क्या आप नई जावा 42 मोटरसाइकिल से जुड़ी ये खास बातें जानते हैं?

चेक गणराज्य की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जावा ने भारतीय बाजार में एक बार फिर से अपनी वापसी कर ली है। हाल ही में कंपनी ने देश की सड़क पर अपनी दो बाइकों जावा और जावा 42 को लांच किया।

चेक गणराज्य की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जावा ने भारतीय बाजार में एक बार फिर से अपनी वापसी कर ली है। हाल ही में कंपनी ने देश की सड़क पर अपनी दो बाइकों जावा और जावा 42 को लांच किया। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस मोटरसाइकिल में बहुत सारी तकनीकी और फीचर्स का प्रयोग किया गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1.55 लाख रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) है।

क्या आप नई जावा 42 मोटरसाइकिल से जुड़ी ये खास बातें जानते हैं?

कंपनी ने इस बाइक को खास रेट्रो लुक दिया है जो पुराने जमाने की जावा की बखूबी याद दिलाती है। यदि जावा 42 की बात करें तो ये दूसरे मॉडल जावा से ज्यादा स्पोर्टी लुक देती है। इसमें कंपनी ने विशेषकर क्रोम का औसतन कम इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें बार एंड मिरर लगाये गये हैं। बार एंड मिरर मतलब बाइक के हैंडल पर साइड व्यू मिरर का प्रयोग किया गया है। ये मिरर बाइक को एक खास रेट्रो लुक प्रदान करता है।

आज हम आपको अपने इस लेख में नई जावा 42 से जुड़ी कुछ खास बातें बतायेंगे। मसलन बाइक की टॉप स्पीड, माइलेज, सीट की उंचाई इत्यादि। तो आइये जानते हैं नई जावा के बारे में खास बातें -

क्या आप नई जावा 42 मोटरसाइकिल से जुड़ी ये खास बातें जानते हैं?

नई जावा 42 में कंपनी ने 293 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 27 बीएचपी की दमदार पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयेाग किया गया है। आपको बता दें कि ये वही इंजन है जिसका प्रयोग महिंद्रा मोजो में किया गया है हालांकि इस इंजन के स्ट्रोक को बदला गया है। 20वी सदी में जावा मोटरसाइकिल अपने खास लुक और साउंड के लिए मशहूर रहा है। बतौर एक क्लासिक मोटरसाइकिल इंजन को इस तरह से तैयार किया गया है ताकि ये मिड रेेंज के कर्व और टॉर्क को प्रदर्शित करे। इंजन के ट्यून किये जाने का पूरा असर इसकी राइडिंग क्वालिटी पर भी पूरी तरह से दिखता है।

क्या आप नई जावा 42 मोटरसाइकिल से जुड़ी ये खास बातें जानते हैं?

हालांकि कंपनी ने इस बाइक के परफार्मेंश के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं किया है। लेकिन यदि इसके टॉप स्पीड की बात करे तो ये बाइक 120 किलोमीटर प्रतिघंटा से लेकर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।

क्या आप नई जावा 42 मोटरसाइकिल से जुड़ी ये खास बातें जानते हैं?

माइलेज और फ्यूल टैंक:

कंपनी ने नई जावा 42 में 14 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक प्रयोग किया है। जानकारों का मानना है कि नई जावा मोटरसाइकिल तकरीबन 30 से 35 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इस बाइक का कुल वजन 170 किलोग्राम है जो कि शहरी क्षेत्र में आसानी से ड्राइव करने में खासी मदद करता है, विशेषकर शहरों में मिलने वाले भारी जाम के दौरान आप आसानी से इस बाइक को ड्राइव कर सकते हैं।

क्या आप नई जावा 42 मोटरसाइकिल से जुड़ी ये खास बातें जानते हैं?

सीट की हाईट और कुल वजन:

जावा 42 मोटरसाइकिल में कंपनी ने बेहतरीन सीटिंग अरेंजमेंट किया है। इस बाइक के सीट की उंचाई 765 एम.एम. है। यानि कि ये बाइक एक औसत लंबाई वाले लोगों के लिए भी काफी बेहतर है। इस बाइक का कुल वजन 170 किलोग्राम है जो कि इसे बेहतर राइडर बनाता है। इस इंजन क्षमता में होने के बावजूद कंपनी ने इसके वजन को काफी कम रखा है जिससे इसकी राइडिंग क्वालिटी के साथ ही इसका माइलेज भी काफी बेहतर होता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तुलना में इसका वजन काफी कम है।

क्या आप नई जावा 42 मोटरसाइकिल से जुड़ी ये खास बातें जानते हैं?

टायर और ब्रेक्स:

यदि ब्रेक्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 280 एमएम के फ्रंट डिस्क और 153 एमएम का ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें सिंगल चैनल एबीएस का भी बखूबी प्रयोग किया गया है। बाइक के अगले हिस्से में 90/90 R18 टॉयर और पिछले हिस्से में 120/80 R17 की साइज का टॉयर प्रयेाग किया गया है। जो कि बाइक को सड़क पर बेहतर ग्रीपिंग के साथ ही शानदार राइडिंग प्रदान करता है।

क्या आप नई जावा 42 मोटरसाइकिल से जुड़ी ये खास बातें जानते हैं?

इंजन का साउंड:

किसी भी का साउंड उसके लिए सबसे तेजी से गौर करने वाला ​फीचर होता है। किसी भी बाइक का साउंड समय के साथ उसकी पहचान बनता जाता है। जैसे कि रॉयल एनफील्ड की आवाज ही उसकी पहचान है। नई जावा 42 का साउंड 70 और 80 के दशक में प्रयोग किये गये 2 स्ट्रोक इंजन से काफी अलग है। आप भी वीडियो में इस बाइक के साउंड को क्लीयरली सुन सकते हैं और स्वयं तय कर सकते हैं कि इस बाइक का साउंड कितना दमदार है।

क्या आप नई जावा 42 मोटरसाइकिल से जुड़ी ये खास बातें जानते हैं?

रंग:

नई जावा 42 कुछ विशेष रंगों में उपलब्ध है जिसमें नेबुला ब्लू, कॉमेट रेड, स्ट्रेट ब्लू, ल्युमोस लाइम, हालेस टील और ग्लैक्टिक ग्रीन प्रमुख रूप से शामिल है। कंपनी ने जावा 42 मोटरसाइकिल में सिंगल पॉड इंस्ट्रमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया गया है। इसमें स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल, छोटा डिस्प्ले भी दिया गया है। जिसमें टाइम दर्शाया जाता है।

क्या आप नई जावा 42 मोटरसाइकिल से जुड़ी ये खास बातें जानते हैं?

बुकिंग डिटेल और उपलब्धता:

जैसा कि हमने पूर्व में आपको बताया कि इस बाइक को कंपनी ने भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से लांच कर दिया है। तो अब कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग करना शुरू कर दिया है। आप इस बाइक के लिए आॅनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर दिये गये जानकारी को भरने के बाद आपको बतौर टोकन राशि 5,000 रुपये जमा करने होंगे जिसके बाद आप अपनी नई जावा को तत्काल बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि, फिलहाल कंपनी अपने नेटवर्क विस्तार में लगी हुई है इसलिए अभी इस बाइक को महिंद्रा टू व्हीलर्स के शोरूम और जावा के एक्सक्लूसिव शोरूम में डिस्प्ले किया जायेगा।

इस समय देश भर में कुल 105 डीलरशिप है और हालांकि अभी इनकी शुरूआत नहीं की गई है लेकिन सन 2019 की शुरूआत में ही ये ओपेन हो जायेंगे और बाइकों की डिलिवरी शुरू कर दी जायेगी।

क्या आप नई जावा 42 मोटरसाइकिल से जुड़ी ये खास बातें जानते हैं?

नई जावा 42 मोटरसाइकिल पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

जावा ने इंडियन मार्केट में अपनी वापसी कर के इस बात को साबित कर दिया है कि नये गढ़ में एक पुराने योद्धा ने अपना कदम रख दिया है। इससे अर्से से भारतीय सड़कों के सरताज माने जाने वाले रॉयल एनफील्ड को पहली बार किसी वाहन निर्माता ने सीधी टक्कर दी है। खैर, नई जावा 42 भारतीय बाजार में ग्राहकों को किस हद तक आकर्षित कर सकेगी ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। लेकिन कंपनी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो कंपनी नई लांच हुई बाइक्स के लिए शानदार बुकिंग और इंक्वायरी दर्ज कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Motorcycles launched the new 42 (Forty Two) motorcycle at a price of Rs 1.55 lakh ex-showroom (Delhi). Compared to the ‘Jawa', the Jawa 42 looks sportier and has got minimal usage of chrome. Even the single-pod instrument console has been placed off-set, while the bar-end mirrors add a particular charm to the motorcycle. That said, here are some important things to know about the new Jawa 42!
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X