नहीं बंद होगी होंडा नावी - लॉन्च होगा अपग्रेडेड वर्जन

By Abhishek Dubey

होंडा नावी को बंद नहीं किया जाएगा। कई लोग कयास लगा रहे थे और कई न्यूज भी ऐसे छपे थे कि होंडा नावी को बंद कर दिया गया है। अब CarandBike ने रिपोर्ट किया है कि होंडा नावी को बंद नहीं किया जाएगा। हालांकि इसका प्रोडक्शन स्लो कर दिया गया है क्योंकि कंपनी इस मिनी स्कूटर का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करने वाली है।

नहीं बंद होगी होंडा नावी - लॉन्च होगा अपग्रेडेड वर्जन

रिपोर्ट के मुताबिक होंडा नावी को बंद नहीं किया गया है और डीलरशीप पर अभी भी इसकी बुकिंग की जा सकती है। पर इसका प्रोडक्शन स्लो कर दिया है और जल्द ही इसका अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया जाएगा।

नहीं बंद होगी होंडा नावी - लॉन्च होगा अपग्रेडेड वर्जन

नई होंडा नावी पुराने मॉडल पर ही बेस्ड होगी लेकिन इसमें कई नए और लेटेस्ट फीचर को शामिल किया जाएगा। साथ ही होंडा नावी पहले से ज्यादा पावरफुल होगी। सोर्सेज माने तो होंडा अपनी इस स्कूटर को एकदम आधुनिक बनाना चाहती है और इसे दो नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

नहीं बंद होगी होंडा नावी - लॉन्च होगा अपग्रेडेड वर्जन

बता दें कि होंडा नावी को 2016 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। इस स्कूटर को काफी प्रसिद्धि मिली थी, क्योंकि इसमें स्कूटर और बाइक दोनों के गुण मिलते हैं। इसकी डिजाइन एक मिनी बाइक जैसी है तो इसमें स्कूटर के फीचर्स भी शामिल किए हैं।

नहीं बंद होगी होंडा नावी - लॉन्च होगा अपग्रेडेड वर्जन

हालांकि समय के साथ इसकी लोकप्रियता कम हो गई और मार्च 2018 आते-आते इसका जीरो सेल रिकॉर्ड किया गया है। इस कारण कुछ समय के लिए इसका प्रोडक्शन स्लो कर दिया गया। अब कंपनी इसको रिलॉन्च करने का मन बना रही है।

नहीं बंद होगी होंडा नावी - लॉन्च होगा अपग्रेडेड वर्जन

होंडा नावी को कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें होंडा एक्टिवा वाला 109 सीसी का वही इंजन दिया गया है।

नहीं बंद होगी होंडा नावी - लॉन्च होगा अपग्रेडेड वर्जन

109.19 सीसी का यह इंजन 8 बीएचपी का पावर और 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। निश्चित ही कंपनी अपकमिंग होंडा नावी को इससे बेहतर बनाना चाहेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #honda motorcycle
English summary
New Honda Navi In The Works — To Get More Customisation Options. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 30, 2018, 19:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X