2018 सुजुकी GSX-S750 भारत में लॉन्च; कीमत 7.45 लाख रुपए से शुरू

By Abhishek Dubey

2018 सुजुकी GSX-S750 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सुजुकी ने अपनी इस बाइक की कीमत दिल्ली में 7.45 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी है। बता दें कि देश के सभी सुजुकी डीलरशीप पर इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है।

2018 सुजुकी GSX-S750 भारत में लॉन्च; कीमत 7.45 लाख रुपए से शुरू

नई सुजुकी GSX-S750 को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। भारत में इसे कंप्लीट्ली नॉक्ड डाउन यूनिट के तौर पर लाया जाएगा। हायाबुसा के बाद सुजुकी की यह दुसरी बाइक है जिसे भारत में लोकली असेंबल किया जाएगा।

2018 सुजुकी GSX-S750 भारत में लॉन्च; कीमत 7.45 लाख रुपए से शुरू

2018 सुजुकी GSX-S750 डुअल कलर ऑप्शन के साथ आएगी। इसे ब्लैक विद् मेटैलिक ट्राइटन ब्लू या कैंडी डेरिंग रेड में खरीदा जा सकता है।

2018 सुजुकी GSX-S750 भारत में लॉन्च; कीमत 7.45 लाख रुपए से शुरू

2018 सुजुकी GSX-S750 डिजाइन और फीचर्स

सभी सुजुकी बाइक की तरह ही यह बाइक भी शानदार दिखती है। इसके फ्रंट एन्ड को काफी शार्प रखा गया है। इसके साथ ही इसमें बेहतरीन हेडलैंप, मस्क्यूलर फ्यूल टैंक ईत्यादि दिए गए हैं।

2018 सुजुकी GSX-S750 भारत में लॉन्च; कीमत 7.45 लाख रुपए से शुरू

सुजुकी GSX-S750 की डिजाइन इसके बड़े वर्जन GSX-S1000 से प्रेरित है। सुजुकी GSX-S750 एक नेकेड मोटरसाइकिल है। इसके ओवरऑल डिजाइनिंग की बात करें तो यह काफी अग्रेसिव और स्पोर्टी लगती है।

2018 सुजुकी GSX-S750 भारत में लॉन्च; कीमत 7.45 लाख रुपए से शुरू

फीचर्स के तौर पर इसमें डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लो आरपीएम असिस्ट, बेहद सरल स्टार्ट सिस्टम और थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।

2018 सुजुकी GSX-S750 भारत में लॉन्च; कीमत 7.45 लाख रुपए से शुरू

2018 सुजुकी GSX-S750 स्पेसिफिकेशन

नई सुजुकी GSX-S750 में 749 सीसी का इन-लाइन फोर-सिलिंडर, लिक्विड-कुल्ड इंजन दिया गया है जो कि 110 बीएचपी का पावर और 81 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

2018 सुजुकी GSX-S750 भारत में लॉन्च; कीमत 7.45 लाख रुपए से शुरू

सस्पेंशन के तौर पर इसके फ्रंट में KYB USB फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक अब्शॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटि के लिए फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डुअल फ्रंट डिस्क और 240 मिलीमीटर का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

2018 सुजुकी GSX-S750 भारत में लॉन्च; कीमत 7.45 लाख रुपए से शुरू

इसके अलावा नई सुजुकी GSX-S750 में डुअल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि मई 2018 से इसकी डिलेवरी शुरू कर दी जाएगी।

2018 सुजुकी GSX-S750 भारत में लॉन्च; कीमत 7.45 लाख रुपए से शुरू

भारत में सुजुकी GSX-S750 के प्रतिद्वंदीयों कि बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से ट्रायम्फ स्ट्रीट Triple RS, यामहा MT-09, कावासाकी Z900 और अपकमिंग डुकाटी Monster 821 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #suzuki
English summary
New 2018 Suzuki GSX-S750 Launched In India; Priced At Rs 7.45 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 25, 2018, 13:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X