ट्रायम्फ टाइगर 1200 की लॉन्च डेट का एलान - जानें कीमत और खुबियां

By Abhishek Dubey

दुनिया में अपनी एडवेंचरस और सुपर बाइक्स् के लिए जानी जाने वाली कंपनी ट्रायम्फ भारत में अपनी टाइगर 1200 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है। कंपनी ने इसका एलान भी कर दिया है। भारत में Triumph Tiger 1200 को 11 मई 2018 को लॉन्च किया जाएगा।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 की लॉन्च डेट का एलान - जानें कीमत और खुबियां

ट्रायम्फ मोटरसायकल्स ने इसी वर्ष टाइगर सिरिज की अपनी एक और बाइक टाइगर 800 का नया वेरिएंट भी लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके हाइयर वर्जन टाइगर 1200 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस बार अपनी इस पॉपुलर बाइक को बिल्कुल नए अवतार में पेश करने वाली है।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 की लॉन्च डेट का एलान - जानें कीमत और खुबियां

नई 2018 ट्रायम्फ 1200 में बदलावों कि बात करें तो शुरुआत इसके नाम से करते हैं। इस बार इसे नए ब्रैंड नेम से उतारा जा रहा है। जी हां, इसके पीछले मॉडल को टाइगर एक्सप्लोरर के नाम से जाना जाता है और अब इसे टाइगर 1200 नाम से लॉन्च किया जाएगा।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 की लॉन्च डेट का एलान - जानें कीमत और खुबियां

नाम के अलावा ट्रायम्फ की इस सुपरबाइक में कई बदलाव किये गए हैं। इस बार सभी लाइटें एलीईडी की लगी होंगी। इसमें इल्यूमिनिटेड स्विचगियर, फुल-कलर TFT डिस्प्ले, क्लच विद् शिफ्ट असिस्ट और अपडेटेड क्रूज कंट्रोल भी लगाया गया है।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 की लॉन्च डेट का एलान - जानें कीमत और खुबियां

कंपनी का दावा है कि नए ट्रायम्फ टाइगर 1200 में पहले के मुकाबले लगभग 100 नए कॉम्पोनेंट जोड़े गए हैं और पिछले मॉडल से वजन में ये 10 किलोग्राम हल्का भी है।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 की लॉन्च डेट का एलान - जानें कीमत और खुबियां

2018 ट्रायम्फ टाइगर 1200 के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले वाला ही 1,215 सीसी इनलाइन, थ्री-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा जो कि 141 बीएचपी की पावर और 122 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 की लॉन्च डेट का एलान - जानें कीमत और खुबियां

इस इंजन में कुछ मामूली अपडेट्स किए गए हैं। जैसे इसमें हल्का फ्लायव्हील और नया मैग्निशियम कैम कवर लगाया गया है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 की लॉन्च डेट का एलान - जानें कीमत और खुबियां

नए ट्रायम्फ 1200 के अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स की बात करें तो इसमें एडेप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स, नया टोगल स्विच ईत्यादि दिया गया है। इसके साथ ही यह बाइक कई राइडिंग मोड्स के साथ आती है और इसमें हिल होल्ड कंट्रोल भी दिया गया है।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 की लॉन्च डेट का एलान - जानें कीमत और खुबियां

सेफ्टी के तौर पर इस सुपरबाइक में कॉर्नरिंग एबीएस, इंटिग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, सिफ्ट असिस्ट और की-लेस इग्निशन ईत्यादि दिए गए हैं। इसके अलावा इसके XC वेरिएंट में विशेष तौर पर ऑफ-रोड प्रो मोड भी दिया गया है।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 की लॉन्च डेट का एलान - जानें कीमत और खुबियां

ट्रायम्फ टाइगर 1200 में कंपनी ने इस बार कई नए फीचर्स जोड़े हैं । इसके अलावा इस बाइक का वजन भी पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ा हल्का है। इसके इंजन परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें भी कई अपडेट्स किए हैं। तो एडवेंचरचर बाइक लवर्स को ये बाइक बहुत पसंद आनेवाली है।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 की लॉन्च डेट का एलान - जानें कीमत और खुबियां

कीमत की बात करें तो अनुमान है कि नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 को 19 लाख रुपए एक्स शोरूम के आस-पास लॉन्च किया जाएगा। वैसे इस बाइक की कीमत थोड़ी ज्यादा है पर इसके फैन्स इसे इस दाम पर भी खरीदने के लिए तैयार रहते हैं।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 की लॉन्च डेट का एलान - जानें कीमत और खुबियां

भारत में ट्रायम्फ टाइगर 1200 के प्रतिद्वंदीयों कि बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से BMW R 1200 GS, Ducati Multistrada 1200 और अपकमिंग Ducati Multistrada 1260 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Triumph Tiger 1200 Launch Date Revealed; Expected Price, Specs And Features. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X