कावासाकी निंजा 650 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च - जानें कीमत और खुबियां

By Abhishek Dubey

कावासाकी निंजा 650 का नया 2019 मॉडल लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने अपनी इस 650 सीसी बाइक के नए मॉडल की कीमत 5.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। कावासाकी निंजा के इस 2019 मॉडल को मात्र एक कलर मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक में बेचा जाएगा। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है और इसे देश के किसी भी डीलरशीप पर बुक किया जा सकता है।

कावासाकी निंजा 650 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च - जानें कीमत और खुबियां

इस नए वेरिएंट को मिलाकर कावासाकी निंजा 650 अब कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। एक तो 2019 मॉडल, दुसरा KRT एडिशन जिसकी कीमत 5.69 लाख एक्स शोरूम (दिल्ली) है और तीसरा ब्लू कलर मॉडल जिस MY18 के नाम से बेचा जाता है।

कावासाकी निंजा 650 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च - जानें कीमत और खुबियां

अगर कावासाकी निंजा 650 के 2019 मॉडल की बात करें तो 2018 मॉडल की तुलना में कलर के अलावा इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। मैकेनिकल तौर भी ये बाइक बिलकुल पिछले मॉडल की तरह ही है।

कावासाकी निंजा 650 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च - जानें कीमत और खुबियां

2019 कावासाकी निंजा 650 में 649 सीसी लिक्विड-कुल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है जो कि 67.2 बीएचपी की पावर और 65.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गिरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस गियरबॉक्स को असिस्ट करने के लिए एक स्लीपर क्लच भी दिया गया है।

कावासाकी निंजा 650 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च - जानें कीमत और खुबियां

कावासाकी निंजा 650 एक परफॉरमेंस बाइक है और इसे लॉंग रूट पर भी ले जाया जा सकता है। इसलिए विशेष तौर पर इसमें अपराइट राइडिंग पोजिशन दी गई है। इसकी लो-सीट हाईट और मैनेजेबल पावर डिलेवरी के कारण ये लंबी दुरी की यात्रा में काफी आरामदायक होता है। इसमें ABS, इकोनॉमिकल राइडिंग इंडिकेटर और असिस्ट और स्लीपर क्लच ईत्यादी दिए गए

कावासाकी निंजा 650 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च - जानें कीमत और खुबियां

सस्पेंशन के लिए कावासाकी निंजा 650 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में हॉरीजोंटल बैक-लिंक सस्पेंशन दिाय गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए अगले पहिए में 330 मिलीमीटर का डुअल पेटल डिस्क और पिछले पहिये में 220 मिलीमीटर का सिंगर डिस्क ब्रेक दिया गया है। ABS स्टैंडर्ड के तौर पर लगाया गया है।

कावासाकी निंजा 650 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च - जानें कीमत और खुबियां

कावासाकी निंजा 650 के लॉन्च के मौके पर कावासाकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर Yutaka Yamashita ने कहा कि "650 सीसी की कैटेगरी में अब हमारे पास कुल चार मोटरसाइकिलि है और निंजा 650 उनमें से ही एक है। हम काफी समय से देख रहे थे कि निंजा 650 के नए मॉडल की भारतीय मार्केट में काफी मांग है।"

कावासाकी निंजा 650 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च - जानें कीमत और खुबियां

भारत में 2019 कावासाकी निंजा 650 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से होंडा CBR 650F और Benelli TNT 600GT से होगा।

कावासाकी निंजा 650 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च - जानें कीमत और खुबियां

यह भी पढ़ें...

  1. 2018 Kawasaki Ninja ZX10R लॉन्च: कीमतें 6 लाख तक हुई कम
  2. टेस्ट ड्राइव के बहाने 8 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक ले उड़ा चोर
  3. दुनिया की सबसे लग्जरी और लंबी कार को बुक कीजिए मात्र 10 हजार में
  4. बैंगलोर की सड़कों पर ऑडी RS5 स्पोर्ट्स कूपे दौड़ाते नजर आए विराट कोहली - देखें विडियो

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Kawasaki Ninja 650 Launched In India; Priced At Rs 5.49 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 6, 2018, 18:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X