भारत में अगले महिने ही लॉन्च होगी 2018 सुजुकी V-स्ट्रॉम 650

By Abhishek Dubey

सुजुकी मोटरसाइकिल भारत में अपनी नई 2018 सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। 2018 सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 को सबसे पहले इसी वर्ष हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। अब खबर है कि इसे अगले महिने ही अर्थात अगस्त 2018 में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

भारत में अगले महिने ही लॉन्च होगी 2018 सुजुकी V-स्ट्रॉम 650

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 को भारत में कंप्लिटली नॉक्ड डाउन (CKD) के रूप में बेचा जाएगा। अर्थात बाइक पार्ट्स को बाहर से इंपोर्ट कर इसे भारत में ही असेंबल करके बेचा जाएगा। इससे कंपनी इस बाइक को अग्रेसिव प्राइज पर भी उतार सकती है। इसके साथ ही सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 कंपनी की तीसरी ऐसी बाइक बनने जा रही है जिसे भारत में ही असेंबल करके बेचा जाएगा। अन्य दो मोटरसाइकिल की बात करें तो Hayabusa और GSX-S750 को भी भारत में ही असेंबल करके बेचा जाता है।

भारत में अगले महिने ही लॉन्च होगी 2018 सुजुकी V-स्ट्रॉम 650

ग्लोबली सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 को दो वेरिएंट्स में बेचा जा रहा है, जिसमें स्टैंडर्ड 650 और 650XT शामिल है। हालांकि भारत में इसके सिर्फ एक वेरिएंट अर्थात वी-स्ट्रॉम 650 XT को ही बेचा जाएगा।

भारत में अगले महिने ही लॉन्च होगी 2018 सुजुकी V-स्ट्रॉम 650

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 की डिजाइन इसके बड़े वर्जन वी-स्टॉर्म 1000 से ही इंस्पायर्ड है। सुजुकी ने अपनी इस पॉपुलर सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 में बेहद ही हाई क्विलिटी के टायर लगाए हैं जो की इसकी परफॉरमेंस को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं।

भारत में अगले महिने ही लॉन्च होगी 2018 सुजुकी V-स्ट्रॉम 650

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 में 645 सीसी, 90 डीगरी वी-ट्विन, फोर-स्पोक, लिक्विड-कुल्ड इंजन लगा है जो कि 70 बीएचपी की पावर और 66 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 650 सीसी की बाइक के लिए ये एक बेहद ही शानदार पावर आउटपुट है जो इसे एक दमदार बाइक बनाती है।

भारत में अगले महिने ही लॉन्च होगी 2018 सुजुकी V-स्ट्रॉम 650

सस्पेंशन के लिए सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए बाइक के अगले पहिये में 310 मिलीमीटर का डुअल डिस्क और पिछले पहिये में 260 मिलीमीटर का सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

भारत में अगले महिने ही लॉन्च होगी 2018 सुजुकी V-स्ट्रॉम 650

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 के बॉडी को प्रोटेक्ट करने के लिए कई बॉडी पार्ट भी दिये गए हैं जिससे भी बाइक कुछ सुरक्षित रहती है। इसमें फ्रंट हेडर, इंजन केस और प्लास्टिक हैंडगार्ड जैसे इक्विपमेंट शामिल है।

भारत में अगले महिने ही लॉन्च होगी 2018 सुजुकी V-स्ट्रॉम 650

वैसे कंपनी ने अब तक इसकी कीमतों का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन अनुमान है कि इसे 6.5 लाख रुपए के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। भारत में सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से कावासाकी Versys 650 से होगा।

भारत में अगले महिने ही लॉन्च होगी 2018 सुजुकी V-स्ट्रॉम 650

इसे भी पढ़ें...

  1. सीट पर खड़े होकर रॉयल एनफील्ड को दौड़ाई 84 किलोमीटर - देखें विडियो
  2. कावासाकी निंजा 650
  3. डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश
  4. टेस्ट ड्राइव के बहाने 8 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक ले उड़ा चोर
Source: Carandbike

Most Read Articles

Hindi
English summary
New 2018 Suzuki V-Strom 650 India Launch Confirmed — Details Revealed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X