नई जावा 42 मोटरसाइकिल रिव्यू: जानिए कैसे ये बाइक दे रही है बुलेट को टक्कर

देश भर में अपनी मजबूती और दमदार इंजन के बूते अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले रॉयल एनफील्ड को भारतीय बाजार में पहली बार कोई सीधी टक्कर मिली है।

जावा मोटरसाइकिल एक बार फिर से भारतीय बाजार में उतर चुकी है। इस बार कंपनी ने देश की सड़क पर अपनी दो नई मोटरसाइकिलों जावा और जावा 42 को पेश किया है। चेक गणराज्य की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने लंबे अर्से के बाद भारतीय बाजार में कदम रखा है।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस मोटरसाइकिल में बहुत कुछ खास है। जिसकी वजह से शायद एक बार को रॉयल एनफील्ड बुलेट को भी भूल जायेंगे। हालांकि भारतीय बाजार में ये बाइ​क कितना कमाल दिखा पाती है ये तो वक्त की मुट्ठी में कैद है लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस बाइक ने बुलेट को कड़ी टक्कर देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की लांचिंक के साथ कई बाइक्स की शानदार बुकिंग दर्ज की है।

नई जावा 42 मोटरसाइकिल रिव्यू: जानिए कैसे ये बाइक दे रही है बुलेट को टक्कर

इसके अलावा जावा मोटरसाइकिल ने एक और बाइक पेराक को भी पेश किया है। हालांकि इस बाइक को कंपनी ने केवल प्रदर्शित मात्र किया है अभी इसे बिक्री के लिए लांच नहीं किया गया है। कंपनी निकट भविष्य में इस बाइक को भी भारतीय बाजार में पेश करेगी।

फिलहाल आज हम अपने इस लेख में जावा 42 की बात करेंगे। इस बाइक से जुड़ी हर वो जानकारी आपसे साझा करेंगे जिसके बारे में आपको जानना बेहद ही जरूरी है। इसके अलावा आप इस बाइक की तकनीकी गुणवत्ता और फीचर्स को जानकर इस बात का आसानी से फैसला भी कर सकेंगे कि आखिर इस बाइक के बाजार में आते ही रॉयल एनफील्ड को अपना पहला प्रतिद्वंदी कैसे मिल गया है।

तो आइये जानते हैं नई जावा मोटरसाइकिल 42 के बारे में -

नई जावा 42 मोटरसाइकिल रिव्यू: जानिए कैसे ये बाइक दे रही है बुलेट को टक्कर

आपको बता दें कि, जावा और जावा 42 दोनों ही 50 के दशक की एक आईकॉनिक मॉडल हैं, और कंपनी ने इन दोनों ही बाइकों को अपनी पारंपरिक तरीके से ही पेश किया है। जावा 42 की कीमत भारतीय बाजार में 1.55 लाख रुपये तय की गई है। बहुत जल्द ही हमारी ड्राइवस्पार्क टीम जावा 42 की रोड़ टेस्ट करेगी जिसके बाद आपको उस अनुभव को साझा किया जायेगा। फिलहाल हम आपको इस बाइक के फस्र्ट लुक रिव्यू से रूबरू करा रहे हैं।

डिजाइन और स्टाइल:

किसी भी बाइक के बारे में जब भी बात शुरू होती है तो सबसे पहले बाइक के डिजाइन और उसके स्टाइल की बात की जाती है। यदि जावा 42 के डिजाइन और स्टाइल की बात करें तो कंपनी ने इसे खास पारंपरिक रेट्रो लुक प्रदान किया है। बाइक को क्रोम और क्लासिकल कर्व के साथ सजााया गया है। इसके अलावा इस बाइक में रेट्रो लुक के साथ ही आधुनिक तकनीकी का भी शानदार प्रयोग किया गया है।

नई जावा 42 मोटरसाइकिल रिव्यू: जानिए कैसे ये बाइक दे रही है बुलेट को टक्कर

यदि साइड प्रोफाइल की बात करें तो कंपनी ने इसमें चौड़े सीट का प्रयोग किया है इसके अलावा बाइक में शामिल कुछ कैरेक्टर लाइन इसे और भी बेहतर बनाते हैं। पिछले सस्पेंशन पर भी क्रोम हाइट्स का इस्तेमाल किया गया है, और सबसे खास जावा का अपना पारंपरिक लंबा साइलेंसर जो बरबस ही रेट्रो जावा मोटरसाइकिल की याद दिलाता है। बाइक के पिछले हिससे में नैरो टेल लैम्प और नीचली जगह पर नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया है।

बाइक का पूरा डिजाइन जावा की नई परिभाषा कहता है। हेडलैम्प के नीचे हॉर्न का प्रयोग किया गया है जैसा कि रेट्रो लुक वाली बाइकों में देखने को मिलता हैं। आज कल रेट्रो लुक की वापसी होना एक सामान्य सी बात है। फैशन के इस दौर में पिछला लुक और डिजाइन एक बार फिर से वापस आ रहा है।

नई जावा 42 मोटरसाइकिल रिव्यू: जानिए कैसे ये बाइक दे रही है बुलेट को टक्कर

जावा 42 में ज्यादा से ज्यादा क्रोम का एक्सेंट दिया गया है जो कि पुरानी बाइकों में खास तौर पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि, बाइक में क्रोम का ज्यादा प्रयोग उसकी गुणवत्ता के साथ ही लंबे समय तक बाइक के पेंट को फेड होने से बचाये रखता है। जिससे बाइक पुरानी होने के बाद भी चमकदार बनी रहती है। शायद आपको बुलेट के वो पुराने मॉडल याद होंगे जिसमें कंपनी ज्यादा से ज्यादा क्रोम यानि की स्टीम का प्रयोग करती थी।

नई जावा 42 मोटरसाइकिल रिव्यू: जानिए कैसे ये बाइक दे रही है बुलेट को टक्कर

इंजन, स्पेसिफिकेशन और माइलेज:

नई जावा 42 में कंपनी ने 293 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 27 बीएचपी की दमदार पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयेाग किया गया है।

नई जावा 42 मोटरसाइकिल रिव्यू: जानिए कैसे ये बाइक दे रही है बुलेट को टक्कर

आपको बता दें कि ये वही इंजन है जिसका प्रयोग महिंद्रा मोजो में किया गया है हालांकि इस इंजन के स्ट्रोक को बदला गया है। इंजीनियरों ने इंजन को इस प्रकार से ट्यून किया है कि जावा के पारंपरिक साउंड को निकाला जा सके। 20वी सदी में जावा मोटरसाइकिल अपने खास लुक और साउंड के लिए मशहूर रहा है।

बतौर एक क्लासिक मोटरसाइकिल इंजन को इस तरह से तैयार किया गया है ताकि ये मिड रेेंज के कर्व और टॉर्क को प्रदर्शित करे। इंजन के ट्यून किये जाने का पूरा असर इसकी राइडिंग क्वालिटी पर भी पूरी तरह से दिखता है।

नई जावा 42 मोटरसाइकिल रिव्यू: जानिए कैसे ये बाइक दे रही है बुलेट को टक्कर

कंपनी ने नई जावा 42 में 14 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक प्रयोग किया है। जानकारों का मानना है कि नई जावा मोटरसाइकिल तकरीबन 30 से 35 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इस बाइक का कुल वजन 170 किलोग्राम है जो कि शहरी क्षेत्र में आसानी से ड्राइव करने में खासी मदद करता है, विशेषकर शहरों में मिलने वाले भारी जाम के दौरान आप आसानी से इस बाइक को ड्राइव कर सकते हैं।

नई जावा 42 मोटरसाइकिल रिव्यू: जानिए कैसे ये बाइक दे रही है बुलेट को टक्कर

आंकड़ों के आइने में जावा 42:

Engine 293cc Liquid-Cooled Single-Cylinder
Transmission 6-Speed
Power 27bhp
Torque 28Nm
Mileage 32 - 35km/l
Tank Capacity 14-litres
Brakes 280mm Disc (Front); 153mm Drum (Rear)
Tyre Size 90/90 R18 (Front); 120/80 R17 (Rear)
Seat Height 765mm
Kerb Weight 170kg
नई जावा 42 मोटरसाइकिल रिव्यू: जानिए कैसे ये बाइक दे रही है बुलेट को टक्कर

फीचर्स और रंग:

यदि फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को बहुत ही सिंपल रखा है। नई जावा 42 में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर कुछ खास तकनीकी और फीचर्स को ही शामिल किया गया है। जो कि इसके रेट्रो लुक और फील के हिसाब से काफी हद तक सही है। कंपनी ने इसमें साधारण कैरेक्टर लाइन का प्रयोग किया है।

यदि सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 280 एमएम के फ्रंट डिस्क और 153 एमएम का ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें सिंगल चैनल एबीएस का भी बखूबी प्रयोग किया गया है। बाइक के अगले हिस्से में 90/90 R18 टॉयर और पिछले हिस्से में 120/80 R17 की साइज का टॉयर प्रयेाग किया गया है। जो कि बाइक को सड़क पर बेहतर ग्रीपिंग के साथ ही शानदार राइडिंग प्रदान करता है।

नई जावा 42 मोटरसाइकिल रिव्यू: जानिए कैसे ये बाइक दे रही है बुलेट को टक्कर

अगर दूसरे फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने सिंगल पॉड इंस्ट्रमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया गया है। इसमें स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल, छोटा डिस्प्ले भी दिया गया है। जिसमें टाइम दर्शाया जाता है। नई जावा 42 कुछ विशेष रंगों में उपलब्ध है जिसमें नेबुला ब्लू, कॉमेट रेड, स्ट्रेट ब्लू, ल्युमोस लाइम, हालेस टील और ग्लैक्टिक ग्रीन प्रमुख रूप से शामिल है।

नई जावा 42 मोटरसाइकिल रिव्यू: जानिए कैसे ये बाइक दे रही है बुलेट को टक्कर

प्रतिद्वंदी:

यदि कम्पटीशन की बात करें तो नई जावा मोटरसाइकिल सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती है। क्योंकि लुक, फील और डिजाइन के मामले में ये बाइक बुलेट से काफी मिलती जुलती है। इसके अलाव इस बाइक की इंजन दक्षता भी बुलेट से काफी हद तक एक समान है। आपको बता दें कि, रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के लांच होने से ठीक एक दिन पहले ही भारतीय बाजार में 650 ट्वींस को पेश किया है। इससे ये साफ हो रहा है कि रॉयल एनफील्ड को जावा को उतनी ही गंभीरता से ले रही है और समय रहते अपने और अपने प्रतिद्वंदी के ​बीच एक वाजीब फासला रखने की कोशिश में लग गई है।

नई जावा 42 मोटरसाइकिल रिव्यू: जानिए कैसे ये बाइक दे रही है बुलेट को टक्कर

जावा मोटरसाइकिल की बुकिंग और डिलिवरी:

यदि आ​प भी जावा मोटरसाइकिल के फैन है और इसकी शानदार राइडिंग का एक्सपेरिएंस लेना चाहते हैं तो आप भी इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक रूप से आपको 5,000 रुपये की धनराशि जमा करनी होगी। इस समय देश भर में कुल 105 डीलरशिप है और हालांकि अभी इनकी शुरूआत नहीं की गई है लेकिन सन 2019 की शुरूआत में ही ये ओपेन हो जायेंगे और बाइकों की डिलिवरी शुरू कर दी जायेगी।

नई जावा 42 मोटरसाइकिल रिव्यू: जानिए कैसे ये बाइक दे रही है बुलेट को टक्कर

निष्कर्ष:

जावा मोटरसाइकिल ने एक बार फिर से भारतीय बाजार में अपने कदम रख कर इस बात को साबित कर दिया है कि नये गढ़ में एक पुराने योद्धा ने अपना कदम रख दिया है। इससे अर्से से भारतीय सड़कों के सरताज माने जाने वाले रॉयल एनफील्ड को पहली बार किसी वाहन निर्माता ने सीधी टक्कर दी है। खैर, नई जावा 42 भारतीय बाजार में ग्राहकों को किस हद तक आकर्षित कर सकेगी ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। लेकिन कंपनी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो कंपनी नई लांच हुई बाइक्स के लिए शानदार बुकिंग और इंक्वायरी दर्ज कर रही है। कंपनी का मानना है कि नई जावा 42 युवाओं को आकर्षित करने में सफल हो पायेगी। फिलहाल कंपनी अपने नेटवर्क विस्तार पर गौर कर रही है। जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिलों को 2019 तक ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दिया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Motorcycles has re-entered the Indian market, with the launch of two new motorcycles; Jawa and Jawa 42 (Forty Two). The Czech motorcycle brand also unveiled a bobber-style motorcycle, called the Perak. Before starting, you might be interested in checking out our First Look Review of the 'Jawa'; the only motorcycle on the market which has been named after the brand itself!
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X