2019 टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 के फ्रंट में कंपनी ने टेलोस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से गैस चार्ज ड्यूअल शॉकर का प्रयोग किया है। बाइक के ​दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस बाइक का एबीएस वैरिंएट भी लांच किया गया है जिसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। इसकी कीमत के बारे में हमने उपर आपको जानकारी दी है।

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 हुई लांच, कीमत बस इतनी

नई 2019 टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

भारतीय बाजार में स्पोर्ट बाइकों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन कई वाहन निर्माता इस सेग्मेंट में अपनी बाइकों को लांच कर रहे हैं। जहां तक बात टीवीएस मोटर्स की है तो कम्यूटर सेग्मेंट के अलावा स्पोर्ट बाइक रेंज में टीवीएस अपाचे एक जाना माना नाम है। कंपनी ने अब तक अपने अपाचे पोर्टफोलियो को काफी मजबूत कर लिया है और देश के युवाओं के बीच इस बाइक ने अपनी खास पहचान बनाई है। दरअसल, नई 2019 टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 कंपनी ने 160 और 200 सीसी के रेंज के बीच में है और इस सेग्मेंट में भी कंपनी खासा बेहतर प्रदर्शन कर रही है। यदि आप भी एक शानदार स्पोर्ट बाइक का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो नई 2019 टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 आपके लिए एक बेहतर चुनाव हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Motor Company has launched the 2019 model of the Apache RTR 180 in India. The 2019 TVS Apache RTR 180 is available in two variants: non-ABS and ABS. The non-ABS variant is priced at Rs 84,578 while the ABS variant comes with a price tag of Rs 95,392. Both prices are ex-showroom (Delhi).
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X