TRENDING ON ONEINDIA
-
महागठबंधन में अखिलेश के हिस्से आया 'जिला गाजियाबाद', क्या ढहा पाएंगे BJP का किला?
-
शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
-
Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक
-
स्टडी: बस इस एक शब्द से कपल का रिश्ता बनता है मजबूत
-
Total Dhamaal Review: अजय देवगन आपके 205 रुपए नहीं लौटा पाएंगे- डूब गए फैंस के पैसे!
-
INDvEND: एकता बिष्ट की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम, भारत ने 66 रनों से जीता पहला मैच
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
17 लाख रुपए की कीमत वाली सुपर एडवेंचरस बाइक भारत में लॉन्च - देखें एक नजर
2018 ट्रायम्फ टाइगर 1200 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इस बाइक की कीमत 17 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। बता दें कि ट्रायम्फ ब्रिटेन की एक जानी-मानी मोटरसाइकिल निर्माता है, जो दुनिया में बेहतरीन एडवेंचरस बाइक बनाने के लिए मशहूर है।
इसे भी पढ़ें..
ट्रायम्फ की सवारी करते दिखे बॉलीवुड के बाहुबली
ट्रायम्फ टाइगर 1200, टाइगर सिरिज की मिड स्पेक XCx वेरिएंट है, जिससे कंपनी को बहुत उम्मीदें है। इसे तीन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें जेट ब्लैक, क्रिश्टल वाइट और मैट खाकी कलर शामिल है।
कंपनी का दावा है कि नए ट्रायम्फ टाइगर 1200 में पहले के मुकाबले लगभग 100 नए कॉम्पोनेंट ज्यादा जोड़े गए हैं और पिछले मॉडल से वजन में ये 10 किलोग्राम हल्का भी है।
2018 ट्रायम्फ टाइगर 1200 के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले वाला ही 1,215 सीसी इनलाइन, थ्री-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा जो कि 141 बीएचपी की पावर और 122 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
इस इंजन में कुछ मामूली अपडेट्स किए गए हैं। जैसे इसमें हल्का फ्लायव्हील और नया मैग्निशियम कैम कवर लगाया गया है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
नई 2018 ट्रायम्फ 1200 में बदलावों कि बात करें तो शुरुआत इसके नाम से करते हैं। इस बार इसे नए ब्रैंड नेम से उतारा जा रहा है। जी हां, इसके पीछले मॉडल को टाइगर एक्सप्लोरर के नाम से जाना जाता है और अब इसे टाइगर 1200 नाम से लॉन्च किया गया है।
नाम के अलावा ट्रायम्फ की इस सुपरबाइक में कई बदलाव किये गए हैं। इस बार सभी लाइटें एलीईडी की लगी होंगी। इसमें इल्यूमिनिटेड स्विचगियर, फुल-कलर TFT डिस्प्ले, क्लच विद् शिफ्ट असिस्ट और अपडेटेड क्रूज कंट्रोल भी लगाया गया है।
नए ट्रायम्फ 1200 के अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स की बात करें तो इसमें एडेप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स, नया टोगल स्विच ईत्यादि दिया गया है। इसके साथ ही यह बाइक कई राइडिंग मोड्स के साथ आती है और इसमें हिल होल्ड कंट्रोल भी दिया गया है।
सेफ्टी के तौर पर इस सुपरबाइक में कॉर्नरिंग एबीएस, इंटिग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, सिफ्ट असिस्ट और की-लेस इग्निशन ईत्यादि दिए गए हैं। इसके अलावा इसके XC वेरिएंट में विशेष तौर पर ऑफ-रोड प्रो मोड भी दिया गया है।
ट्रायम्फ टाइगर 1200 में कंपनी ने इस बार कई नए फीचर्स जोड़े हैं । इसके अलावा इस बाइक का वजन भी पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ा हल्का है। इसके इंजन परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें भी कई अपडेट्स किए हैं। तो एडवेंचरचर बाइक लवर्स को ये बाइक बहुत पसंद आनेवाली है।
कीमत की बात करें तो नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 को 17 लाख रुपए में उतारा गया है। वैसे इस बाइक की कीमत थोड़ी ज्यादा है पर इसके फैन्स इसे इस दाम पर भी खरीदने के लिए तैयार रहते हैं।
ट्रायम्फ मोटरसायकल्स ने इसी वर्ष टाइगर सिरिज की अपनी एक और बाइक टाइगर 800 का नया वेरिएंट भी लॉन्च किया था। जिसे भारतीय बाजार में काफी अच्छा रिस्पॉंस मिला।
भारत में ट्रायम्फ टाइगर 1200 के प्रतिद्वंदीयों कि बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से BMW R 1200 GS, Ducati Multistrada 1200 और अपकमिंग Ducati Multistrada 1260 से होगा।