2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V भारत में लॉन्च; जाने कीमत

By Abhishek Dubey

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 160 4V के इस नए वर्जन की शुरुआती कीमत 81,490 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V को नई डिजाइन और कई नए फीचर्स के साथ उतारा गया है। 2005 में टीवीएस अपाचे सीरीज की पहली बाइक आई थी और अब भारत में 160सीसी सेगमेंट में 2018 TVS Apache RTR 160 4V सबसे ताकतवर बाइक है।

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V भारत में लॉन्च; जाने कीमत

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V प्राइस

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V तीन वेरिएंट्स में आई है: कार्ब फ्रंट डिस्क ब्रेक वर्जन, कार्ब रियर डिस्क ब्रेक वर्जन और फ्यूल इंजेक्शन (EFi) विद् रियर डिस्क ब्रेक वर्जन। इनकी डिलिवरीज अगले एक सप्ताह में होना शुरू हो जाएंगी। नीचे तीनों वेरिएंट्स की कीमत दी गई है।

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V भारत में लॉन्च; जाने कीमत
Variant Price
Carb/Front Disc Brake Rs 81.490
Carb/Rear Disc Brake Rs 84,490
EFi/Rear Disc Brake Rs 89,990
2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V भारत में लॉन्च; जाने कीमत

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V डिजाइन और फीचर्स

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V को 4 वाल्व प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। 2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V को नई डिजाइन दी गई है, जो कि हाल ही में लॉन्च हुई नई अपाचे आरटीआर 200 4V से काफी मिलती जुलती है।

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V भारत में लॉन्च; जाने कीमत

आरटीआर 200 4V की तरह ही टीवीएस ने इसे एक रेसिंग बाइक की तरह डेवलप किया है। कंपनी ने इसमें नए अग्रेसिव हेडलैंप और आकर्षक फ्यूल टैंक दिए हैं और टेल सेक्शन को बहुत ही स्लीक और शार्प रखा गया है।

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V भारत में लॉन्च; जाने कीमत

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V में पुरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डबल बैरल एग्जॉस्ट मफलर दिए गए हैं।

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V भारत में लॉन्च; जाने कीमत

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोक्स और रियर में रेस-ट्यून्ड शोवा मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके साथ ही इसके अगले टायर में 270 मिलीमीटर के पेटल डिस्क ब्रेक और पिछले टायर में 200 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V भारत में लॉन्च; जाने कीमत

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V में नए डेकल्स दिए गए हैं और इस बार यह कुल तीन रंगो में उपलब्ध होगा: रेसिंग रेड, मैटेलिक ब्लू और नाइट ब्लैक।

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V भारत में लॉन्च; जाने कीमत

इंजन और स्पेसिफिकेशंस

अपाचे आरटीआर 160 4V में 159.7 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका फ्यूल इंजेक्टेड वेरिएंट 16.56 बीएचपी और कार्बुरेटेड वेरिएंट 16.28 बीएचपी की पावर पैदा करते हैं, वहीं ये दोनो वेरिएंट 14.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करते हैं।

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V भारत में लॉन्च; जाने कीमत

नई आरटीआर 160 4V के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V भारत में लॉन्च; जाने कीमत

भारत में अपाचे आरटीआर 160 4V के प्रतिद्वंदियो की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से बजाज पल्सर एनएस 160, होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर और सुजुकी जिक्सर से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 TVS Apache RTR 160 4V Launched In India; Prices Start At Rs 81,490. Read all about new 2018 TVS Apache RTR 160 in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X